50MP कैमरा और 5160mAh की बैटरी मिलता है Redmi के इस फ़ोन में कीमत भी मात्र ₹9,999

Anmol Kumar Singh
4 Min Read

Redmi का यह फ़ोन काफी कम कीमत में बेहतर फीचर्स देता है जो की इस कीमत में कोई फ़ोन नहीं दे पा रहा है। इस फ़ोन में 50MP Camera के साथ 5160mAh की एक पावरफुल बैटरी भी मिलती है। इससे पहले भी इस फ़ोन का वैरिएंट आ चूका है जो की Redmi 13C इसी का Next Variant Redmi 14C है। इस फ़ोन में 120Hz का रिफ्रेश भी मिलता है। इस फ़ोन से जुडी सभी जानकारी इस आर्टिकल में मौजूद है।

Redmi 14C Specifications

FeatureSpecification
ProcessorMediaTek Helio G81-Ultra Processor
Storage & RAMOptions: 4GB + 128GB, 4GB + 256GB, 6GB + 128GB, 8GB + 256GB; LPDDR4X
Display6.88″ Dot Drop Display, Resolution: 1640×720, 260 PPI, 600nits
Refresh Rate120Hz
Rear Camera50MP Main Camera
Front Camera13MP Front Camera
Battery & Charging5160mAh Battery, Supports 18W Fast Charging, USB Type-C
SecuritySide fingerprint Sensor, AI Face Unlock
SIM SlotDual SIM + MicroSD
SensorsVirtual Proximity Sensor, Ambient Light Sensor, Accelerometer, Electronic Compass
Operating SystemXiaomi HyperOS
Package ContentsRedmi 14C, USB Type-C Cable, Quick Start Guide, Warranty Card, SIM Eject Tool, Safety Information

MediaTek Dimensity 7300 मिलता है Motorola Edge 50 Neo में इसके धमाकेदार लॉन्च से पहले Specs हुआ लीक

Redmi 14C Camera

इस Redmi फ़ोन के इतने कम दाम के बावजूद भी काफी अच्छा कैमरा मिलता है। इस फ़ोन में 50 MP का Rear कैमरा है जो की काफी AI Features के साथ आता है। इस फ़ोन में Film Camera, HDR Mode, Night Mode, Portrait Mode, 50MP Mode और Time-lapse जैसे Mode है। इस फ़ोन का Front Camera 13 MP का है जिसमे भी ये Modes शामिल है।

Redmi 14C Specifications

Redmi 14C Display

इस फ़ोन का Display 6.88 इंच का है जो की एक Dot Drop Display है। इस फ़ोन का Screen Resolution 1640×720 PX का है। इस फ़ोन में 260 PPI Density है। जिसके साथ 600nits का Peak Brightness मिलता है। इस फ़ोन में 120Hz का Refresh Rate मिलता है।

300W Super Fast Charging के साथ Realme GT 7 Pro को भारत में जल्द ही लॉन्च किया जायेगा

Redmi 14C Battery

इस फ़ोन में 5160mAh का बैटरी है। जिसके साथ इस फ़ोन में 18W का Fast Charging मिलता है। इस फ़ोन में USB Type-C का Cable लगता है। यह फ़ोन 4 Color में उपलब्ध है जो की Midnight Black, Sage Green, Dreamy Purple और Starry Blue जैसे कलर में उपलब्ध है।

Motorola का खेल ख़तम होगा IQOO Z9s Pro के 5500mAh की बैटरी और 80W की फ़ास्ट चार्जिंग के आगे

Redmi 14C Price

यह फ़ोन काफी कम कीमत में मिल जाता है। इस फ़ोन को भारत में हाल ही में लॉन्च किया गया है। इस फ़ोन में काफी बेहतर Security Features है जो की Side Fingerprint Sensor और AI Face Unlock जैसे फीचर्स है। इस फ़ोन की कीमत भी मात्र ₹9,999 से शुरू हो जाता है जो की इसके 4GB + 64GB वैरिएंट की कीमत है।

इसे भी पढ़े

80W फ़ास्ट चार्जिंग और 3D Curved डिस्प्ले वाला Vivo T3 Pro 5G होगा 27 अगस्त को लॉन्च

आज के लॉन्च के बाद Motorola G45 5G Specifications का नहीं है कोई मुकाबला कीमत भी मात्र ₹9,999

साल का महानायक Best 5G Smartphone Under 30000 नहीं दे पा रही कोई फ़ोन इन्हे टक्कर

Share this Article
3 Comments
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now