Hero Destini 125 : इस स्कूटी में को बहुत पहले ही लॉन्च कर दिया गया था पर अब इस स्कूटी का 2024 मॉडल लॉन्च किया जा रहा है। जिसमे बेहद ही स्मार्ट फीचर्स के साथ साथ दमदार इंजन भी दी जा रही है। इसके फीचर्स में मोबाइल एप्प से इस स्कूटी को कंट्रोल करना का भी फीचर मिलने वाला है। इस स्कूटी को बहुत की कम बजट में हीरो मार्किट में लाएगी। जिससे इस स्कूटी को कोई भी खरीद सकता है। हीरो अपने इस स्कूटी के फीचर्स से जुपिटर को एक धमाकेदार टक्कर दे रही है। आइये इस स्कूटी के स्पेसिफिकेशन्स को जानते है।
Hero Destini 125 का दमदार इंजन
इस स्कूटी में बेहद की दमदार 124cc का इंजन के साथ पेश करेगी जो की एक एयर कूल्ड, 4 स्ट्रोक और सिंगल सिलिंडर इंजन है। इसका यह इंजन 9.12 बीएचपी पर 7000 आरपीएम का अधिकतम पावर और 10 एनएम पर 5500 आरपीएम का अधिकतम टार्क को जेनेरेट करेगी। इस स्कूटी का फ्रंट ब्रेक डिस्क और पिछले ब्रेक ड्रम प्रकार का है।
खतरनाक लुक और प्रीमियम फीचर्स के साथ Hero Zoom 160 देगी दस्तक, स्पेसिफिकेशन जाने
Hero Destini 125 के स्मार्ट फीचर्स
हीरो की इस स्कूटी में स्मार्ट और एडवांस फीचर मिलेंगे। जिसके हमें सीट ओपनिंग स्विच, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, एक्सटर्नल फ्यूल फिलिंग, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, सेल्फ स्टार्ट, CVT तकनिकी, कैरी हुक, LED हेडलाइट्स, DRLs तकनिकी, जैसे फीचर उपलब्ध है। इस स्कूटी को हम मोबाइल एप्प द्वारा भी कंट्रोल कर सकते है।
Hero Destini 125 का माइलेज
इस स्कूटी में हमें बहुत ही लम्बा टिकाऊ 59KM की माइलेज मिलने वाला है। जिससे पेट्रोल का खर्चा काफी हद तक कम हो जायेगा। इस स्कूटी में हमें 5.3 लीटर का फ्यूल टैंक कैपेसिटी मिलता है। इस स्कूटी की टॉप स्पीड भी तूफ़ान की तरह है जो की लगभग 86KM प्रति घंटा का है। इस स्कूटी में हमें तुबेलेस टायर के साथ अलॉय व्हील भी मिलता है।
ड्यूल एबीएस ब्रेक और खतरनाक लुक के साथ Yamaha R15 M फ़िर हुई लॉन्च, 60KM का मिलेगा माइलेज
Hero Destini 125 की कीमत
इस स्कूटी की कीमत इसके पिछले लॉन्च से बेहद ही कम होने वाली है जो की लगभग 90,000 रूपए तक होने वाली है।यह स्कूटी सबके बजट में आने वाली है। इस बाइक EMI पर बेहद की आसान किस्तों पर भी ले सकते है। इस स्कूटी को अक्टूबर तक लॉन्च किया जा सकता है। जिसकी जानकारी अभी तक हीरो द्वारा पब्लिक नहीं की गयी है।
इसे भी पढ़े
- गरीबो के के लिए बेहतरीन मौका Bajaj Pulsar N160 मात्र 10,000 में घर लाये, 60Kmpl माइलेज है शामिल
- नए अपडेट में Bajaj Freedom 125 CNG बाइक में 330KM की रेंज के साथ 85Kmpl माइलेज मिल रहा, जाने कीमत
- मात्र 3,033 रूपए की आसान किस्तों पर खरीदे Honda SP 125 बाइक, 65 Kmpl की दमदार माइलेज है शामिल
- 60KM की शानदार माइलेज और डेंजर लुक वाला Honda Hornet 2.0 हुई लॉन्च, कीमत भी काफी कम
- 150km की बेहतर रेंज के साथ Revolt RV400 Electric Bike हुई लॉन्च, फीचर्स और कीमत जाने