TVS Raider भी कुछ नहीं है Hero Xtreme 125R के दमदार इंजन के आगे

Anmol Kumar Singh
5 Min Read
Hero Xtreme 125R Credit: Hero

आप सब तो जानते ही है Hero के बाइक्स के बारे में में हाल ही में Hero अपने एक दमदार बाइक Hero Xtreme 125R को लॉन्च किया है जो की एक स्पोर्ट्स बाइक है इस बाइक का दमदार इंजन TVS Raider बाइक को टक्कर दे रहा है।

इस बाइक की Speed हमे 60 Kmph मात्र 5.9 sec में देखने को मिल जायेगा आपको बता दे की इस बाइक की Top Speed हमें 110 Kmph तक की होने वाली है और इतने सारे फीचर्स के बावजूद इसकी कीमत काफी काम होने वाली है जो की आपके होस उड़ने वाली है।

आइये पहले हम इसके कुछ शानदार Specifications के बारे में जानते है।

Hero Xtreme 125R Specifications

Hero Xtreme 125R SPRINT-EBT 125cc के इंजन के साथ आता है इसके इंजन का प्रकार Air Cooled 4 Stroke है जो की इसके 11.4 BHP @8250 RPM का अधिकतम Power देता है और 10.5 Nm @6500 RPM का अधिकतम Torque देता है हम बात करे इसके Fuel कैपेसिटी की तो हमें 10L का देखने को मिल जायेगा इस बाइक की कुल लंबाई 1151 MM की है Hero यह दावा करती है की यह बाइक 60 kmph की Speed मात्र 5.9 sec में पूरा करती है।

SpecificationDetails
Acceleration 0-60 kmph (sec)5.9 Sec
Max Power [BHP)/rpm]11.4 BHP @8250 RPM
Max Torque (Nm/rpm)10.5 Nm @6500 RPM
Fuel Efficiency66 km/l
Engine TypeAir Cooled 4 Stroke
Displacement (Cm3)124.7
Swing ArmTubular – Fabricated
Transmission TypeConstant Mesh, 5 Speed
Clutch TypeWet Multi Plate
Wheel TypeAlloy
Battery (V-Ah)MF 12V, 4 AH (ETZ 5)
ACC Capacity (W/rpm)160 W/5000rpm
Overall Height (mm)1051
Seat Height (mm)794
Fuel Tank Capacity (L)10 L
Curb Mas (kg) (Self Disc Cast)136 kg

Hero Xtreme 125R Variant & Color

इस बाइक तो कुल २ वैरिएंट है जो की Hero Xtreme 125R IBS और Hero Xtreme 125R ABS है जिसमे इनके ब्रेक्स के प्रकार अलग अलग है और हम बात करे इसमें Color की तो हमें COBALT BLUE, FIRESTORM RED, STALLION BLACK जैसे तीन Color ऑप्शन शामिल है जो आपको निचे की तस्वीर में देखने को मिल जायेगा।

Also Read:

NTA ने जारी की Revised रिजल्ट यहां है Direct Link

आ गया बुलेट से दमदार बाइक BSA Gold Star 650

Hero Xtreme 125R Features

इस बाइक की टॉप Speed 110 kmph की है जो की 66 Km/l की Mileage देती है इसमें Single Channel का ABS देखने को मिलता है इस बाइक है पिछले टायर चौड़ा है जो की एक Apache बाइक की तरह Look देता है इस बाइक का अगला टायर में Disc ब्रेक है और इस बाइक है Speedometer और Odometer डिजिटल है जिसमे USB चार्जिंग का भी ऑप्शन है।

FeaturesAvailability
Top Speed110 Kmph
All Led SetupYes
Front Disc BrakeYes
Starting SystemSelf (with i3s) & Kick
ABSSingle-Channel
Hazard LampYes
Mileage66 Km/l
Rear TyreWide
Monoshock SuspensionYes
Speedometer & OdometerDigital

Hero Xtreme 125R on Road Price

जैसे की आपने पहले पढ़ा की इस बाइक के 2 वैरिएंट है और उन दोनों की प्राइस अलग अलग है हम बात करे Xtreme 125R IBS की तो वो हमें On Road 95000 तक की मिलेगी और Xtreme 125R ABS की कीमत 99500 है जो की एक स्पोर्ट्स बाइक में सबसे सस्ता है इस बाइक को एक मध्य वर्गीय युवा भी खरीद सकता है इस बाइक के काम कीमत का राज Hero को Affordable बाइक लाना ही है।

Also Read

Conclusion

अगर आप भी एक ऐसे बाइक लेने की तलाश कर रहे है जो की मजबूत इंजन के साथ हो अच्छा ब्रेक सिस्टम हो और काम बजट में भी हो तो ये बाइक आपके लिए बेस्ट साबित होगा इसमें जितने भी स्पेक्स और फीचर है सभी Hero द्वारा प्रमाणित है यह बाइक छोटे रूट के साथ ही लगमे रूट के लिए भी बेहतर है और तो और इसमें हमें EMI पर भी लेने का ऑप्शन है जो की आप अपने नजदीकी Hero के डीलर से खरीद सकते है।

Share this Article
Follow:
मेरा नाम अनमोल कुमार सिंह है। मुझे टेक्नोलॉजी, योजना और औटोमोबाइल पर कंटेंट लिखने का 2 साल का अनुभव है। Newslive18 के माध्यम से मैं सभी प्रकार के कंटेंट आपतक पहुँचता हु।
1 Comment
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now