मात्र ₹15,000 की डाउन पेमेंट में घर लाये 2025 New Pulsar 125 बाइक, फीचर्स जाने

Anmol Kumar Singh
4 Min Read

2025 New Pulsar 125 का यह बाइक काफी पहले ही लॉन्च हुआ था लेकिन हर साल बजाज अपनी इस बाइक ने कई सारे बदलाव के साथ लॉन्च करती है। इस बार इस बाइक में हमें डिजिटल मीटर देखने को भी मिलने वाला है। अपने शानदार लुक के साथ इस बाइक में हमें डिस्क ब्रेक का फीचर भी देखने को मिलता है। आपको बता दे बजाज की सबसे ज्यादा बिकने वाले बाइक में Pulsar 125 भी शामिल है आइये इस बाइक के सभी फीचर्स को जानते है।

2025 New Pulsar 125 का इंजन

बजाज की इस नए Pulsar 125 का इंजन भी 124.4 CC का है। इस बाइक के इंजन का प्रकार 4 स्ट्रोक, 2 वॉल्व और DTS-i का है इसका इंजन 11.8 पीएस और 8500 आरपीएम का अधिकतम पावर और 10.8 एनएम और 6500 आरपीएम का अधिकतम टार्क को जेनेरेट करता है। इसके साथ हमें 5 स्पीड का गियर बॉक्स भी देखने को मिलता है।

यह भी पढ़े: 50MP कैमरा और 5000mAh की बैटरी वाला Samsung का 5G स्मार्टफोन होगा लॉन्च, कीमत मात्र 9,999

2025 New Pulsar 125 का माइलेज और डिज़ाइन

50KM का दमदार माइलेज हमें इस बाइक में देखने को मिलता है इसके हमें एयर कूल्ड सिस्टम भी मिलता है। जिसके साथ इसमें किक और सेल्फ दोनों प्रकार के स्टार्टिंग फीचर देखने को मिलता है। इस बार इस बाइक के ग्राफ़िक को और भी धसू लुक के साथ लॉन्च किया गया है 100 KM प्रति घंटे की अधिकतम स्पीड भी इस बाइक में हमें देखने को मिलता है।

New Bajaj Pulsar 125 Specifications

2025 New Pulsar 125 के फीचर्स

इस बाइक में ढेर सारे फीचर मिल रहा है इसके फीचर में अलॉय व्हील, डिजिटल मीटर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, क्लॉक, हैलोजन लाइट और टुबलेस टायर जैसे फीचर देखने को मिलते है। इस बाइक की फ्यूल कैपेसिटी 11.5 लीटर की है जिसके साथ 2.5 लीटर की रिज़र्व फ्यूल कैपेसिटी भी मिलता है यह बाइक मोबाइल ऐप से भी कनेक्ट हो जाता है। जिससे फ़ोन पर आने वाले नोटिफिकेशन डिस्प्ले पर दीखता है।

यह भी पढ़े: 100KM का बेहतरीन रेंज वाली Zelio Eeva ZX Plus Electric Scooter हुई लॉन्च, कीमत मात्र इतनी

2025 New Pulsar 125 की कीमत

इतने शानदार फीचर्स के साथ मिलने वाला यह बाइक काफी कम कीमत में मिल रहा है। इस बाइक की ऑन रोड कीमत मात्र 91,610 है। जिसके साथ आप इस बाइक को 15,000 की डाउन पेमेंट के साथ अपने घर ला सकते है यह बाइक अपने कुल 6 वैरायटी के साथ आती है।

इसे भी पढ़े:

Share this Article
Follow:
मेरा नाम अनमोल कुमार सिंह है। मुझे टेक्नोलॉजी, योजना और औटोमोबाइल पर कंटेंट लिखने का 2 साल का अनुभव है। Newslive18 के माध्यम से मैं सभी प्रकार के कंटेंट आपतक पहुँचता हु।
Leave a comment
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now