Renault Kwid 2024: मात्र ₹5 Lakhs में होगा गाडी का सपना पूरा फीचर भी है लाजवाब

Anmol Kumar Singh
5 Min Read
Source Renault

Renault Kwid 2024 की यह गाडी मात्र 5 Lakh में हर आदमी का Automatic गाडी का सपना पूरी करती है। इस गाडी की कीमत के साथ इस गाडी के Specs और Features भी लाजवाब है। यह गाडी पेर्ट्रोल इंजन के साथ आती है और आपको बता दे इस गाडी के कुछ वैरिएंट्स में आटोमेटिक गियर्स System है जो की इस गाडी में हाल में अपग्रेड किया गया है और भी काफी बदलाव इस गाडी के 2024 मॉडल में किए गए है। जो की आपको इस आर्टिकल के माध्यम से पूरा पता चल जायेगा।

Renault Kwid on Road Price

Renault की इस गाडी में सबसे पहले इसके दाम की चर्चा करेंगे क्योकि इस गाडी को इसकी कम दाम ही यूनिक बनती है। इन मॉडल्स में कुछ Automatic और कुछ Manual गाड़िया भी शामिल है। जैसा की आपको बताया गया यह Car under 5 Lakh से शुरू होती है। इस गाड़ियों की मॉडल से इनकी कीमत निचे दिए गए टेबल में शामिल है।

ModelPrice
1.0 RXE (Petrol) (Base Model)Rs. 5.24 Lakh*
1.0 RXL Opt (Petrol)Rs. 5.56 Lakh*
1.0 RXL Opt AMT (Petrol)Rs. 6.03 Lakh*
1.0 RXT (Petrol)Rs. 6.10 Lakh*
CLIMBER (Petrol)Rs. 6.50 Lakh*
CLIMBER DT (Petrol)Rs. 6.63 Lakh*
1.0 RXT AMT (Petrol)Rs. 6.76 Lakh*
CLIMBER AMT (Petrol)Rs. 7.17 Lakh*
CLIMBER DT AMT (Petrol)Rs. 7.30 Lakh*
Source Car Dekho

Renault Kwid 2024 Specifications

इस गाडी में 5 लोगो के बैठने की जगह है जो की इस गाडी को फॅमिली कार भी बनाती है। इस गाडी में बैठने की सीट के साथ बूटस्पेस भी काफी मिलता है जो की 279L का है। इस गाडी के अन्य कुछ Specs निचे टेबल में मौजूद है।

SpecificationDetails
ARAI Mileage22.3 kmpl
City Mileage16 kmpl
Fuel TypePetrol
Engine Displacement999 cc
No. of Cylinders3
Max Power67.06 bhp @ 5500 rpm
Max Torque91 Nm @ 4250 rpm
Seating Capacity5
Transmission TypeAutomatic/Manual
Boot Space279 Litres
Fuel Tank Capacity28 Litres
Body TypeHatchback
Source: Car Dekho

Renault Kwid 2024 Engine

इस गाड़ी में 999 CC का 3 Cylinders Inline, DOHC, 1 .0L का इंजन है। इस गाडी का इंजन टाइप BS6 2.0 है जो की अभी का लेटेस्ट इंजन है। यह इंजन इस गाडी को 67 bhp का अधिकतम पावर और 91 nm का अधिकतम टार्क जेनेरेट करता है।

Renault Kwid 2024

Renault Kwid 2024 Mileage

Renault ने इस गाडी में काफी अच्छा माइलेज भी दिया है जो की इस गाडी को शहर में 16 kmpl और हाईवे पर लगभग 22 kmpl का माइलेज देती है। आपको बता दे यह 100km की रफ़्तार को 16.56 Sec में तय करती है। यह गाडी एक बार के फुल टैंक में 616km का माइलेज देती है।

Renault Kwid 2024 Variant

Renault ने अब की नई मॉडल्स में Automatic गाड़ियों को भी लॉन्च किया है इस गाडी के अबतक कुल 9 मॉडल्स को लांच कर दिया गया है जिनमे से 5 गाड़िया Automatic है और बाकी के 4 गाड़िया Manual है। इस गाडी में सबसे ज्यादा ख़रीदे जाने वाली मॉडल 1.0 RXT (Petrol) है।

ModelTransmission, Mileage
KWID 1.0 RXEManual, 21.46 kmpl
KWID 1.0 RXL OptManual, 21.46 kmpl
KWID 1.0 RXL Opt AMTAutomatic, 21.46 kmpl
KWID 1.0 RXTManual, 21.46 kmpl
KWID CLIMBERManual, 21.46 kmpl
KWID 1.0 RXT AMTAutomatic, 22.3 kmpl
KWID CLIMBER DTManual, 21.46 kmpl
KWID CLIMBER AMTAutomatic, 22.3 kmpl
KWID CLIMBER DT AMTAutomatic, 22.3 kmpl
Source Car Dekho
Renault Kwid 2024

Renault Kwid 2024 Features

इस गाडी में अनेको फीचर्स मौजूद है जिसमे 2 Airbags, USB चार्जिंग, 8 इंच टच स्क्रीन डिस्प्ले, LED लाइट्स, ABS लॉकिंग, स्पीड अलर्ट, एंड्राइड ऑटो & एप्पल कार प्ले, रिमोट Door लॉक, Heater, AC,पार्किंग सेंसर और Rear कैमरा जैसे फीचर्स मौजूद है जो इस गाडी को इतने कम कीमत के साथ आती है।

Also Read

Royal Enfield Himalayan से धाँसू फीचर्स है Jawa Yezdi Adventure बाइक में

50 kmpl की माइलेज देती है Hero Pleasure Plus Xtec स्कूटी कीमत भी है इतनी काम

Rocky की बाइक की तरह ही दिखती है Yamaha XSR 155 धाँसू फीचर के साथ कीमत भी है कम

Share this Article
1 Comment
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now