भारत में घमासान मचा रहा New Bajaj Chetak Electric Scooter का ये Special Edition

Anmol Kumar Singh
5 Min Read

भारत में आतंक मचाने वाला New Bajaj Chetak Electric Scooter का एक Special Edition है। जिसे चेतक ने हाल ही में लांच किया है जो की Bajaj Chetak 3201 Special Edition है। इस स्कूटर की Range 136 KM तक की है। यह स्कूटर मोबाइल App के जरिये भी कनेक्ट होता है।यह स्कूटर आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकती है। इस स्कूटर से जुडी साड़ी जानकारी इस आर्टिकल में है।

Bajaj Chetak Electric Scooter

इस स्कूटर के अलावा भी Bajaj की अपने 3 और मॉडल है जो की Electric Scooter ही है इस स्कूटर में Bajaj ने काफी खास फीचर्स को डाला है जैसे इस स्कूटर में App Connectivity जैसे फीचर मौजूद है। New Bajaj Chetak Electric Scooter का हाल ही में लांच किया गया है।

Bajaj Chetak 3201 Specs

Bajaj Chetak Electric Scooter का स्पेक्स काफी फ्यूचरिस्टिक है इस गाडी में 136 km तक की रेंज मिलती है। इस गाडी की साड़ी स्पेसिफिकेशन आपको निचे दिए गए टेबल में मौजूद है।

SpecificationDetail
Range136 km/charge
Motor Power4.2 kW
Motor3 Phase Permanent Magnet Synchronous Motor
Max Torque20 Nm @ 1950 rpm
Charging Time6 Hr
Front BrakeDrum
Rear BrakeDrum
Body TypeElectric Scooters

मोटर & चार्जिंग

इस स्कूटर में Permanent Magnet Synchronous का मोटर है जो की 4.2 kW का पावर और 20 nm का अधिकतम टार्क को जेनेरेट करता है। इस स्कूटर में 2.9 kWh IP67-Rated Lithium-ion बैटरी है। इस स्कूटर का चार्जर 220V 15A का है। जो की इसको चार्ज करने में 5 hrs 30 min (0 % – 100 %) का समय लेती है। यह स्कूटर TecPac टेक्नोलॉजी के साथ आता है।

Bajaj Chetak electric scooter

माइलेज & टॉप स्पीड

New Bajaj Chetak Electric Scooter में 136 km का माइलेज मिलता है। इस स्कूटर को 0 – 40 kmph की रफ़्तार पकड़ने में मात्र 4.5 Sec का समय लगता है इस स्कूटर की टॉप स्पीड भी 73 kmph की है। इस स्कूटर में 3 मोड दिए गए है जो की Eco, Sports और Reverse मोड है।

Bajaj Chetak 3201 Price on Road

इस स्कूटर की कीमत में Bajaj के पुराने स्कूटरों से ज्यादा फर्क नहीं है। हालांकि इस स्कूटर में इसके पुराने स्कूटरों से ज्यादा फीचर और Specs दिए गए है। इस स्कूटर का Ex-Showroom की कीमत Rs. 1.28 Lakh है और हम बात करे इस स्कूटर की On-Road कीमत की तो यह हमें 1.42 Lakh की पड़ेगी।

Bajaj Chetak 3201 Features

Bajaj Chetak 3201 Features

अब तक आपने बजाज चेतक के Scooter के बारे में सुना होगा जो की काफी पहले बंद हो चुकी है। पर अब Bajaj Chetak Electric Scooter भी आने लगे है और यह स्कूटर Chetak का पाँचवा Electric स्कूटर है। आपको इस Bajaj Chetak 3201 Features यह निचे दिख जाएगी।

FeatureAvailable
Push Button Start✔️
Internet Connectivity✔️
TFT Display✔️
Mobile Application✔️
Low Battery Indicator✔️
Digital Trip Meter✔️
Digital Odometer✔️
Digital Speedometer✔️
Underseat Storage✔️
Coloured LCD Display✔️
Eco & Sports Mode✔️
USB Charging✔️
Keyless Start✔️
Stand Alarm✔️
Tubeless Tyres✔️
Alloy Wheels✔️

Bajaj Chetak 3201 Special Edition डिस्काउंट

इस स्कूटर के नए लांच पर Bajaj इस स्कूटी पर काफी भारी डिस्काउंट दे रहा है। आपको बता दे यह स्कूटर Amazon पर भी उपलब्ध है और अमेज़न पर इस स्कूटर की कीमत Rs. 1.40 Lakh है। और अगर आपके पास SBI Credit Card होगा तो आपको इस स्कूटर पर Rs. 6000 का डिस्काउंट मिलेगा यह स्कूटर EMI पर भी उपलब्ध है।

Also Read

Share this Article
Follow:
मेरा नाम अनमोल कुमार सिंह है। मुझे टेक्नोलॉजी, योजना और औटोमोबाइल पर कंटेंट लिखने का 2 साल का अनुभव है। Newslive18 के माध्यम से मैं सभी प्रकार के कंटेंट आपतक पहुँचता हु।
2 Comments
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now