100W चार्जर और Snapdragon 8s Gen 3 है Honor 200 Pro में कीमत भी है इतनी

Anmol Kumar Singh
4 Min Read

Honor 200 Pro फ़ोन का भारत में बेसब्री से इंतज़ार हो रहा था। हाल ही में यह फ़ोन भारत में लॉन्च हो चुका है। जिसमे भर भर के हाई फीचर्स दिए गए है। इस फ़ोन 100W का फ़ास्ट चार्जिंग मिलता है। जिसके जिसके साथ इस फ़ोन में Snapdragon 8s Gen 3 का प्रोसेसर भी मिलता है। इस प्रकार के कई फीचर और स्पेक्स इस फ़ोन में मौजूद है जो आपको News Live 18 के इस आर्टिकल में देखने को मिल जायेगा।

Honor 200 Pro Price in India

Honor 200 फ़ोन एक सीरीज फ़ोन है। जिसमे 2 फ़ोन मौजूद है जो की 200 और 200 Pro है। जिनमे काफी कम फरक देखने को मिलता है जिनकी कीमत में भी ज्यादा फरक नहीं है। Honor 200 Pro Flipkart पर भी उपलब्ध है। जिसमे काफी अच्छा Discount और Offer भी देखने को मिलता है। Honor 200 Pro की कीमत ₹49,999 की है। जिसमे Flipkart पर AU Credit Card से ₹1,000 का डिस्काउंट मिल रहा है।

Honor 200 Pro Specifications

Honor के इस फ़ोन को इसके बेहतर Specifications से ही पहचाना जा रहा है। इस फ़ोन में काफी अच्छा फीचर्स मौजूद है। इस फ़ोन 5200 mAh की बैटरी मिलती है। जिसके साथ 100W का फ़ास्ट चार्जिंग भी मिलता है। इस फ़ोन के सभी Specifications निचे मौजूद है।

SpecificationsDetails
RAM12 GB
ProcessorQualcomm Snapdragon 8s Gen 3
Rear Camera50 MP + 12 MP + 50 MP
Front Camera50 MP
Battery5200 mAh
Display6.78 inches (17.22 cm)

Display

इस फ़ोन में 6.78 इंच का Super Amoled डिस्प्ले मिलता है जो की एक Quad Curved डिस्प्ले है। इस फ़ोन में 4000 निट्स का Peak Brightness मिलता है। यह फ़ोन 2700 X 1224 px रेसोलुशन और 437 ppi के साथ आता है। यह फ़ोन IP65 की रेटिंग का Dust और Water Resistance के साथ आता है।

Camera

इस फ़ोन का Rear कैमरा 50MP Primary Camera + 12MP Ultra-Wide Camera + 50MP Telephoto Camera का है और इस फ़ोन का Front कैमरा भी 50MP का है जो की ख़ास यूटूबर के लिए लाया गया है। इस फ़ोन में एक LED Flash भी मिलता है।

Processor & RAM

इस फ़ोन का प्रोसेसर इस फ़ोन को एक अलग पहचान देता है इस फ़ोन में Snapdragon 8s Gen 3 का प्रोसेसर है यह फ़ोन एक ही RAM वैरिएंट के साथ ात है जो की 12GB RAM है जबकि इस फ़ोन में 2 वैरिएंट का Storage मौजूद है जो की 256GB और 512GB है।

Battery

इस फ़ोन का Battery 5200mAh का है। सबसे बड़ी बात तो यह है की इस फ़ोन में 100W का फ़ास्ट चार्जर मिलता है और इस फ़ोन में 66W का Wireless Charger का भी विकल्प है। यह फ़ोन 50 % चार्ज मात्र 15 min में हो जाता है।

कन्क्लूजन

अगर आप भी एक ऐसे फ़ोन की तलाश कर रहे है। जिसमे एक अच्छा Battery बैकअप के साथ फ़ास्ट चार्जिंग भी हो। और उस फ़ोन में एक अच्छा प्रोसेसर भी हो तो यह फ़ोन आके लिए ही है। इस आर्टिकल Honor 200 Pro Review in Hindi में दिया गया है। जहाँ आपको इस फ़ोन से जुडी सभी जानकारी मिल जाएगी। जिससे आप इस फ़ोन को लेना है या नहीं इसका फैसला कर पाएंगे।

Also Read

Samsung Galaxy S24 FE Launch Date, Specs & Price In India

आज के First Sale में ख़रीदे Infinix Note 40x 5G फ़ोन

बम्पर डिस्काउंट मिल रहा Vivo Y58 5G फ़ोन में 6000mAh बैटरी और 50MP

Share this Article
3 Comments
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now