PM Kisan Yojana की 18वीं क़िस्त कब आएगी। आप लोग इस बारे में काफी कुछ सोच रहे होंगे। आपको बता दे 18वीं क़िस्त में कई लोगो की समस्या आ सकती है क्योकि कई जरूरी काम जो आपको इस योजना में करवाने है। जिसके बारे में आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया गया है। जिसको आपको ध्यान से अपने किसान योजना के अकाउंट में करना होगा।
PM Kisan Yojana क्या है?
यह योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाया गया एक योजना है। जिसका पूरा नाम किसान सम्मान निधि योजना है। जिसके अंतर्गत किसानो को सालाना रू6000 की धन राशि दी जाती है। जो की साल में तीन किस्तों के माध्यम से मिलता है। जिससे काफी किसानो को इससे आर्थिक लाभ मिलता है। अबतक कुल 17वीं क़िस्त किसानो को प्राप्त हो चूका है। जिसके बाद अब 18वीं क़िस्त का किसानो को बेसब्री से इंतज़ार है।
PM kisan Yojana: 18वीं क़िस्त कब आएगी?
इस योजना के अंतर्गत किसानो को 17वीं किसानो को जून में ही मिल गयी थी। जो की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी से किसानो के खाते में जारी की थी। अगर हम साल में तीन क़िस्त को बाट दे तो हर 4 महीने पर ये क़िस्त जारी होनी चाहिए। इसके हिसाब से अगर 17वीं क़िस्त जून में जारी हुई थी। तो 18वीं क़िस्त अक्टूबर तक जारी होनी चाहिए। हलाकि, सरकार द्वारा अभी किसी प्रकार की इसको लेके जानकारी नहीं दी गयी है।
PM Kisan Yojana: 18वीं क़िस्त में समस्या?
इस योजना की 17वीं क़िस्त आने तक लोगो को अबतक कोई समस्या का सामना नहीं करना पड़ा था। लेकिन इस बार कई लोगो को इस समस्या का सामना करना होगा। जो की इ-केवाईसी की समस्या है। जो की आपको भी आ सकती है। इसको आप घर बैठे ही अपने स्मार्टफोन की मदद से कर सकते है। इ-केवाईसी करने की प्रक्रिया आपको नीचे दिया गया है।
PM Kisan Yojana: इ-केवाईसी कैसे करे?
18वीं क़िस्त से पहले इ-केवाईसी करना आवश्यक है। इ-केवाईसी करना काफी आसान है। जिसे आप घर बैठे अपने फ़ोन के माध्यम से कर सकते है। इसकी पूरी प्रक्रिया आपको यह दिया गया है।
Step-1: सबसे पहले आपको PM Kisan Yojana के अधिकृत वेबसाइट पर जाना होगा।
Step-2: उसके मुख्य पेज पर आपको e-kyc के विकल्प पर क्लिक करना है।
Step-3: जहाँ एक नया पेज खुलेगा जिसमे आधार नंबर का विकल होगा।
Step-4: जहा आपको आधार नंबर डालकर कैप्चा भरना है।
Step-5: “Search” को दबाने के बाद आपको आधार से लिंक नंबर पर आये ओटीपी को भरना होगा।
Step-6: इस प्रोसेस के बाद आपको इ-केवाईसी पूरी हो जाएगी।
Step-7: इसी प्रक्रिया से आप इस प्रोसेस को मोबाइल नंबर से भी इ-केवाईसी कर सकते है।
Also Read
NEET Revised Result 2024: NTA ने जारी की Revised रिजल्ट यहां है Direct Link
PM Kisan Yojana का लाभ किसको मिलेगा?
PM kisan Yojana का लाभ हर प्रकार के किसान उठा सकते है और इस लाभ को उठाने वाले किसान को कुछ बातो का होना आवश्यक है जो की कुछ इस प्रकार है।
–> सबसे पहले की वह किसान भारत देश का होना चाहिए।
–> वह किसान किसी भी सरकारी नौकरी में कार्यरत नहीं होना चाहिए।
–> किसान की 5 हेक्टेयर से कम की खेती योग्य जमीन होनी चाहिए।
–> उस किसान की बचत बैंक खाता होना चाहिए क्योकि पैसे किसान के कहते में ही आएगी।
PM Kisan Yojana: लाभार्थी स्टेटस कैसे देखे?
इस प्रक्रिया से आपको यह पता चलता है की आपकी अबतक कितनी क़िस्त आ चुकी है और वो सभी कब आयी है जिसकी प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है:
Step-1: सबसे पहले आपके PM Kisan Yojana के अधिकृत वेबसाइट पर जाना होगा।
Step-2: जहा आप थोड़ा निचे स्क्रॉल करेंगे तो “Farmer Corner” में “Know Your Status” का विकल्प मिलेगा।
Step-3: जिसपर क्लिक करके आपको एक नया पेज देखने को मिलेगा।
Step-4: उस पेज में आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और कैप्चा डालना होगा।
Step-5: यदि आपको रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं पता तो आप “Know Your Registration No.” के विकल्प पर क्लिक कर सकते है।
Step-6: जिसका बाद आप मोबाइल नंबर या आधार नंबर के साथ कैप्चा डालके गेट मोबाइल पर क्लिक करना होगा।
Step-7: आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर आये हुए ओटीपी को डालकर आप अपना रजिस्ट्रेशन नंबर जान सकते है।
Step-8: जिसके बाद आप अपने लाभार्थी स्टेटस जान सकते है।