50 kmpl की माइलेज देती है Hero Pleasure Plus Xtec स्कूटी कीमत भी है इतनी काम

Anmol Kumar Singh
5 Min Read

2-Wheeler में सबसे ज्यादा Hero की ही बाइक और स्कूटी बिकती है। इसके साथ Hero Pleasure Plus Xtec स्कूटी को भी इसी उद्देश्य के साथ लाया गया है। जिसके लिए Hero Pleasure plus Xtec की Price को काफी कम राखी गयी है। इस स्कूटी की माइलेज ही इसको लोगो को खरीदने को मजबूर कर देती है अगर आप भी अपने बजट में एक बढ़िया स्कूटी की तलाश कर रहे है तो यह एक बेहतर विकल्प होगा। आइये यह बाइक क्यों बेहतर है? और इसकी कीमत को जानते है।

Hero Pleasure Plus Xtec Price

Hero की इस स्कूटी के कुल 6 वैरिएंट है। जिनमे इनके टॉप मॉडल्स में काफी हाई फीचर है। इन स्कूटी की शुरुआती कीमत मात्र ₹71,213 है। जो की काफी कम दाम है। यहाँ दिए गए स्कूटी के सभी दाम Ex-Showroom का दाम है। इन स्कूटी की वैरिएंट वाइज दाम कुछ इस प्रकार है:

Variant wisePrice
PLEASURE+ LX₹ 71,213
PLEASURE+ VX₹ 74,663
PLEASURE+ XTEC ZX₹ 78,513
PLEASURE+ XTEC ZX JUBILANT YELLOW₹ 80,113
PLEASURE+ XTEC SPORTS₹ 80,138
PLEASURE+ XTEC CONNECTED₹ 83,113

Hero Pleasure Plus Xtec Specifications

यह स्कूटी की कम दाम से कई लोग यह सोचते है की इसमें हमें ज्यादा Specs देखने को नहीं मिलेगा। परन्तु ऐसा नहीं है इस स्कूटी में काफी सारे Specs है और खास करके इस स्कूटी के टॉप मॉडल में और अधिक फीचर्स शामिल है इस स्कूटी की Specs Overview कुछ इस प्रकार है:

Hero pleasure plus xtec features
SpecificationDetails
Mileage50 kmpl
Displacement110.9 cc
Engine TypeAir cooled, 4-Stroke Single Cylinder OHC
Max Power8.1 PS @ 7000 rpm
Max Torque8.70 Nm @ 5500 rpm
Front BrakeDrum
Rear BrakeDrum
Fuel Capacity4.8 L

Hero Pleasure Plus Xtec Engine

Hero की यह स्कूटी 110.8 CC के BS6 2.0 इंजन के साथ आती है। यह स्कूटी Single Cylinder और Air Cooled इंजन के साथ आती है। इसका यह इंजन 8.1 bhp का पावर और 8.70 nm का टार्क को जेनेरेट करता है।

Hero Pleasure Plus Xtec Mileage

Hero की यह स्कूटी अपने माइलेज से ही ज्यादा प्रचलित है और काफी लोग इस स्कूटी की इसी कारण से ले रहे है यह स्कूटी 50 kmpl की माइलेज देती है जो की काफी अच्छा माइलेज है। इस स्कूटी में 4.8 L का Fuel Capacity है जो की एक बार के फुल होने पर 220 km से भी अधिक की माइलेज देगी।

Hero Pleasure Plus Xtec Colors

इस स्कूटी में कुल दो ही कलर मौजूद है जो की Bluish Teal और Matt Black कलर है।आपको बता दे इनके जो अलग अलग वैरिएंट है इनमे कुछ अधिक कलर मौजूद है जैसे इसके Hero Pleasure Plus Xtec Jubilant Yellow जैसे वैरिएंट में अलग कलर है। Hero ने इस स्कूटी को 2 ही कलर में लॉन्च किया है। यह स्कूटी आप अपने नजदीकी Hero के शोरूम में भी मौजूद मिल जायेगा।

Hero Pleasure plus xtec color

Hero Pleasure Plus Xtec Variants

इस स्कूटी के कुल 6 वैरिएंट्स मौजूद है। जिसमे की बहुत कम डिफरेंस है। इनमे वैरिएंट के हिसाब से काफी नए और अधिक फीचर्स मौजूद है। जो की कुछ इस प्रकार है:

Variant wiseAdditional Features
PLEASURE+ LXSheet Metal Wheel
PLEASURE+ VXUSB Charging Port, Digital Odometer
PLEASURE+ XTEC ZXAlloy Wheel, LED Headlight, Call SMS Alert, Analogue Odometer
PLEASURE+ XTEC ZX JUBILANT YELLOWSpecial Jubilant Color
PLEASURE+ XTEC SPORTSSame as ZX
PLEASURE+ XTEC CONNECTEDBluetooth Connectivity, Call & Messaging
Hero pleasure plus xtec price

Hero Pleasure Plus Xtec Features

Hero की इस स्कूटी की आप सब ने Specs को तो जान ही लिया पर आप इसके फीचर्स को भी देखके दंग हो जायेंगे। इस स्कूटी में किक और सेल्फ स्टार्ट दोनों है। इसमें हमें स्पीडोमीटर और ओडोमीटर तो एनलोग में ही मिलता है। परन्तु इसका ट्रिपमीटर हमें डिजिटल स्क्रीन में दीखता है। और हमें इसमें Low Fuel Warning, Projector Headlights, Carry Hook, Underseat Storage, Passenger Footrest और Backrest जैसे फीचर मिलता है।

Also Read

Share this Article
Follow:
मेरा नाम अनमोल कुमार सिंह है। मुझे टेक्नोलॉजी, योजना और औटोमोबाइल पर कंटेंट लिखने का 2 साल का अनुभव है। Newslive18 के माध्यम से मैं सभी प्रकार के कंटेंट आपतक पहुँचता हु।
4 Comments
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now