CMF Phone 1 Specifications & Price हुआ Leak 8 July को होने वाला है Launch

Anmol Kumar Singh
5 Min Read
CMF Phone 1 First Look

Nothing के जितने भी फ़ोन है सब अपने लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से जाने जाते है इस तरह Nothing लाने जा रहा CMF Phone 1 जो Nothing के कम बजट Smartphone में से है इसको Nothing 8 July को लांच करने जा रही है इसको जानकारी खुद Nothing ने दी है इस Smartphone में MediaTek का Processor है और साथ ही CMF Phone 1 में हमें Super Amoled डिस्प्ले देखने को मिलने वाला है आपको बता दे लोगो द्वारा ये Expect किया जा रहा था की Nothing पहले अपना Nothing Phone 3 Launch करेगी।

CMF Phone 1 Specifications

Nothing के हर Smartphone में अबतक बेस्ट Specs पाए गया है अगर हम बात करे CMF Phone 1 Specifications की तो हमें इस Smartphone में 5000 mAh की बैटरी के साथ ही Super Amoled डिस्प्ले देखने को मिलने वाला है और तो और हमें इसमें OIS फीचर भी देखने को मिल सकता है जो की इसके प्राइस रेंज में बहुत Rare पाया जाता है आप CMF Phone 1 को लेने का प्लान कर रहे है तो आपको इसके सारे Specifications जरूर checkout करना चाहिए।

FeatureDetails
Android Versionv14
Fingerprint SensorSide
Size6.67 inch, Super AMOLED
Resolution1080 x 2400 pixels
Pixel Density401 ppi
HDRHDR10+, 700 nits (typ), 1100 nits (HBM), 1300 nits (peak)
ProtectionCorning Gorilla Glass 5
Refresh Rate120 Hz
Rear Camera50 MP + 50 MP Dual with OIS
Video Recording4K @ 30 fps UHD
Front Camera16 MP
ChipsetMediatek Dimensity 7300
ProcessorOcta Core
RAM6 GB
Storage128 GB Inbuilt
Memory ExpansionUp to 2 TB
Network4G, 5G, VoLTE
Bluetoothv5.3
WiFiYes
NFCYes
USBUSB-C v2.0
Capacity5000 mAh
Fast Charging33W
Reverse Charging5W
FM RadioNo
Headphone JackNo
Water ResistanceNot Water Proof

CMF Phone 1 Display

CMF Phone 1 Display की हम बात करे तो वो हमें 6.7 inch के Super Amoled डिस्प्ले के साथ मिल सकता है इस Smartphone की Pixel Density हमें 401 ppi का मिल सकता है यह स्मार्टफोन हमें Corning Gorilla Glass 5 देखने को मिलने वाला है जो की इस स्मार्टफोन के Glass को प्रोटेक्शन देने वाला है साथ ही हमें CMF Phone 1 Display का Refresh Rate 120 Hz का मिलने वाला है।

CMF Phone 1 Camera

CMF Phone 1 Camera में हमें कुछ बहुत देखने को मिलने वाला है इसका कैमरा हमें 50MP + 50MP का Dual कैमरा के साथ हमें OIS फीचर भी देखने को मिल सकता है और हा बस ये ही नहीं हमें CMF Phone 1 Camera की वीडियो रिकॉर्डिंग हमें 4K @ 30 fps UHD की देखने को मिल सकती है जो की कंटेंट क्रिएटर के लिए यूनिक साबित होने वाला है।

CMF Phone 1 Performance

हम बात करे CMF Phone 1 Performance की तो वो हमें इस Smartphone में MediaTek Dimensity 7300 के प्रोसेसर देखने तो मिल सकता है जिसे कई बड़े फ़ोन Reviewer द्वारा बताया गया है और इस Smartphone में हमें 6GB RAM और 128GB Storage कॉम्बिनेशन के साथ देखने को मिल सकता है।

CMF Phone 1 Battery

CMF Phone 1 Battery जो की हमें 5000 mAh का देखने को मिल सकता है जो की लगभग 2 दिन तक की बैटरी बैकअप देगा और हम बात करे इसकी चार्जिंग कैपेसिटी की तो वो हमें 33W की फ़ास्ट चार्जिंग देखने को मिलने वाला है और इसमें हमें 5W का Reverse चार्जिंग भी मिएगा जिसमे हम अपने फ़ोन से दूसरा फ़ोन चार्ज कर सकते है।

CMF Phone 1 Price in India

CMF Phone 1 Price जो की इस Smartphone को सबसे यूनिक बनता है जो की हम न्यूज़ पोर्टल्स की माने तो ये फ़ोन हमें Rs 17000 से 20000 तक के प्राइस रेंज तक पड़ने वाला है अगर CMF Phone 1 इस प्राइस में आता है तो ये स्मार्टफोन नथिंग का सबसे सस्ते स्मार्टफोन में से एक होगा क्योकि हम बात करे Nothing Phone 1 या 2 की तो वो हमें लगभग Rs 30000 से 40000 के प्राइस रागे में पड़ता है।

Also Read:

Share this Article
Follow:
मेरा नाम अनमोल कुमार सिंह है। मुझे टेक्नोलॉजी, योजना और औटोमोबाइल पर कंटेंट लिखने का 2 साल का अनुभव है। Newslive18 के माध्यम से मैं सभी प्रकार के कंटेंट आपतक पहुँचता हु।
Leave a comment
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now