ख़तम हुआ इंतजार! धासु फीचर्स के साथ Google Pixel 9 भारत में 14 August को होगा लॉन्च

Anmol Kumar Singh
5 Min Read

Google Pixel 9 की पूरी Series लांच होगी जिसमे की कुल 4 डिवाइस मौजूद है जो की Pixel 9, Pixel 9 Pro, Pixel 9 Fold और Pixel 9 Pro XL है इन फोनो को 14 August को गूगल के एक इवेंट के दौरान लॉन्च किया जायेगा। इस फ़ोन का बैक पैनल Soft Matt फिनिशिंग के साथ आता है। इस फ़ोन में Google का नया फीचर Gemini Ai भी है।

Google के जितने भी फ़ोन है उन सभी का काफी अच्छा रिव्यु हमें देखने को मिलता है। इस बार लांच होने वाले इन फोनो में काफी नए और यूनिक फीचर्स और स्पेक्स के साथ लांच होने की संभावना है जो की आपको इस आर्टिकल के माध्यम से पता चल जायेगा।

Google Pixel 9 Specifications

Google Pixel 9 Series में काफी नए Specs को लाने जा रही है। जैसे आपको बता दे Google अपना पहला फोल्ड फ़ोन को भारत में इसी Series के माध्यम से लॉन्च कर रही है जो की Pixel 9 Fold फ़ोन है। Google का यह फोल्ड फ़ोन Samsung को टक्कर देगा। Google ने एक और फीचर जो अपने फोनो में अपडेट कर रही है वो उनका प्रोसेसर है जो इस बार के हर series में आपको देखने को मिल जायेगा।

SpecificationDetails
ProcessorGoogle Tensor G4
Display6.3 inches (16 cm)
ChipsetGoogle Tensor G4
Main Camera SetupDual
Main Camera Resolution50 MP (Primary Camera), 48 MP (Ultra-Wide)

Google Pixel 9 Performance

आपको बता दे Google इस बार अपना नए अपडेटेड प्रोसेसर Google Tensor G4 को इन फ़ोन के जरिए लॉन्च करने जा रहा है। इससे पहले Google Pixel 8 Pro में Google Tensor G3 प्रोसेसर देखने को मिला था। और बात करे Google के इस फ़ोन के RAM की तो वो भी अब upto 12GB तक का मिलने वाला है।

Also Read

Google Pixel 9 Camera

इन Series में अलग अलग कैमरा देखने को मिलेगा। हम बात करे Pixel 9 की तो इसमें आपको Dual Camera जो की 50MP + 40MP और फ्रंट कैमरा जो की 10.5MP तक मिलने की संभावना है जो की अभी गूगल ने साझा नहीं किया है। लेकिन एक्सपर्ट्स का यही कहना है।

Google Pixel 9 Price

Google Pixel 9 Display

Google pixel 9 के डिस्प्ले हमें 6.3 इंच की देखने को मिल सकती है। हम बात करे इस फ़ोन की ppi Density की तो वो भी हमें 425 ppi तक मिलने की संभावना है। इस फ़ोन का Pixel 9 Pro वैरिएंट है उसका डिस्प्ले Size भी इसके सामान ही है पर जो इसका Pixel 9 Pro XL है उसके डिस्प्ले का Size हमें 6.8 इंच का मिल सकता है।

Google Pixel 9 Variant & Colors

Google Pixel 9 की पूरी Series को भारत में लॉन्च किया जायेगा। जिसमे कि इसके पुरे 4 वैरिएंट्स होंगे जो की Google Pixel 9, Google Pixel 9 Pro, Google Pixel 9 Pro Fold और Google Pixel 9 XL जैसे फ़ोन शामिल है। इन फोनों का चार्जर आपको Type-C to Type-C का होगा।

Google Pixel के इन फोनो की इन कलर्स में आने की संभावना है जिसमे की black, light grey, porcelain और pink जैसे कलर्स शामिल है।

Google Pixel 9 Price

Google Pixel 9 Price से पहले अगर हम Pixel 8 की बात करे तो वो हमें Flipkart पर 61,999 तक का मिलता है। इस बार भी Google अपने फ़ोन को Flipkart पर ही लॉन्च करेगी। जिसके Price की जानकारी अभी गूगल द्वारा साझा नहीं किया गया है। यदि यह फ़ोन आपको लेना है तो आपको भी Flipkart से ही Sales के दौरान बुक करना होगा। गूगल का एक ही रिटेलर है जो की Flipkart है। जिसपे आपको Offers भी दिए जायेंगे।

Also Read

Share this Article
Follow:
मेरा नाम अनमोल कुमार सिंह है। मुझे टेक्नोलॉजी, योजना और औटोमोबाइल पर कंटेंट लिखने का 2 साल का अनुभव है। Newslive18 के माध्यम से मैं सभी प्रकार के कंटेंट आपतक पहुँचता हु।
3 Comments
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now