Tata Safari और MG Hector की बोलती बंद करने Hyundai Alcazar 2024 की 7 Seater गाडी होगी लॉन्च

Anmol Kumar Singh
3 Min Read

Hyundai Alcazar 2024 एक बहुत ही बढ़िया फीचर्स के साथ लॉन्च होने जा रही है। बताया जा रहा है इस गाडी का मुकाबला सीधा Tata Safari और MG Hector Plus से किया जा रहा है। यह गाडी एक SUV गाडी है। इस गाडी में 1499 cc का 1.5 T-GDi Petrol इंजन है। इस गाडी में Manual गियर सिस्टम है। इस गाडी से जुडी सभी जानकारी इस आर्टिकल में दिया गया है।

Hyundai Alcazar 2024 Launch Date in India

Hyundai Alcazar की गाडी काफी दिनों से मार्किट में नहीं बिक रही थी पर अब Hyundai ने इस गाडी को दुबारा बेहतर फीचर के साथ लॉन्च करने का फैसला किया है हाल ही में Hyundai ने इस गाडी का Launch Date को खुलासा किया है जो की 9 September को लॉन्च होना है।

Hyundai Alcazar 2024 Specifications

SpecificationDetails
Fuel TypePetrol
Engine Displacement1499 cc
No. of Cylinders4
Max Power157.57 bhp
Max Torque253 Nm
Transmission TypeManual
Body TypeSUV
Engine Type1.5 T-GDi Petrol
Turbo ChargerYes

Hero की खटिया खड़ी कर रहा TVS Ronin, 42kmpl की माइलेज और Double Disc ब्रेक भी

Hyundai Alcazar 2024 Engine

Hyundai की इस गाडी का Engine 1.5 T-GDi Petrol इंजन है। इस गाडी में 1499cc का 4 Cylinder इंजन है। इस गाडी का इंजन 157.57bhp का अधिकतम पावर और 253nm का अधिकतम टार्क को जेनेरेट करता है।

Honda की हालत ख़राब करने Hero Glamour की बेहतर लुक और धमाकेदार फीचर्स के साथ हुए एंट्री

Hyundai Alcazar Price On Road

इस गाडी की कीमत इस के वैरिएंट के हिसाब से रखा गया है। इसकी शुरुआती कीमत ₹17 Lakhs है जो की इसके Top Model की कीमत ₹22 Lakh तक की है। आपको बता दे इस गाडी की बुकिंग भी शुरू कर दिया गया है जो की लगभग ₹1 Lakh से करा सकते है।

इसे भी पढ़े

Ola नहीं दे पा रहा Ather की इस शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटी को मुकाबला, कीमत यहाँ जाने

आग लगा देंगे Yamaha की बाइक में Royal Enfield Shotgun 650 के इस दमदार फीचर को देखने के बाद

Double Disc ब्रेक से साथ Hero Xtreme 160r 4V देता है 50 kmpl का माइलेज कीमत भी है कम

Share this Article
3 Comments
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now