Hero की खटिया खड़ी कर रहा TVS Ronin, 42kmpl की माइलेज और Double Disc ब्रेक भी

Anmol Kumar Singh
3 Min Read

TVS Ronin को पिछले साल ही लॉन्च किया गया था। लेकिन अब TVS Ronin New Model 2024 को हाल ही में लांच किया गया है। इस बार यह बाइक 225 cc के साथ आता है और सबसे बड़ी बात तो यह है की इस बाइक की टॉप स्पीड 120kmph की है। जिसके साथ 42.95kmpl का बेहतर माइलेज मिलता है। इस बाइक की जुडी सभी जानकारी आपके इस आर्टिकल के माध्यम से मिल जायेगा।

TVS Ronin Specifications

FeatureDetails
Engine225.9 CC
Mileage42.95 kmpl
Max Power20.4 PS @ 7750 rpm
Max Torque19.93 Nm @ 3750 rpm
Fuel Capacity14 liters
Fuel TypePetrol
Top Speed120 kmph
Tyre TypeTubeless
Wheels TypeSpoke Alloy Wheels
Kerb Weight160 kg
Ground Clearance181 mm
Emission TypeBS6-2.0
ABSDual Channel

Honda की हालत ख़राब करने Hero Glamour की बेहतर लुक और धमाकेदार फीचर्स के साथ हुए एंट्री

TVS Ronin Engine

TVS की इस बाइक का इंजन 225 cc का Single Cylinder, 4 Stroke, 4 Valve, SOHC इंजन है। जो इस बाइक में 20.4bhp का अधिकतम पावर और 19.93nm का अधिकतम टार्क को जेनेरेट करता है। इस बाइक की ब्रैकिंग सिस्टम Dual Channel ABS का है।

TVS Ronin on Road Price Delhi

TVS Ronin mileage

इस बाइक का माइलेज ही काफी बेहतर बाइक बनता है जो की 42.95kmpl की है। इस बाइक की Top Speed 120kmph की है जो की काफी बेहतर है। इस बाइक में 14 L का फ्यूल टैंक कैपेसिटी है। TVS की इस बाइक के कई Color मौजूद है जो की Galactic Grey, Dawn Orange, Lightning Black, Stargaze Black, Magma Red, Nimbus Grey और Delta Blue जैसे कलर है।

Double Disc ब्रेक से साथ Hero Xtreme 160r 4V देता है 50 kmpl का माइलेज कीमत भी है कम

TVS Ronin on Road Price Delhi

इस बाइक के फीचर्स के आगे कीमत काफी किफायती है। इस बाइक के के कुल 4 वैरिएंट्स है जिसमे एक इस बाइक का Special Edition भी है। आपका बता दे इन बाइक में Double Disc Brake भी शामिल है। इस बाइक की वैरिएंट के मुताबिक कीमत कुछ इस प्रकार है।

ModelFeaturesAvg. Ex-Showroom Price
Ronin SSSingle Channel ABS, Disc Brakes, Alloy Wheels₹ 1,49,262
Ronin DSSingle Channel ABS, Disc Brakes, Alloy Wheels₹ 1,56,762
Ronin TDDual Channel ABS, Disc Brakes, Alloy Wheels₹ 1,69,012
Ronin TD Special EditionDual Channel ABS, Disc Brakes, Alloy Wheels₹ 1,72,765

इसे भी पढ़े

Ola नहीं दे पा रहा Ather की इस शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटी को मुकाबला, कीमत यहाँ जाने

लड़कियों की पहली पसंद KTM 125 Duke 2024 जल्द ही नए धमाकेदार लुक के साथ हो रही लॉन्च

180 Kmph की है टॉप स्पीड है Hero Xtreme 125r शानदार बाइक हाल ही में हुई है लॉन्च

Share this Article
3 Comments
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now