3D Curved डिस्प्ले और धांसू फीचर्स के साथ Moto G85 5G हुआ Launch सिर्फ 17,999 में

Anmol Kumar Singh
6 Min Read

Motorola अपने अच्छे Quality के फ़ोन के लिए काफी जाना जाता है इस बार भी Motorola अपनी बेस्ट Quality को Moto G85 5G में दिया है। जो इस प्राइस बजट पर मिल पाना मुश्किल है सबसे पहले तो ये फ़ोन एक 3D Curved डिस्प्ले के साथ आता है और इसकी बैक फिनिशिंग Leather की है जो इसकी हाथ में पकड़ने में बहुत Smooth अहसास करता है। इस फ़ोन में और भी कई Specifications और फीचर्स है। जो आपको इसी आर्टिकल में आगे देखने को मिल जायेगा जिससे आपको ये फ़ोन क्यों लेना चाहिए इसका पता चल जायेगा।

Moto G85 5G Specifications

Motorola के इस फ़ोन के Specifications की भरमार है इसका फ्रंट कैमरा हमें 32 MP का मिलता है जो महंगे फोनो में ही देखने को मिलता है। इस फ़ोन में 33W का फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है। जो आपके फ़ोन को 1 घंटे में फुल चार्ज कर इस फ़ोन की और भी कई साडी जानकारी आपको निचे दिए गए टेबल में मिल जाएगी।

CategorySpecifications
Performance
Operating SystemAndroid™ 14
ProcessorSnapdragon® 6s Gen 3
SecurityFingerprint reader
Battery
Battery Size5000 mAh
Charging30W
Display
Display Size6.67” pOLED Endless edge display
ResolutionFHD+ (2400 x 1080), 395 ppi
Display TechnologypOLED, 3D Curved, 10-bit, DCI-P3 colour space, 120 Hz refresh rate, Peak brightness: 1600 nits
Weight173g
Camera
Rear Camera Hardware50 MP + 8 MP OIS
Rear Video Resolution1080p@30/60fps
Front Camera Hardware32 MP
Front Video Resolution1080p@30fps
Audio
SpeakersStereo speakers, Dolby Atmos®
Headphone JackNo
Microphones2 microphones
Connectivity
Networks + Bands2G: GSM band 2/3/5/8<br>3G: WCDMA band 1/2/5/8<br>4G: LTE band 1/2/3/5/7/8/18/19/20/26/28/32/38/40/41/42<br>5G: n1/n3/n5/n7/n8/n20/n26/n28/n38/n40/n41/n77/n78
Bluetooth TechnologyBluetooth® 5.1
Wi-FiWi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac, 2.4 GHz + 5 GHz
SIM CardDual SIM (pSIM + eSIM)
In the Box
DeviceMoto G85 5G
ComponentsAdapter & USB Type-A to USB Type-C cable
GuidesSIM tool, Protective case

Moto G85 5G Camera

  • यह फ़ोन ड्यूल कैमरा के साथ आता है जो 50 MP + 8 MP के साथ IOS फीचर के साथ आता है।
  • इस फोन का फ्रंट कैमरा 32 MP का है जो एक बेहतरीन पिक्चर खींचता है।
  • इस फ़ोन का वीडियो Resolution 1080p@30/60fps का है।

Moto G85 5G Display

यह फ़ोन 6.67 इंच के डिस्प्ले के साथ आता है जिसमे की 120Hz का रिफ्रेश रेट आता है यह फ़ोन काफी हल्का है इस वजन मात्र 173g है इस फ़ोन का जो Leather फिनिशिंग है वो हाथ में काफी Smooth अहसास करवाता है।

Moto G85 5G Processor

यह फ़ोन Android 14 के ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है। इस फ़ोन में Snapdragon 6s Gen 3 (6 nm) का प्रोसेसर हो जो की इस प्राइस रेंज में इसे यूनिक बनता है। जिससे की आप गेमिंग क्र सकते है वो भी बिना किसी लेग्गिंग के और इससे आप इस फ़ोन में मल्टीप्ल टेस्ट एक बार में कर पाएंगे।

Moto G85 5G Battery

इस फ़ोन की बैटरी हमें 5000 mAh की मिलेगी जो की काफी अच्छा बैटरी बैकअप देगी और हम बात करे इसके चार्जिंग की तो वो भी इसमें 33W का मिलता है जो की काफी काम समय में आपके फ़ोन को फुल चार्ज कर देगा।

Moto G85 5G variant & Color

यह फ़ोन 3 वैरिएंट में मिलता है जो की इस प्रकार है:

  • 128GB 8GB RAM
  • 256GB 8GB RAM
  • 256GB 12GB RAM

इस फ़ोन के कलर्स की बात करे तो वो भी 3 प्रकार के ही है:

  • Olive Green
  • Cobalt Blue
  • Urban Grey

Moto G85 5G Features

  • इस फ़ोन में हमें on डिस्प्ले Fingerprint का फीचर मिलता है जिससे फ़ोन Easily अनलॉक होता है।
  • अपने Sensitives डाटा को छुपाने के लिए सीक्रेट फोल्डर भी मौजूद है।
  • इस फ़ोन में एक ऐसे स्पेशल फीचर है जिससे आप अपने ही फ़ोन में Screen Time को सेट कर सकेंगे जिससे की फ़ोन की लत से छुटकारा पाया जा सकता है।

Also Read

Motorola Razr 50 Ultra पर मिल रहा है भरी छूट

Moto G85 5G Price in India

यह फ़ोन 17 जुलाई को लांच हो चुकी है। जो की Motorola के नजदीकी शोरूम में मिल जायेगा हम बात करे इसके प्राइस की तो वो आपको बताया गया था की यह फ़ोन काफी सस्ता होने वाला है। इस फ़ोन के 3 वैरिएंट है जिनके अलग अलग प्राइस है। हम बात करे इसके 128GB 8GB RAM वरियन की तो वो हमें 17,999 का है 256GB 8GB RAM वैरिएंट 18,999 का है और 256GB 12GB RAM वैरिएंट 19,999 का है जो काफी किफायती दाम है इतने सारे फीचर्स के आगे।

Conclusion

अगर आप एक बेहतर कैमरा, प्रोसेसर, बैटरी और एडिशनल फीचर्स वाले फ़ोन की तलश में है। तो Moto G85 5G आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन साबित होगा। क्युकी इन सभी फीचर्स की भरमार है ये फ़ोन अगर आपके इस आर्टिकल से कुछ भी सिखने और जानने को मिला तो आप इसे अपने दोस्तों को शेयर क्र उन्हें एक बढिये फ़ोन लेने की सलाह दे सकते है।

Share this Article
Follow:
मेरा नाम अनमोल कुमार सिंह है। मुझे टेक्नोलॉजी, योजना और औटोमोबाइल पर कंटेंट लिखने का 2 साल का अनुभव है। Newslive18 के माध्यम से मैं सभी प्रकार के कंटेंट आपतक पहुँचता हु।
2 Comments
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now