Realme Pad 2 Lite : यह टैब बहुत ही शानदार प्रदर्शन वाला टैब साबित हो रहा है। इस सीरीज का पहले भी टैब है जिन्हे लॉन्च किया गया था। जिनका परफॉरमेंस काफी बेहतर रहा है। जिसको देखते हुए Realme ने इस टैब को लॉन्च कर दिया है। इस टैब में हमें 8300mAh का विशाल बैटरी मिलता है। जिसके साथ इस टैब हमें MediaTek Helio G99 चिपसेट वाला प्रोसेसर मिलता है। आइये Realme Pad 2 Lite Specifications को जानते है।
Realme Pad 2 Lite Specifications
Realme Pad 2 Lite Specifications में हमें बहुत से फीचर्स मिलते है। इस टैब में हमें 90Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है। जिसके साथ इस टैब में हमें MediaTek Helio G99 चिपसेट का प्रोसेसर मिलता है जो की इस टैब को बहुत ही शानदार परफॉरमेंस देने वाला है। इस टैब में हमें 16GB का डायनामिक RAM मिलता है।
मात्र 9,999 रूपए में AI फीचर्स वाला Lava Blaze 3 5G होगा लॉन्च, स्पेसिफिकेशन जाने
Realme Pad 2 Lite Battery
Realme Pad 2 Lite Battery हमें 8300mAh का मिलता है जो की 1 बार चार्ज करने के बाद लगभग 3 दिन का बैटरी बैकअप देने वाली है। जिसके साथ टैब में 15W बेहद ही फ़ास्ट चार्जिंग मिलता है। इस टैब के काफी आडवाणी फीचर मिलते है। जिसमे नया कण्ट्रोल फीचर, कलर टेम्परेचर असिस्टेंट, स्प्लिट स्क्रीन, AI आई प्रोटेक्शन और AI बूस्ट इंजन जैसे फीचर उपलब्ध है।
Realme Pad 2 Lite Display
इस टैब का डिस्प्ले 10.95 इंच का है। जिसके साथ इस टैब में हमें 1920 * 1200 का रेसोलुशन मिलता है। इस टैब के डिस्प्ले में हमें आई कम्फर्ट डिस्प्ले फीचर मिलते है। जिससे आखो को कोई परेशानी नहीं होती है। इस टैब में हमें 450 निट्स का पीक ब्राइटनेस मिलता है। इस टैब में हमें 90Hz का रिफ्रेश भी मिलता है।
किताब की तरह खुलने वाला यह फ़ोन Tecno Phantom V Fold 2 जल्द होगा लॉन्च, Samsung से बेहतर फीचर्स
Realme Pad 2 Lite Camera
Realme के इस Tab में हमें 8MP का AI वाला प्राइमरी प्राइमरी कैमरा मिलता है। जिसके साथ इसमें हमें LED फ़्लैश लाइट भी मिलता है। इस टैब के फ्रंट में 5MP का शानदार सेंसर कैमरा मिलता है। जिससे की बेहतर वीडियो कालिंग करने में आसानी होगी। इस टैब की तुलना Redmi PAD SE और Honor PAD X9 से की जा रहा है।
Realme Pad 2 Lite Price In India
Realme Pad 2 Lite टैब में मिलने वाले स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के मुकाबले इस टैब की कीमत काफी कम है जो 4GB के साथ 128GB की कीमत 14,999 रूपए और 8GB के साथ 128GB जिसकी कीमत 16,999 रूपए है। यह तब कुल 2 कलर विकल्प में उपलब्ध यही जो की पर्पल और ग्रे कलर है।
इसे भी पढ़े
- 108MP DSLR कैमरा और 256GB स्टोरेज वाला Honor 200 Lite 5G होगा लॉन्च, जाने इसकी कीमत
- मात्र 10,499 रूपए में Vivo का 128GB स्टोरेज के साथ 50MP का कैमरा फ़ोन हुआ लॉन्च, फीचर्स जाने
- 80W का दमदार चार्जिंग और DSLR कैमरा के साथ Oppo को धूल चाटने Realme P2 Pro 5G हुआ लॉन्च
- 200W दमदार चार्जर और 200MP कैमरा वाला OnePlus 13 Pro 5G होगा लॉन्च, कीमत यहाँ जाने
- 12GB RAM के साथ 80W फ़ास्ट चार्जर वाला Vivo T3 Ultra 5G हुआ लॉन्च, कीमत सुनते उड़ेंगे होश