आने वाले Top 5 Upcoming Cars के धासु फीचर्स और इंजन में Tata और Maruti की कम बजट वाली गाड़ी भी मौजूद है

Anmol Kumar Singh
6 Min Read

यह Top 5 Upcoming Cars में जो भी गाड़िया है वो सभी एक अच्छा और धासु फीचर्स के साथ आने वाली है। जिसमे से कुछ तो ऐसी भी गाड़िया है। जिसको एक मध्य वर्गीय आदमी भी खरीद सकता है। इनमे से कुछ गाड़िया Electric Car भी है और इनमे भारत की बड़ी कंपनी Tata और Maruti की गाड़िया भी शामिल है। जिसकी गाड़िया काफी मशहूर है आइये जाने कौन कौन सी गाडी इनमे मौजूद है।

Top 5 Upcoming Cars कौन से है?

इन Top 5 Upcoming Cars के परफॉरमेंस को देखते हुए। इन्हे चुना गया इनमे सभी गाड़ियों के इंजन बहुत ही पावरफुल होने वाले है। जिसमे हमें टाटा की नई गाडी Tata Curvv और मारुती की Maruti eVX शामिल है। जो की एक Electric Car है इन सभी Upcoming Cars की जानकारी नीचे दिए गए आर्टिकल में मौजूद है।

Tata Curvv

Tata की यह गाडी एक फुटुरिस्टिक गाडी है। इस गाडी में होने वाले फीचर अब तक इस प्राइस रेंज की गाड़ियों में नहीं है। यह गाड़ी टाटा की एक SUV Cars में शामिल है। इस गाडी की कीमत भी किफायती बताई जा रही है और तो और इस कार को टाटा पेट्रोल/डीजल में लांच तो कर ही रही है। साथ ही इसकी Electric वैरिएंट भी लांच कर रही है जिसका नाम Tata Curvv EV रहने वाला है। आइये इस गाडी की कुछ बाते जाने:

इंजन1498 CC
सीटिंग कैपेसिटी5
फ्यूल टाइपPetrol
Price in IndiaExpected 10-20 Lakhs
Launch DateExpected 07 Aug 2024

Maruti eVX

Maruti eVX

Maruti की यह गाडी अभी काफी चर्चे में इसलिए भी है क्योकि यह गाडी एक Electric Car है। जो की काफी सारे नए फीचर्स के साथ आती है और तो और यह भी एक SUV कार है जिसकी सीटिंग कैपेसिटी 5 लोगो की होगी यह Maruti की पहली Electric Car होने वाली है। यह Top 5 Upcoming Cars में इकलौती इलेक्ट्रिक कार है।

बैटरी60kWh
माइलेज फुल चार्जExpected 550km
Price in India20 lakh Approx.
Launch DateExpected December 2024

Renault Kardian

Renault अपने ककाफी सस्ते कारो से काफी मशहूर है। इसी के साथ Renault ने अपनी एक और गाडी के लॉच की खबर सामने आ रही है। जो की एक SUV कार होगी यह गाडी 5 Upcoming Cars में काफी सस्ती गाडी होगी। इस गाडी की कीमत भी काफी किफायती होने वाली है। जो की लगभग 10 लाख से सुरु होगी इस गाडी की काफी तस्वीरें सामने आ रही है। आपको बता दे इस गाडी के लिए आपको काफी इंतजार करना होगा क्योकि यह गाडी लबहाब 2026 में लांच होने की सभावना है।

इंजन1199CC
FuelPetrol/Diesel
Launch Date in India2026
PriceStarting at 10 Lakh

Mahindra Thar Roxx

यह गाडी Mahindra के लिए काफी ख़ास है क्योकि Mahindra Thar ने पहले बार अपने गाडी में 5 दरवाजे लाने जा रही है। इस गाडी को लॉच करने की डेट भी सामने आ गयी है। जो की 15 अगस्त यानि आजादी के दिन लांच किया जाएगी। यह गाडी एक SUV कार है। जिसमे की कुल 7 लोगो के बैठने जितनी जगह है यह 5 Upcoming Cars में काफी ज्यादा सीटिंग कैपेसिटी वाली गाडी है। इस गाडी की कीमत भी काफी किफायती है। जो की लगभग 15 लाख तक होने वाली है यह गाडी एक Manual कार होने वाली है।

Seating CapacityUp to 7
FuelPetrol/Diesel
Launch Date in India15th August 2024
On-Road Price15 to 20 Lakh

BMW New 5 Series

यह BMW द्वारा लॉच हुई एक नई कार है। जिसमे काफी सारे फीचर्स शामिल है। यह कार भारत में जुलाई में ही लांच हो चुकी है। जिसकी सीटिंग कैपेसिटी 5 लोगो की है। जैसा की आपको पता है BMW एक काफी बड़ी कंपनी है और इनकी गाडी काफी महंगी होती है। इस गाडी का रेट भी लगभग 70 लाख तक बताया जा रहा है। और यह गाडी पूरी आटोमेटिक कार है 5 Upcoming Cars में यह कार सबसे महंगी होने वाली है।

इंजन1998 CC
Car TypeAutomatic
Seating CapacityUp to 5
Launch in IndiaAlready Launched
PriceExpected 70 Lakh

Also Read

सस्ते होने के साथ ज्यादा माइलेज देने वाली Top 5 Electric Car

TVS Raider भी कुछ नहीं है Hero Xtreme 125R के दमदार इंजन के आगे

कन्क्लूजन

Top 5 Upcoming Cars में सभी गाड़िया एक से बढ़कर एक है। हम बात करे ससे किफायती कार की तो वो हमें Renault Kardian है जो की लगभग 10 लाख से सुरु है। इनमे से सबसे चर्चित कार Tata Curvv को भी माना जा रहा है क्योकि यह गाडी Tata की है। जिसकी गाड़िया मजबूत के लिए जानी जाती है हमें कभी भी गाडी लेने से पहले हमें गाडी में किस चीज़ सबसे ज्यादा जरुरत है उस हिसाब से लेनी चाहिए।

Railway Recruitment 2024 10वीं के मेरिट पर निकली 2424 पदों की भर्ती

Share this Article
Follow:
मेरा नाम अनमोल कुमार सिंह है। मुझे टेक्नोलॉजी, योजना और औटोमोबाइल पर कंटेंट लिखने का 2 साल का अनुभव है। Newslive18 के माध्यम से मैं सभी प्रकार के कंटेंट आपतक पहुँचता हु।
3 Comments
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now