लड़कियों की पहली पसंद KTM 125 Duke 2024 जल्द ही नए धमाकेदार लुक के साथ हो रही लॉन्च

Anmol Kumar Singh
4 Min Read

KTM अपने स्पोर्ट्स बाइक और धंशु लुक के लिए काफी प्रसिद्ध है। यह बाइक भारत के छपरीयो की पहली पसंद है। इसी के साथ KTM 125 Duke 2024 को भारत में नए फीचर्स के साथ लाया जा रहा है। जिसको आप भी लेना पसंद करेंगे। आपको बता दे इस बार यह बाइक Dual Channel ABS के ब्रैकिंग सिस्टम के साथ साथ इस बार यह बाइक 47 kmpl का माइलेज देने वाली है। इसी प्रकार और भी कई नए फीचर्स दिए गए है जो इस आर्टिकल में शामिल है।

KTM 125 Duke 2024 Launch Date in India

भारतीय बाजार में इस बाइक का अभी पुराण मॉडल ही उपलब्ध है। क्योकि इस बाइक का 2024 Model को लॉन्च नहीं किया गया है जो की इसी साल के अक्टूबर में लॉन्च होने की संभावना है। जिसकी सठिक जानकारी अभी KTM द्वारा नहीं दी गयी है। इस बार इस बाइक की Specifications में काफी बदलाव किया गया है जो की इसी आर्टिकल में देखने को मिलेगा।

KTM 125 Duke 2024 Specifications

SpecificationDetails
Displacement124.9 cc
Max Power14.7 bhp
Max Torque11.5 Nm
Transmission6 Speed Manual
Cooling SystemLiquid Cooled
Emission StandardBS6 Phase 2
Fuel TypePetrol
Braking SystemDual Channel ABS
Front Brake TypeDisc
Rear Brake TypeDisc
Wheel TypeAlloy
Tyre TypeTubeless

Honda की हालत ख़राब करने Hero Glamour की बेहतर लुक और धमाकेदार फीचर्स के साथ हुए एंट्री

KTM 125 Duke 2024 Engine

KTM की इस बाइक में बहुत ही बेहतर प्रदर्सन करने वाली 124.9 cc का Liquid Cooled, Single Cylinder इंजन है। इस बाइक का यह इंजन 14.5 bhp का अधिकतम पावर और 12 nm का अधिकतम टार्क को जेनेरेट करता है। इस बाइक में BS6 2.0 का एमिशन मिलता है जो लेटेस्ट है।

KTM 125 duke 2024 Model

KTM 125 Duke 2024 Mileage

KTM की यह बाइक एक स्पोर्ट्स बाइक होने के साथ साथ काफी अच्छा माइलेज देती है जो की 47 kmpl का है। इस बाइक में 13.4 L का फ्यूल टैंक कैपेसिटी दिया गया है। इस बाइक का दोनों ब्रेक Disc ब्रेक है जो की इस बाइक की खाशियत है। यह बाइक Best Bike Under 2 Lakh में शामिल है।

180 Kmph की है टॉप स्पीड है Hero Xtreme 125r शानदार बाइक हाल ही में हुई है लॉन्च

KTM 125 Duke 2024 Price in India

KTM इस इस बाइक की कीमत में इस बार कोई बदलाव नहीं किया जा रहा है। इस बाइक के 1 ही वैरिएंट में लांच किया जायेगा। जो की Standard बाइक है। इस बाइक की कीमत ₹1,80,000 तक बताया जा रहा है जो की इसके लॉन्च के बाद कन्फर्म कर दिया जायेगा। यह बाइक अलग अलग कलर में भी मौजूद है जो की Electronic Orange Metallic और Atlantic Blue जैसे कलर है।

इसे भी पढ़े

Honda की हालत ख़राब करने Hero Glamour की बेहतर लुक और धमाकेदार फीचर्स के साथ हुए एंट्री

आग लगा देंगे Yamaha की बाइक में Royal Enfield Shotgun 650 के इस दमदार फीचर को देखने के बाद

Double Disc ब्रेक से साथ Hero Xtreme 160r 4V देता है 50 kmpl का माइलेज कीमत भी है कम

Share this Article
3 Comments
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now