Ola नहीं दे पा रहा Ather की इस शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटी को मुकाबला, कीमत यहाँ जाने

Anmol Kumar Singh
4 Min Read

हम सब के जुबान पर इलेक्ट्रिक स्कूटर से Ola ज्यादा आता है। पर अब Ola को भारी मुक़ाबत Ather की नई स्कूटी Rizta को लॉन्च कर दिया है। जिसके फीचर्स Ola से कई गुना बेहतर है। यह स्कूटी एक बार की चार्ज में 123km का दमदार रेंज देता है और तो और इस स्कूटी में Disc ब्रेक भी है। इसके फीचर में Auto hold और Reverse Mode जैसे स्मार्ट फीचर्स मौजूद है और भी कई फीचर्स इस स्कूटी में हमें मिलता है जो हमें इस आर्टिकल में पता चल जायेगा।

Ather Rizta Specifications

SpecificationsDetails
Range123 km/charge
Motor Power4.3 kW
Motor TypePMSM
Charging Time8.3 hours
Front BrakeDisc
Rear BrakeDrum
Body TypeElectric Scooter
Number of Batteries1
Range (Eco Mode)100 km
StartingPush Button Start
Motor IP RatingIP66

लड़कियों की पहली पसंद KTM 125 Duke 2024 जल्द ही नए धमाकेदार लुक के साथ हो रही लॉन्च

Ather Rizta Motor & Battery

इस स्कूटी में PMSM टाइप का मोटर लगा है जो की 22 Nm का टार्क जेनेरेट करता है। जो की काफी बेहतर मोटर है। इस स्कूटी का Li-ion बैटरी मिलती है। जिसकी कम्पासिटी इसके वैरिएंट के मुताबिक है जो की 2.9 और 3.7 kWh की है। इसके बैटरी में हमें IP67 की वाटरप्रूफ रेटिंग मिली है। और इसके बैटरी की 3 साल की वारंटी मिलता है।

Ather Scooter Price Delhi

Ather Rizta Features

Ather की इस स्कूटी के फीचर इतने सारे है की पूरा जानने के लिए उसको चला के देखना होगा। यह स्कूटी अपने अपने हैवी फीचर्स से ही Ola को पीछे छोड़ती है। इसमें हमें Auto Hold, Display और App Connectivity जैसे कमाल के फीचर्स दिए गए है। इस स्कूटी के सभी फीचर्स इस टेबल में दिया गया है।

FeatureDetails
Braking TypeCombi Brake System
Charging PointYes
Mobile ConnectivityBluetooth, WiFi
ClockDigital
LED Tail LightYes
SpeedometerDigital
OdometerDigital
TripmeterDigital
Instrument ConsoleDigital
Bluetooth ConnectivityBluetooth, WiFi
NavigationYes
Call/SMS AlertsYes
Roadside AssistanceYes
Anti-Theft AlarmYes
USB Charging PortYes
Music ControlYes
OTA (Over-the-Air Updates)Yes
Additional Features of VariantSide stand motor cut-off, RAM – 1 GB, ROM – 8 GB, Ride Mode – Zip
Seat TypeSingle
Passenger FootrestYes
Carry HookYes
Underseat Storage34 L
Charger Output350 W
Features and SafetyBraking Type: Combi Brake System, Charging Point: Yes, Internet Connectivity: Yes, Operating System: Real Time OS, Processor: Cortex Series, Mobile Application: Yes, Charging Station Locator: Yes, Gradeability: 15 Degree
Display7 Inch DeepView Display with IP65 rating

BSA Goldstar को जबरदस्त मुकाबला Honda CGX 150 Roadster बाइक होगी लॉन्च

Ather Rizta On Road Price Delhi

Ather की इस स्कूटी की कीमत भले ही Ola से ज्यादा है। पर इस स्कूटी में उससे काफी बेहतर फीचर्स है। हम यह Ather Scooter Price Delhi को जानते है। इस स्कूटर की 3 वैरिएंट उपलब्ध है जो Rizta Z 2.9 kWh जिसकी कीमत ₹ 1,19,682 है, Rizta Z 2.9 kWh जो एक्स्ट्रा फीचर्स के साथ है जिसकी कीमत ₹ 1,34,931 है और Rizta S 3.7 kWh जिसकी कीमत ₹ 1,55,207 है।

इसे भी पढ़े

आग लगा देंगे Yamaha की बाइक में Royal Enfield Shotgun 650 के इस दमदार फीचर को देखने के बाद

Honda की हालत ख़राब करने Hero Glamour की बेहतर लुक और धमाकेदार फीचर्स के साथ हुए एंट्री

180 Kmph की है टॉप स्पीड है Hero Xtreme 125r शानदार बाइक हाल ही में हुई है लॉन्च

Share this Article
1 Comment
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now