TVS Ronin DS 2025 Model हॉल ही में लॉन्च हुई काफी शानदार बाइक है जिसमे मिलने वाला माइलेज Hero की 225 CC के बाइक में नहीं देखने को मिलता है। हालांकि इस बाइक को काफी पहले ही लांच क्र दिया गया है लेकिन इसमें फिर से नए फीचर्स को डालकर TVS ने इसे फिर से लॉन्च कर दिया है। यह बाइक अपनी टॉप स्पीड और दमदार माइलेज को लेके काफी चर्चे में है। आपको बता दे इस बाइक में किफायती कीमत के साथ साथ डिस्क ब्रेक और कई फीचर्स भी मौजूद है। चलिए इस बाइक में मिलने वाले सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स को जानते है।
TVS Ronin DS 2025 Model की स्पेसिफिकेशन्स
इस बाइक की 225 CC का इंजन इसको काफी दमदार बनता है इस बाइक के इंजन में सिंगल सिलिंडर, 4 स्ट्रोक, 4 वाल्वस और एसओएचसी मिलता है। इसका पावरफुल इंजन 20.4 पीएस पर 7750 आरपीएम का अधिकतम पावर के साथ ही 19.93 एनएम पर 3750 आरपीएम का अधिकतम टार्क को जेनेरेट करती है। इस बाइक में हमें 5 स्पीड का गियर बॉक्स के साथ साथ केवल सेल्फ स्टार्ट का फीचर देखने को मिलता है।
यह भी पढ़े: मात्र ₹15,000 की डाउन पेमेंट में घर लाये 2025 New Pulsar 125 बाइक, फीचर्स जाने
TVS Ronin DS 2025 Model की माइलेज और डिज़ाइन
जैसे की आपको बताया गया की इस बाइक में हमें 42KM की शानदार माइलेज मिलता है। जिसके साथ इस बाइक की अधिकतम स्पीड 120KM प्रति घंटा की है। आपको बता दे की यह बाइक एक क्रूज बाइक है और इस बार इसके ग्राफ़िक्स में काफी बदलाव किया गया है। इस बाइक में हमें 8 प्रकार के कलर्स देखने को मिलता है। जिसके साथ इसमें हमें LED (हेडलाइट्स, टेल लाइट, टर्न सिग्नल) मिलता है।

TVS Ronin DS 2025 Model के फीचर्स
TVS ने अपने इस बाइक में काफी एडवांस फीचर्स दिए है। आपको बता दे इस बाइक में हमें ड्यूल डिस्क ब्रेक, टुबलेस टायर्स, डिजिटल कंसोल, USB चार्जिंग पोर्ट, क्लॉक, सर्विस इंडिकेटर, राइडिंग मोड, डिस्प्ले, DRLs और लो फ्यूल इंडिकेटर जैसे फीचर देखने को मिलता है। जिसके साथ इस बाइक में ड्यूल चैनल एबीएस का ब्रैकिंग सिस्टम के साथ ड्यूल डिस्क ब्रेक भी देखने को मिलता है।
यह भी पढ़े: 100KM का बेहतरीन रेंज वाली Zelio Eeva ZX Plus Electric Scooter हुई लॉन्च, कीमत मात्र इतनी
TVS Ronin DS 2025 Model की कीमत
TVS Ronin DS 2025 Model के दमदार इंजन, माइलेज और शानदार फीचर्स होने के बावजूद भी इस बाइक की कीमत काफी किफायती है। आपको बता दे इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 161000 की है जो की ऑन रोड हमें 184000 की पड़ने वाली है। इस बाइक को आप 6500 की आसान मंथली किस्तों में भी खरीद सकते है। और यदि आपने इस बाइक को लेने का प्लान बना लिया है तो आप अपने करीबी TVS के शोरूम से इसे अपने घर ला सकते है।
इसे भी पढ़े:
- बुलेट को खून के आँशु रुलाने New Rajdoot Bike 2024 होगी लॉन्च, फीचर्स और कीमत जाने
- पावरफुल इंजन और प्रीमियम फीचर्स के साथ Triumph Speed T4 हुई लॉन्च, कीमत जानके उड़ेंगे होश
- खुशखबरी! स्मार्ट लुक और खतरनाक फीचर्स वाला Yamaha XSR 155 Bike जल्द होगी लॉन्च, कीमत जाने
- जल्दी करे! 95KM की दमदार माइलेज वाला Hero Splendor Plus XTEC हुई लॉन्च, कीमत इतनी
- 150KM की दमदार रेंज के साथ Honda U Go Electric Scooter हुआ लॉन्च, कीमत जाने