आज के First Sale में ख़रीदे Infinix Note 40x 5G फ़ोन कोई नहीं देता कम कीमत में 108MP कैमरा

Anmol Kumar Singh
5 Min Read
Source Infinix

Infinix अपने काम दाम में अच्छे फोनो के लिए काफी प्रसिद्ध है। इस के साथ Infinix Note 40x 5G को 5th अगस्त को लंच किया गया है। जिसमे की ढेर सारे फीचर है और आज इस फ़ोन की First Sale होने वाली है। इस फ़ोन में 108 MP का कैमरा है जो की लोगो को इस फ़ोन की ओर आकर्षित कर रहा है। इस फ़ोन से जुडी सभी जानकारी इस आर्टिकल में मौजूद है।

Infinix Note 40x 5G First Sale

आप सब को तो पता ही होगा Infinix अपने फ़ोन में कितने सारे फीचर और स्पेक्स देता है इसी भरी स्पेक्स के साथ इस फ़ोन की आज First सेल है जो की Flipkart पर होने वाली है जिसमे माना जा रहा है की इस फ़ोन की काफी बिक्री होने वाली है इस फ़ोन के 2 वैरिएंट Flipkart पर Available है।

Infinix Note 40x 5G Price in India

Infinix के इस फ़ोन की कीमत इसके स्पेक्स के मुताबिक काफी ज्यादा है। Infinix Note 40x 5G Price in India Flipkart हमें 8/256 GB की ₹14,999 है और 12/256 GB की ₹15,999 है जो की काफी किफायती है। आपको बता दे इस कीमत में यह फ़ोन Flipkart पर उपलब्ध है।

Infinix Note 40x 5G Specs

FeatureDetails
Display6.78-inch
ProcessorMediaTek Dimensity 6300 (6 nm)
Front Camera8 MP
Rear Camera108 MP + 2 MP + Light sensor
RAM8 GB, 12 GB
Storage256 GB
Battery Capacity5000 mAh
Operating SystemAndroid 14
Infinix note 40x 5g first sale
Source Infinix

Camera

इस फ़ोन का कैमरा ही इस फ़ोन को काफी आकर्षक बनती है। इस फ़ोन में Triple Rear कैमरा है जो की 108MP + 2MP + 2MP का है और इस फ़ोन का Front कैमरा भी हमें 32MP का मिलता है। इस फ़ोन में Dual Video का फीचर भी मौजूद है। इस फ़ोन में Panorama मोड भी है।

Display

इस फ़ोन का डिस्प्ले 6.78 इंच का LCD डिस्प्ले है जो की 1080 x 2460 pixels के रेसोलुशन के साथ आता है। इस फ़ोन में 120hz का रिफ्रेश रेट भी मिलता है। इस फ़ोन की ppi Density हमें 393 ppi का मिलता है। आपको बता दे यह फ़ोन 3 कलर विकल्प में उपलब्ध है जो की Palm Blue, Lime Green और Starlit Black जैसे कलर है।

Performance

इस फ़ोन में MediaTek Dimensity 6300 का प्रोसेसर है जो की 6nm का होने वाला है। आपको बता दे इस फ़ोन में Android 14 का OS है। इस फ़ोन के कुल 2 वैरिएंट है जो की 8/256 GB और 12/256 GB है। इस फ़ोन में इन स्क्रीन फिंगरप्रिंग सेंसर है। यह फ़ोन Flipkart के लाइव सेल के जरिये आज से ही बिक रही है।

infinix note 40x 5g first sale
Source Infinix

Battery

इस फ़ोन में 5000 mAh का Non-Removable बैटरी है। आपको बता दे इस फ़ोन का चार्जर 18W का है जो की 31 min में 50% चार्ज हो जाता है। इस फ़ोन में Reverse चार्जिंग का भी फीचर मौजूद है। इसके साथ इस फ़ोन में अच्छा बैटरी बैकअप भी देखने को

कन्क्लूजन

Infinix Note 40x 5G फ़ोन एक काफी किफायती फ़ोन है यह फ़ोन काम कीमत में ही ढेर सारे फीचर देता है जो की बहुत कम फ़ोन देते है इस फ़ोन को कोई भी खरीद सकता है यह फ़ोन की अभी Flipkart पर लाइव सेल चल रही है टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल से जुडी जानकारी सबसे पहले जानने के लिए Newslive18 को अभी सब्सक्राइब करे।

Also Read

Share this Article
3 Comments
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now