300W Super Fast Charging के साथ Realme GT 7 Pro को भारत में जल्द ही लॉन्च किया जायेगा

Anmol Kumar Singh
3 Min Read

इस साल यह फ़ोन काफी चर्चे में रहा है क्योकि इस फ़ोन की सबसे ख़ास फीचर्स जिसकी Rumors है की Realme GT 7 Pro फ़ोन 300W की Super Fast Charging के साथ आने वाला है। इस फ़ोन में इसके सभी Rumors के हिसाब से काफी लाजवाब फीचर्स मौजूद है। इस फ़ोन में 6000mAh की बैटरी के साथ साथ 144 Hz की रिफ्रेश रेट मिलने वाला है। ऐसे कई हाई फीचर्स इस फ़ोन में मौजूद है जो इस आर्टिकल में दिया गया है।

Realme GT 7 Pro Specifications

SpecificationDetails
RAM12 GB
Battery6000mAh
Charging Watt300W Super Fast Charger
Rear Camera50 MP
Display6.82 Inches
ProcessorQualcomm Snapdragon 8 Gen 4
Front Camera50 MP
Pixel Density627 PPI
Refresh Rate144 Hz

Motorola का खेल ख़तम होगा IQOO Z9s Pro के 5500mAh की बैटरी और 80W की फ़ास्ट चार्जिंग के आगे

Realme GT 7 Pro Launch Date In India

Realme का यह फ़ोन काफी बेहतर परफॉरमेंस दिखने वाली है। क्योकि इस फोने के फीचर्स में सारे ही बेहतर फीचर्स है। इस फोनेके लॉन्च करने की तिथि अभी तक Realme द्वारा साझा नहीं किया गया है। लेकिन फिर भी इस फ़ोन के Rumors के हिसाब से इस फ़ोन को 7 December 2025 तक लॉन्च किया जाना है। यह Realme 300W Charging Phone है।

80W फ़ास्ट चार्जिंग और 3D Curved डिस्प्ले वाला Vivo T3 Pro 5G होगा 27 अगस्त को लॉन्च

Realme GT 7 Pro Price In India

Realme के इस फ़ोन की में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 4 का एक बेहतर प्रोसेसर मौजूद है जो की इस फ़ोन को बेहतर परफॉरमेंस देता है। इस फ़ोन में इतने बेहतर फीचर्स देने के बाद भी इस फ़ोन की कीमत को ज्यादा नहीं बताया जा रहा है जो की ₹54,999 तक बताई जा रही है। इस फ़ोन की कोई भी जानकारी Realme द्वारा साझा नहीं किया गया है।

इसे भी पढ़े

Motorola G45 5G Specifications का नहीं है कोई मुकाबला कीमत भी मात्र ₹9,999

Best 5G Smartphone Under 30000, नहीं दे पा रही कोई फ़ोन इन्हे टक्कर

OnePlus को पछाड़ दिया Nothing Phone 2a Plus फ़ोन के फीचर्स ने

Share this Article
3 Comments
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now