Apache के छक्के छुड़ाने Bajaj Pulsar NS200 की हुई धमाकेदार एंट्री

Anmol Kumar Singh
5 Min Read
Source Google

Bajaj Pulsar NS200 बाइक अभी काफी चर्चे में है। इस बाइक को लोगो द्वारा काफी सर्च किया जा रहा है। क्योकि इस बाइक के कुछ फीचर को Apache से भी अच्छे पाए जा रहे है। यह बाइक का इसी साल दोबारा लॉन्च किया गया है। यह बाइक 40 kmpl की माइलेज देती है और इस बाइक में हमें 432 km का रेंज भी मिलता है। इस बाइक में और भी कई फीचर्स है जो आपके होस उदा देंगे जो की इस आर्टिकल में दिया गया है।

Bajaj Pulsar NS200 Specs

SpecificationDetails
Mileage40.36 kmpl
Displacement199.5 cc
Engine TypeLiquid Cooled, Triple Spark, 4-Valve FI DTS-i
Max Power24.5 PS @ 9750 rpm
Max Torque18.74 Nm @ 8000 rpm
Front BrakeDisc
Rear BrakeDisc
Fuel Capacity12 L
Body TypeSports Bikes

Engine

इस बाइक में 199.5 CC का Triple Spark का इंजन है। इस बाइक में BS6 2.0 का इंजन एमिशन है जो की इस बाइक में 24.5 bhp का अधिकतम पावर और 18.74 nm अधिकतम टार्क को जेनेरेट करता है। इस बाइक में Liquid Cooled का कूलिंग सिस्टम लगा हुआ है जो इसके इंजन को ठंडा रखता है।

bajaj Pulsar ns200 Engine
Source bajaj
Bajaj Pulsar Features
Source Bajaj

Mileage

इस बाइक को हम इसके माइलेज से भी जानते है। यह एक स्पोर्ट्स बाइक है फिर भी इस बाइक में हमें 40.36 kmpl का माइलेज देखने को मिलता है। इस बाइक का फ्यूल टैंक 12L का है और इस बाइक का रिजर्व्ड फ्यूल की कैपेसिटी 2L की है। जिसमे यह बाइक 432 km का रेंज देती है।

Suspension & Brake

इस बाइक में हमें Tubeless टायर मिलता है। इस बाइक का Front और Rear दोनों ब्रेक Disc ब्रेक है। इस बाइक का Front टायर में USD सस्पेंशन है और इसके Rear टायर में Monoshock सस्पेंशन है। इस बाइक में Manual गियर सिस्टम है जो की 6 Speed के साथ आते है। इस बाइक में Dual Channel ABS सिस्टम भी है।

Variant & Color

Bajaj Pulsar NS200 New Model बाइक के 1 ही वैरिएंट है जो की STD मॉडल है। जिसकी कीमत भी फीचर्स के हिसाब से काफी किफायती है। यह बाइक कुल 4 कलर्स में उपलब्ध है जो की Cocktail Wine Red, Glossy Ebony Black, Metallic Pearl White और Pewter Grey जैसे कलर है।

Bajaj Pulsar ns200
Source Bajaj
Bajaj Pulsar ns200 Top Speed
Source Bajaj

Bajaj pulsar NS200 Top Speed

इस बाइक को Apache के 200 cc से किया जा रहा है। आपको बता दे इस बाइक की टॉप स्पीड 125 kmph है जबकि Apache की बाइक की टॉप स्पीड भी 127 kmph ही है। इस में दोनों ही समान है लेकिन इस स्पीड से काफी कम समय में आप अपने मजिल तक पहुंच सकते है।

Bajaj Pulsar NS200 Price 2024

Bajaj Pulsar NS200 बाइक 1 ही वैरिएंट में मौजूद है जो की सारे जबरदस्त फीचर्स के साथ मौजूद है। इस बाइक में कोई डिजिटल स्क्रीन नहीं है पर Odometer और Speedometer डिजिटल है और भी काफी सारे फीचर इस बाइक में मौजूद है। इतने एडवांस फीचर के साथ यह बाइक आपको भी लेनी चाहिए। इस बाइक की कीमत यह निचे दिया गया है। यह कीमत सभी राज्यों के लिए समान है।

ModelEx-Showroom Price
Pulsar NS200 Dual Channel ABS₹ 1,57,981

Bajaj Pulsar NS200 Features

FeatureAvailability
Digital OdometerYes
Digital SpeedometerYes
Digital Fuel GaugeYes
Distance to Empty IndicatorYes
Analogue TachometerYes
Stand AlarmYes
Bluetooth ConnectivityYes
Digital TripmeterYes
Low Fuel IndicatorYes
ClockYes
Service Reminder IndicatorYes
DRLs (Daytime Running Lights)Yes
AHO (Automatic Headlight On)Yes
Shift LightYes
Halogen Bulb HeadlightYes
LED Brake/Tail LightYes
Electric StartYes
Split Grab RailsYes

Also Read

Yezdi Adventure के उड़ने होश Honda CB 350 हुई लांच 42 kmpl की देती है माइलेज

भारत में घमासान मचा रहा New Bajaj Chetak Electric Scooter का ये Special Edition

Royal Enfield अपने धमाकेदार Classic 350 2024 मॉडल को नए अंदाज़ में करेगी लॉन्च

Share this Article
1 Comment
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now