Honda SP 125 : Honda अपने कई शानदार बाइक के लिए पॉपुलर है। हाल ही में हीरो ग्लैमर को दुबारा बेहतर फीचर्स के साथ लॉन्च किया था। जिसको टक्कर देने हौंडा अपनी इस बाइक को लॉन्च की है और अगर हम भारत के टॉप सेल्लिंग बाइक्स की बात करे तो हौंडा की बाइक उनमे सबसे पहले नंबर पर आती है।
अपने इसी अंदाज के साथ हौंडा फिर से अपनी नयी बाइक Honda SP 125 को मात्र 3,033 रूपए की आसान किस्तों में खरीदने का मौका दे रहा है। इस बाइक में हमें बेहद ही शानदार 65 Kmpl का माइलेज देखने को मिलने वाला है जो की 12 लीटर के फ्यूल टैंक कैपेसिटी के साथ आता है। इस बाइक में और भी कई फीचर दिए गए है जिन्हे यहाँ बताया गया है।
Honda SP 125 का दमदार इंजन
इस बाइक में हमें 124cc का इंजन मिलता है जो की 4 स्ट्रोक, सिंगल सिलिंडर प्रकार का इंजन है। इस बाइक का यह इंजन 10.87 बीएचपी पर 7500 आरपीएम का अधिकतम पावर और 10.9 एनएम पर 6000 आरपीएम का अधिकतम टार्क तक जेनेरेट कर सकता है। इसमें हमें 5 स्पीड गियर भी मिलता है।
60KM की शानदार माइलेज और डेंजर लुक वाला Honda Hornet 2.0 हुई लॉन्च, कीमत भी काफी कम
Honda SP 125 का माइलेज और टॉप स्पीड
हौंडा की इस बाइक में हमें 65 Kmpl का लम्बा टिकाऊ माइलेज मिलता है। इस बाइक में हमें 11.2 लीटर का फ्यूल टैंक कैपेसिटी मिलता है जो की 728Km तक की रेंज देगी। इस बाइक की टॉप स्पीड 100Km तक की है जो की काफी कम समय में मंजिल तक पहुंचने में मददगार है। इस बाइक में हमें डिस्क और ड्रम दोनों ब्रेक वाला वैरिएंट मिलता है।
Honda SP 125 का फीचर्स
Honda SP 125 बाइक में हमें कई प्रकार के फीचर मिलते है जो की इस बाइक को बेहद ही आरामदायक बनाता है। इस बाइक में हमें डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल डिस्प्ले, साइलेंट स्टार्ट, फ्यूल इकॉनमी इंडिकेटर, कॉम्बी ब्रैकिंग सिस्टम, फ्यूल गेज और एको इंडिकेटर जैसे कई फीचर्स उपलब्ध है।
लड़कियों के लिए Honda Activa 7G अबतक की बेहतर स्कूटी साबित होगी
Honda SP 125 की कीमत
इतने दमदार फीचर्स मिलने के बावजूद भी Honda SP 125 बाइक की कीमत बेहद ही कम है। इस बाइक के कुल 3 वैरिएंट्स उपलब्ध है। जिनकी कीमत मात्र 86,474 रूपए से शुरू हो जाती है। इस बाइक को आप 3,033 रूपए की आसान किस्तों में भी मिलने बेहद सरल है जो आपको किसी भी शोरूम से मिल जायेगा। यह बाइक कुल 5 कलर विकल्प के साथ आती है।
इसे भी पढ़े
- ख़ूबसूरत लुक और शानदार फीचर्स के साथ Kia Seltos की नई वैरिएंट हुई लॉन्च, 20kmpl की बेहतर माइलेज
- 160 Kmph की टॉप स्पीड मिलेगा New WagonR EV में, काफी कम कीमत में इस दिन होगा लॉन्च
- जल्द हो सकता है Yamaha RX 100 New Model फिर से लॉन्च! पुरानी यादे होंगी ताज़ा, फीचर्स भी है भरपूर
- लड़कियों की पहली पसंद KTM 125 Duke 2024 जल्द ही नए धमाकेदार लुक के साथ हो रही लॉन्च
- Ola Roadster Bike के लॉन्च होते ही मचा तहलका फीचर्स और कीमत ने किया लोगो को हैरान