आ गया बुलेट से दमदार बाइक BSA Gold Star 650: जाने कब होने जा रही Launch और क्या है खुबिया

Anmol Kumar Singh
6 Min Read
BSA Gold Star 650 Credit: BSA

बुलेट को टक्कर देने आ रहा है भारत में नयी कंपनी अपनी बाइक लांच करने BSA Gold Star 650 जो की एक विदेशी कंपनी थी और इस कंपनी की बाइक पुरे दुनिया में प्रसिद्ध है जो की अब Mahindra Company की कंपनी है BSA Gold Star 650 में कई ऐसे खुबिया है जो इंडियन मार्किट में धूम मचने वाले है जैसे अगर हम लुक की तो ये बुलेट की तरह ही दीखते है और तो और इसके कई फीचर बुलेट के ही सामान है हम बात करे BSA Gold Star 650 Specifications की तो इसमें हमें 652CC की मजबूत Engine देखने को मिलता है जो की BS6 इंजन के साथ आती है।

BSA Gold Star 650 Specification

BSA Gold Star 650 Specifications इतने दमदार है जिसकी वजह से ही इसको बुलेट से Compare किया जा रहा है और इस बार का BSA Gold Star 650 का लांच इसलिए ख़ास क्युकी इस बार इसे भारत में Mahindra Company लेन जा रही है जो की इंडियन मार्किट को अच्छे तरह से जानती है और तो और महिंद्रा की जितनी भी Cars सब के सब एकदम दमदार साबित हुए है तो इस बार उसी दमदार खूबी को इस बाइक में भी पेश करने जा रही है बार करे 650CC BS6 इंजन की या इसके 25 – 30 KM की माइलेज की सारी खुबिया है इस बाइक में जो की भारत के लोगो को खूब पसंद आएगी।

SpecificationDetails
ENGINE
Engine TypeLiquid-cooled, single-cylinder, DOHC, 4 valves, twin spark plugs
Engine Capacity652cc
Compression Ratio11.5:1
Max Torque55Nm @ 4000rpm
Max Power45hp @ 6500rpm
Transmission5-speed
Cooling SystemLiquid
SUSPENSION
Front41mm telescopic forks
RearTwin shock absorbers with 5-step adjustable preload
MASS
In working order213kg
WHEELS & TYRES
Front Tyre100/90-18 Pirelli Phantom Sportscomp
Front Wheel36 wire spoke alloy rims 18 x 2.5”
Rear Tyre150/70-R17 Pirelli Phantom Sportscomp
Rear Wheel36 wire spoke alloy rims 17 x 4.25”
BRAKES
FrontSingle 320mm floating disc, Brembo twin-piston floating calliper, ABS
RearSingle 255mm disc, Brembo single-piston floating calliper, ABS
FUEL TANK
Total Capacity12 litres
Fuel Consumption70.6 mpg (WMTC) / 4.001L/100 km
DIMENSIONS
Wheelbase1,425mm
Seat Height780mm
Rake26.5 degrees
BSA Gold Star 650 Specification Credit: BSA Company

BSA Gold Star 650 Mileage

हम सब जैसे की जानते है की जितनी ज्यादा CC की बाइक्स है वो सभी बिको में हमें बहुत कम Mileage देखने को मिलता है ठीक उसी प्रकार हमें BSA Gold Star 650 में भी हमें 25 – 30 KM तक का माइलेज देखने को मिलता है जो की बाकी Heavy बाइक के मुकाबले तो ज्यादा ही है और हम बात करे BSA Gold Star 650 Fuel Capacity की तो वो भी हमें 12L की देखने को मिलती है।

BSA Gold Star 650 Engine

ज्यादातर Heavy बाइक्स अपने इंजन से ही मशहूर होते है अगर हम बात करे BSA Gold Star 650 Engine की तो वो हमें 650CC के साथ Liquid – Cooled Twin Spark Plug के साथ दिखेगा यह बाइक Single – Cylinder बाइक है इस बाइक में टोटल 5 गियर्स है इसका टार्क हमें 55Nm @ 4000 rpm का है और इसका पावर 45hp @ 6500 rpm का है।

BSA Gold Star 650 Brake

BSA Gold Star 650 की Brake में कई नए फीचर उपलब्ध है जो की बहुत स्मूथ ब्रेक लगते है जो की Single 320mm floating disc, Brembo twin-piston floating calliper, ABS अगले ब्रेक ही है और बात करे पिछले ब्रेक की तो वो हमें Single 255mm disc, Brembo single-piston floating calliper, ABS की मिलती है जो की एक दमदार ब्रेक सिस्टम है।

Also Read

Fortuner को टक्कर देंगे Nissan X-Trail के 7 Airbags

BSA Gold Star 650 Price in India

हम बात करे BSA Gold Star 650 Price की तो इसके इतने दमदार फीचर्स को देखते हुए इसका प्राइस का अनुमान लगा ही लिया होगा मगर हमारे पास जो इसके प्राइस का कोई कन्फर्म जानकारी नहीं है परन्तु अगर हम बड़े बाइक के विक्रेताओं की माने तो इसकी अनुमानीं प्राइस Rs. 300000 – 320000 तक बताया जा रहा है अगर आप इस बाइक को लेने का प्लान बना रहे है तो आपको इसके ऑफिसियल के प्राइस आने का इंतज़ार करना होगा।

BSA Gold Star 650 Launch Date in India

जैसे की हमने पहले बताया था की यह कंपनी को भारत के Mahindra Group ने 2016 में खरीद लिया है तो यह कंपनी BSA Gold Star 650 को भारत में भारतीय अंदाज़ में 15 August को Launch करने का निर्णय लिया है जिस दिन भारत आजाद दिवस भी है और यह बात खुद बड़ी बड़ी न्यूज़ पोर्टल्स द्वारा कन्फर्म किया गया है।

Share this Article
2 Comments
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now