HMD Skyline : काफी दिनों से इस फ़ोन के चर्चे जगह जगह हो रही थी। अब इस फ़ोन को HMD कम्पनि ने फाइनली लॉन्च कर दिया है। जिसमे बेहद ही एडवांस फीचर्स दिए गए है यह कंपनी Nokia की ही है। इस फ़ोन में हमें 108MP का शानदार कैमरा मिलने वाला है। जिसमे क्लिक की हुई फोटो OPPO के फ़ोन से भी बेहतर होते है। इस फ़ोन में हमें दमदार कैमरा के साथ 12GB का दमदार रैम भी मिलता है। आइये इस फ़ोन के स्पेसिफिकेशन्स को जानते है।
HMD Skyline का कैमरा
इस फ़ोन में हमें ट्रिपल कैमरा मिलता है जो की 108MP वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा, 50MP टेलीफ़ोटो कैमरा के साथ 13MP अल्ट्रा वाइड कैमरा है। जिसके साथ इसमें LED फ़्लैश भी मिलता है इस फ़ोन का फ्रंट कैमरा 50MP का सेल्फी कैमरा है। इसके साथ इस फ़ोन ढेर सरे कैमरा फीचर्स भी मिलता है।
OPPO नहीं टिक पायेगा Xiaomi Redmi 14 5G फ़ोन के आगे, शानदार कैमरा के साथ मिलता है मजबूत बैटरी
HMD Skyline का डिस्प्ले
इस फ़ोन में हमें 6.55 इंच का डिस्प्ले मिलने वाला है जो की P-OLED डिस्प्ले है यह फ़ोन 402ppi के पिक्सेल डेंसिटी के साथ आता है। इस फ़ोन में 144Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है। जिसके साथ इस फ़ोन में का रेसोलुशन 1080*2400 पिक्सेल्स का है। इस फ़ोन में हमें 1000 निट्स का पीक ब्राइटनेस मिलता है। यह फ़ोन गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आता है।
HMD Skyline की परफॉरमेंस और बैटरी
इस फ़ोन में हमें क्वालकॉम स्नैपड्रगन 7s जेन 2 का दमदार प्रोसेसर मिलता है जो की 4nm का प्रोसेसर है। इस फ़ोन में हमें 12GB का शक्तिशाली रैम मिलता है। जिसके साथ 256GB का विशाल स्टोरेज मिलता है। इस फ़ोन में 4600mAh का पॉवरफुल बैटरी मिलता है। जिसके साथ इस फ़ोन में 33W यूएसबी-C का फ़ास्ट चार्जिंग मिलता है जो मिंटो में इस फ़ोन को चार्ज कर देगा।
सिर्फ 7,999 रूपए में Samsung के इस फ़ोन में 50MP कैमरा के साथ 5000mAh बैटरी, स्पेक्स देखे
HMD Skyline की कीमत
HMD Skyline फ़ोन में मिलने वाले सारे फीचर्स वीवो और ओप्पो जैसे फ़ोन से काफी बेहतर है। जिसके साथ इस फ़ोन की कीमत 35,999 रूपए की है। इस फ़ोन में मिलने वाले स्पेसिफिकेशन वाकई लाजवाब है। अगर आपका बजट यह फ़ोन आता है तो और किसी फ़ोन से बेहतर इसी फ़ोन को लेना बढ़िया विकल्प होगा। यह फ़ोन 2 कलर वैरिएंट में उपलब्ध है।
इसे भी पढ़े
- 12,995 रूपए में 256GB स्टोरेज वाला Redmi 14R 5G भारत में होगा लॉन्च, जाने स्पेसिफिकेशन
- 14,999 रूपए में 8300mAh की बैटरी वाला Realme Pad 2 Lite हुआ लॉन्च, फीचर्स जाने
- मात्र 9,999 रूपए में AI फीचर्स वाला Lava Blaze 3 5G होगा लॉन्च, स्पेसिफिकेशन जाने
- किताब की तरह खुलने वाला यह फ़ोन Tecno Phantom V Fold 2 जल्द होगा लॉन्च, Samsung से बेहतर फीचर्स
- 108MP DSLR कैमरा और 256GB स्टोरेज वाला Honor 200 Lite 5G होगा लॉन्च, जाने इसकी कीमत