भारत में 21 अगस्त को होगा लॉन्च IQOO Z9s उससे पहले Specs हुए लीक यहाँ जाने

Anmol Kumar Singh
5 Min Read

IQOO ने अपने IQOO Z9s सीरीज को लांच करने का निर्णय लिया है। इस फ़ोन के लांच होने से पहले ही इस फ़ोन के कई Specs को लीक कर दिया गया है। आपको बता दे इस फ़ोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और इस फ़ोन में Snapdragon प्रोसेसर भी है जो की काफी बढ़िया पर्फोर्मस वाला प्रोसेसर है। इस फ़ोन का Pro Version भी इसी सीरीज में आने वाला है। IQOO Z9s फ़ोन से जुडी सभी जानकारी इस आर्टिकल के माध्यम से दिया गया है।

IQOO Z9s Price

जैसा की आप सब जानते है इस फोन को भारत में जल्द ही लॉन्च किया जाने वाला है और इस फ़ोन के फीचर्स को देख के इसके कीमत का अंदाजा आपने लगा लिया होगा। इस फ़ोन की कीमत की बात करे तो यह Phone Under 20000 में आने वाला है और जो इसका Pro है। उसकी कीमत लगभग भी 25000 तक होने वाली है।

IQOO Z9s Launch in India

यह फ़ोन आजकल काफी चर्चे में है क्योकि हाल ही में इस फ़ोन की लॉन्च की डेट जारी की गयी है। इस फ़ोन को भारत में 21 अगस्त को लांच किया जाना है। इस लांच में इस फ़ोन के Exact कीमत और स्पेक्स पता चल जायेंगे। उसके बाद ही भारत में लोग इस फ़ोन को खरीद सकेंगे। इस फ़ोन की Amazon पर भी फीचर कर दिया गया है।

IQOO Z9s Specifications

Iqoo z9s
SpecificationDetails
General
Operating SystemAndroid v14
FeaturesIn Display Fingerprint Sensor
Display
Size6.7 inch, AMOLED Screen
Resolution1080 x 2400 pixels
Pixel Density393 ppi
Brightness2000 nits
Touch Sampling Rate1200Hz Instant Touch
Refresh Rate120 Hz
DesignPunch Hole Display
Camera
Rear Camera50 MP + 2 MP Dual Rear Camera with OIS
Video Recording1080p @ 60 fps FHD Video Recording
Front Camera32 MP
SensorSony IMX882 (50MP)
Technical
ChipsetQualcomm Snapdragon 7 Gen3
Processor2.63 GHz, Octa Core
RAM8 GB + 8 GB Virtual RAM
Internal Storage128 GB
Connectivity
Network4G, 5G, VoLTE
WirelessBluetooth v5.4, WiFi
PortsUSB-C
Battery
Capacity5000 mAh
Charging44W Flash Charge
Additional FeatureReverse Charging

IQOO Z9s Camera

इस फोन में Dual Rear कैमरा है जो की 50MP + 2MP का OIS कैमरा है। इस फोन में Sony LYT-600 का कैमरा है बात करे इस फोन के Front कैमरा की तो वो भी हमें 32MP तक का मिलने वाला है। इस फ़ोन में जो वीडियो रिकॉर्डर है वो 1080p @ 60 fps FHD Video Recording का है।

Iqoo z9s

IQOO Z9s Performance

इस फोन में MediaTek Dimensity 7300 का होने वाला है। आपको बता दे इस फोन का एक Pro version भी इसी सीरीज में लॉन्च किया जाएगा। जिसका प्रोसेसर Snapdragon 7 Gen 3 का होने वाला है।

IQOO Z9s Display

Z9s और Z9s Pro दोनों का ही डिस्प्ले 6.78 इंच का Amoled डिस्प्ले के साथ आने वाला है। जो की 120hz का रिफ्रेश रेट के भी साथ आएगा। इसमें जो Pro वर्शन है उसका डिस्प्ले तो Curved बताया जा रहा है। इस फ़ोन की Density लगभग 395 ppi का है और इस फ़ोन का रेसोलुशन भी 1080 x 2400 pixels का है। इस फ़ोन में 2000 nits का ब्राइटनेस है।

IQOO Z9s Battery & Charger

इस फ़ोन में जो बैटरी हमें देखने को मिलेगी वो 5500 mAh की होने वाली है इस फ़ोन का चार्जर की बात करे तो वो हमें 44W की फ़्लैश चार्जिंग के साथ मिलने वाला है। इस फ़ोन का चार्जर Non-Removable है इसको 50% चार्ज होने में मात्र 30 min ही लगेगा।

Also Read

Share this Article
Follow:
मेरा नाम अनमोल कुमार सिंह है। मुझे टेक्नोलॉजी, योजना और औटोमोबाइल पर कंटेंट लिखने का 2 साल का अनुभव है। Newslive18 के माध्यम से मैं सभी प्रकार के कंटेंट आपतक पहुँचता हु।
1 Comment
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now