मात्र 3,033 रूपए की आसान किस्तों पर खरीदे Honda SP 125 बाइक, 65 Kmpl की दमदार माइलेज है शामिल

Anmol Kumar Singh
4 Min Read

Honda SP 125 : Honda अपने कई शानदार बाइक के लिए पॉपुलर है। हाल ही में हीरो ग्लैमर को दुबारा बेहतर फीचर्स के साथ लॉन्च किया था। जिसको टक्कर देने हौंडा अपनी इस बाइक को लॉन्च की है और अगर हम भारत के टॉप सेल्लिंग बाइक्स की बात करे तो हौंडा की बाइक उनमे सबसे पहले नंबर पर आती है।

अपने इसी अंदाज के साथ हौंडा फिर से अपनी नयी बाइक Honda SP 125 को मात्र 3,033 रूपए की आसान किस्तों में खरीदने का मौका दे रहा है। इस बाइक में हमें बेहद ही शानदार 65 Kmpl का माइलेज देखने को मिलने वाला है जो की 12 लीटर के फ्यूल टैंक कैपेसिटी के साथ आता है। इस बाइक में और भी कई फीचर दिए गए है जिन्हे यहाँ बताया गया है।

Honda SP 125 का दमदार इंजन

इस बाइक में हमें 124cc का इंजन मिलता है जो की 4 स्ट्रोक, सिंगल सिलिंडर प्रकार का इंजन है। इस बाइक का यह इंजन 10.87 बीएचपी पर 7500 आरपीएम का अधिकतम पावर और 10.9 एनएम पर 6000 आरपीएम का अधिकतम टार्क तक जेनेरेट कर सकता है। इसमें हमें 5 स्पीड गियर भी मिलता है।

60KM की शानदार माइलेज और डेंजर लुक वाला Honda Hornet 2.0 हुई लॉन्च, कीमत भी काफी कम

Honda SP 125 का माइलेज और टॉप स्पीड

हौंडा की इस बाइक में हमें 65 Kmpl का लम्बा टिकाऊ माइलेज मिलता है। इस बाइक में हमें 11.2 लीटर का फ्यूल टैंक कैपेसिटी मिलता है जो की 728Km तक की रेंज देगी। इस बाइक की टॉप स्पीड 100Km तक की है जो की काफी कम समय में मंजिल तक पहुंचने में मददगार है। इस बाइक में हमें डिस्क और ड्रम दोनों ब्रेक वाला वैरिएंट मिलता है।

Honda SP 125 Price In India

Honda SP 125 का फीचर्स

Honda SP 125 बाइक में हमें कई प्रकार के फीचर मिलते है जो की इस बाइक को बेहद ही आरामदायक बनाता है। इस बाइक में हमें डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल डिस्प्ले, साइलेंट स्टार्ट, फ्यूल इकॉनमी इंडिकेटर, कॉम्बी ब्रैकिंग सिस्टम, फ्यूल गेज और एको इंडिकेटर जैसे कई फीचर्स उपलब्ध है।

लड़कियों के लिए Honda Activa 7G अबतक की बेहतर स्कूटी साबित होगी

Honda SP 125 की कीमत

इतने दमदार फीचर्स मिलने के बावजूद भी Honda SP 125 बाइक की कीमत बेहद ही कम है। इस बाइक के कुल 3 वैरिएंट्स उपलब्ध है। जिनकी कीमत मात्र 86,474 रूपए से शुरू हो जाती है। इस बाइक को आप 3,033 रूपए की आसान किस्तों में भी मिलने बेहद सरल है जो आपको किसी भी शोरूम से मिल जायेगा। यह बाइक कुल 5 कलर विकल्प के साथ आती है।

इसे भी पढ़े

Share this Article
Follow:
मेरा नाम अनमोल कुमार सिंह है। मुझे टेक्नोलॉजी, योजना और औटोमोबाइल पर कंटेंट लिखने का 2 साल का अनुभव है। Newslive18 के माध्यम से मैं सभी प्रकार के कंटेंट आपतक पहुँचता हु।
2 Comments
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now