भारत में लॉन्च होने वाला यह Infinix Phone जो आज काफी चर्चे में है। क्योकि कम कीमत में इस Infinix Phone में काफी सारी हाई Specifications दे रहा है। जिसमे की 108MP का कैमरा भी शामिल है। इस फ़ोन में 33W की फ़ास्ट चार्जिंग भी हमें देखने को मिल सकता है। यदि आपका भी बजट है कम तो यह फ़ोन आपके लिए कैसे बेहतर हो सकता है। इस फ़ोन से जुड़ी सभी जानकारी इस आर्टिकल में मिल जायगी।
Infinix Note 40X 5G Specifications
यह फ़ोन भारत में 5th August को लांच होने जा रहा है और उससे पहले ही इस Infinix Phone Specifications को लीक कर दिया गया है। इस फ़ोन में 5000mAh की बैटरी और 120hz है रिफ्रेश रेट देखने को मिल सकता है। जो की इस फ़ोन को काफी यूनिक बनता है। आइये इस फ़ोन के सभी Specifications को जानते है।
Specification | Details |
---|---|
RAM | 8 GB |
Battery | 5000 mAh |
Display | 6.78 inches (17.22 cm) |
Operating System | Android v14 |
Resolution | 1080x2460px (FHD+) |
Bezel-less display | Yes with punch-hole display |
Refresh Rate | 120 Hz |
Main Camera Setup | Triple |
Battery Capacity | 5000 mAh |
Infinix Note 40X 5G Camera
इस Infinix Phone में ट्रिपल रियर कैमरा है जो की 108MP + 2MP + 2MP का है। इस फ़ोन का फ्रंट कैमरा 32MP का होने वाला है। इस फ़ोन में एक LED फ़्लैश भी है। जो की खास यूटूबर के लिए बेस्ट होगा। इस फ़ोन का वीडियो कैमरा का रेसोलुशन की बात करे तो 1440p @ 30 fps QHD का है।
Infinix Note 40X 5G Performance
यह फ़ोन में Android 14 मौजूद है। इस फ़ोन की प्रोसेसर MediaTek Dimensity 6300 होने की संभावना है। यह फ़ोन एक 5G फ़ोन होगा जिसमे 5G के कुल 2 बैंड है। यह फ़ोन 8GB RAM और 256GB का हाईएस्ट स्टोरेज के साथ आने वाला है जो की इस फ़ोन को गेमिंग में भी अच्छा रिस्पांस देगा।
Infinix Note 40X 5G Display
इस फ़ोन का डिस्प्ले हमें 6.78 इंच का मिलने वाला है। जिसका रेसोलुशन 1080 x 2436 pixels देखने को मिल सकता है। इस फ़ोन का रिफ्रेश रेट 120hz का है बात करे इस फ़ोन के ppi डेंसिटी की तो वो हमें 393 ppi तक की मिलने की संभावना है। इस फ़ोन की जो डिस्प्ले है वो Punch Hole Display है। इस फ़ोन में इन डिस्प्ले Fingerprint है।
Infinix Note 40X 5G Battery
इस फ़ोन में बैटरी 5000mAh की है जो की इस प्राइस रेंज में काफी कम फोनो में मिलता है। आपको बता दे इस फ़ोन 33W के फ़ास्ट चार्जिंग आने की संभावना है। जिसमे की 5W का रिवर्स चार्जिंग भी हो सकता है। खबर यह भी है की इस फ़ोन में Wireless Charging का भी ऑप्शन उपलब्ध है।
Infinix Note 40X 5G Launch Date in India
आपको बता दे यह Infinix Phone कम दाम में सबसे ज्यादा Specs और Features दे रहा है। जो की इस फ़ोन के लॉन्च होते ही काफी खरीदारी होने वाली है। Infinix में इस फ़ोन की लॉन्चिंग की तारीख अपने अधिकृत वेबसाइट पर भी जारी कर दिया है। इस फ़ोन को भारत में 5th August को लांच किया जायेगा जो की लाइव स्ट्रीम के जरिये होगा।
Infinix Note 40X 5G Price
यह फ़ोन अपने कम दाम के लिए ही चर्चे में है इस फ़ोन की कीमत अभी Infinix द्वारा सार्वजनिक नहीं किया गया है। लेकिन हम अगर एक्सपर्ट्स की माने तो इस फ़ोन की कीमत 15,000 से भी कम होने की सभावना है। अगर आपका भी बजट है कम लेकिन आप एक अच्छे फ़ोन की तलाश कर रहे है तो यह फ़ोन ख़ास आपके लिए ही है इस फ़ोन में 108MP कैमरा, 33W फ़ास्ट Charging मिलता है। जो की आपको सिर्फ Infinix के फोनों में ही देखने को मिलेगा।
इसे पढ़े