Tata Curvv का जबरदस्त टक्कर Citroen Basalt हुई लांच कीमत भी 7.99L

Anmol Kumar Singh
5 Min Read

Tata Curvv से काफी कम कीमत होने के बावजूद भी Citroen Basalt के काफी फीचर मिलते जुलते है। और इन गाड़ियों को एक दूसरे से तुलना कारण इनके बेहतर सम्मान फीचर्स है। जो Citroen Basalt काफी काम कीमत मे देता है। यह गाडी पूरी Automatic है। और इस गाडी में कुल 470L का बूटस्पेस मिलता है। आपको इस आर्टिकल के माध्यम से Citroen Basalt vs Tata Curvv पता चल जायेगा।

Citroen Basalt Price on Road

Citroen Basalt गाडी को सबसे ज्यादा पसंद इसकी कीमत से की जा रही है। आपको बता दे Citroen की तरफ से यह पाँचवा प्रोडक्ट है जो भारत में उपलब्ध कराया गया है। यह गाडी अभी 2 वैरिएंट में आती है। जिसकी कीमत ₹7.99 Lakh से शुरू हो जाती है। इस गाडी की कीमत वैरिएंट वाइज निचे टेबल में दी गयी है।

ModelEx-Showroom PriceOn-Road Price
Citroen Basalt (Base Model) (Petrol)₹7,99,000₹8,97,090
Citroen Basalt Max Turbo AT (Top Model) (Petrol)₹13,57,000₹15,68,966
Source Cardekho

Citroen Basalt Specs

FeatureDetails
Mileage19.5 kmpl
Fuel TypePetrol
Engine Displacement1199 cc
No. of Cylinders3
Max Power80 bhp @ 5500 rpm
Max Torque190 Nm @ 1750 rpm
Seating Capacity5
Transmission TypeAutomatic
Boot Space470 Litres
Body TypeSedan
Source Cardekho
Citroen Basalt Engine

Engine

Citroen की इस गाडी में हमें 1199 cc का PureTech 110 इंजन मिलता है। इस गाडी में 3 Cylinder है। जो की इस गाडी में 81 bhp का अधिकतम पावर और 190 nm का अधिकतम टार्क को जेनेरेट करता है। इस गाडी में नए ज़माने का BS6 2.0 का एमिशन मिलता है। इस गाडी में 5 लोगो के बैठने के सीट है।

Variant & Color

इस गाडी के कुल 2 वैरिएंट अभी मौजूद है जो की Citroen Basalt Base और Citroen Basalt Max Turbo AT है। यह गाडी के कुल 7 कलर मौजूद है जो की Platinum Grey, Polar White With Perlanera Black, Polar White, Steel Grey, Garnet Red With Perlanera Black, Garnet Red और Cosmo Blue जैसे कलर है।

Mileage

यह गाडी पेट्रोल इंजन में आता है। इस गाडी में काफी अच्छा माइलेज देखने को मिल जाता है जो की 19.5 kmpl का है। आपको बता दे इस गाडी में हमें 45L का फ्यूल टैंक मिलता है।

Citroen Basalt Price on road

Transmission & Brakes

यह गाडी के Manual और Automatic दोनों विकल्प उपलब्ध है। आपको बता दे इस गाडी में 6-Speed Automatic है। इस गाडी का अगला Disc ब्रेक है और इस गाडी का पिछले Drum ब्रेक है। इस गाडी का Rear टायर 205 / 60 R16 का है और इस गाडी का Front टायर 205 / 60 R16 का है।

Top Speed

यह गाडी के कुल Top Speed लगभग 150 – 170 kmph की है। इस गाडी में हमें 10.23 इंच का टच स्क्रीन डिस्प्ले है। इस गाडी में 470L का बूटस्पेस है।

Citroen Basalt SUV Coupe Features
Source Cardekho

Citroen Basalt SUV Coupe Features

Citroen Basalt की इस गाडी में काफी फीचर्स है जो इसको Tata Curvv से तुलना करने पर मजबूर करता है। आइये इस गाडी में सभी फीचर्स को जाने जो की आपको इस टेबल में मिल जायेगा।

FeatureAvailable
Anti-lock Braking System (ABS)
Air Conditioner
Alloy Wheels
Heater
Rear Seat Headrest
Adjustable Headrest
Parking Sensors
Keyless Entry
USB Charger
Tailgate Ajar Warning
Digital Cluster
LED DRLs
LED Headlamps
LED Taillights
Child Safety Locks
Airbags
Speed Alert
Speed Sensing Auto Door Lock
Wireless Phone Charging
Bluetooth Connectivity
Touchscreen
Android Auto
Apple CarPlay
Speakers
Multi-function Steering Wheel
Source Cardekho

Also Read

धमाकेदार Tata Curvv EV Launched, Price Start at ₹17.49L, Specs & Features यहाँ जाने

Renault Kwid 2024: मात्र ₹5 Lakhs में होगा गाडी का सपना पूरा फीचर भी है लाजवाब

सस्ते होने के साथ ज्यादा माइलेज देने वाली Top 5 Electric Car के दीवाने हो जायेंगे आप

Fortuner को टक्कर देंगे Nissan X-Trail के 7 Airbags और 360-डिग्री कैमरा

Share this Article
Leave a comment
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now