सस्ते होने के साथ ज्यादा माइलेज देने वाली Top 5 Electric Car के दीवाने हो जायेंगे आप

Anmol Kumar Singh
6 Min Read

आप सब तो जानते ही है की आजकल Electric Car का कितना उत्साह है। आज सभी लोग Electric Car लेना चाहते है क्योकि हम सब तो जानते ही है की पेट्रोल और डीजल का दाम भी दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे है। जो लोगो को Electric Car की तरफ खींचता है क्योकि कुछ बिजली के बदले आप एक अच्छी रेंज तक गाडी चला सकते है।

ये सभी गाड़िया आटोमेटिक है और कुछ गाड़ियों की अधिकतम रफ़्तार 130kmph तक भी है। आप भी गाडी लेने का सोच रहे है तो कौन सी Electric Car लेने चाहिए। आपको इस आर्टिकल की मदद से यह पता चल जायेगा।

Top 5 Electric Car

हलाकि अबतक काफी Electric Car आ चुकी है और कई सारी गाड़िया अभी आने वाली है। लेकिन हम आज आपको यह बता दे की आपको इस आर्टिकल में जो Top 5 Electric Car के बारे में बता रहे है। वो सभी काफी चुनिंदा गाड़िया है जो काफी ज्यादा बिकी है इन गाड़ियों में 230 – 450 Km तक की माइलेज वाली गाड़िया शामिल है। इन गाड़ियों की कीमत भी बहुत कम से सुरु होती है।

MG Comet EV

Top 5 Electric Cars में MG की यह गाड़ी की कीमत सबसे कम है। इस गाड़ी के कुल 6 वैरिएंट है जिसकी शुरुआती कीमत मात्र 6.99 lakhs है। इस गाड़ी की अधिकतम स्पीड 100 kmph की है जो इतनी कम कीमत की किसी गाड़ियों में नहीं है। इस गाडी में अन्य फीचर्स भी है जैसे फैब्रिक सीट्स, एबीएस, 2 Airbags, AC, रिवर्स कैमरा जैसे फीचर्स शामिल है।

Battery Capacity17.3 kWh
Mileage230 Km
Charging Time7 hours
TransmissionAutomatic – 1 Gears, Sport Mode
Front & Rear Brake TypeDisc
Price Range6.99 – 9.4 Lakhs

Tata Tiago EV

Tata की इस गाडी के कुल 7 वैरिएंट है जिसकी शुरुआती कीमत 7.99 Lakhs है। इस गाडी की अधिकतम स्पीड 120 kmph है। यह गाडी एक बार के फुल चार्ज में पूरी 315km तक की माइलेज देती है। यह गाडी Top 5 Electric Cars में दूसरी सबसे सस्ती गाड़ी है। इसकी मुख्य फीचर्स में पार्किंग सेंसर, AC, चाइल्ड सेफ्टी लॉक, एबीएस, डिजिटल स्क्रीन, मीटर जैसे फीचर्स शामिल है।

Battery Capacity24 kWh, Lithium Ion
Mileage315 Km
Max Motor Performance74 bhp 114 Nm
TransmissionAutomatic – 1 Gears, Sport Mode
Front & Rear Brake TypeDisc & Drum
Price Range7.99 – 11.89 Lakhs

Also Read

Fortuner को टक्कर देंगे Nissan X-Trail के 7 Airbags

Mahindra XUV 400 EV

Mahindra की यह गाड़ी मात्र 6hr 30min में चार्ज हो जाती है। इस गाड़ी की अधिकतम स्पीड 150 kmph तक है जो एक पेट्रोल या डीजल गाड़ी जितनी है। यह गाड़ी 100 kmph की स्पीड मात्र 8.3 sec में तय कर लेती है और तो और इस गाड़ी की अधिकतम माइलेज 456 kmph है। इस गाड़ी के मुख्य फीचर में क्रूज कण्ट्रोल, बटम स्टार्ट, वॉइस कमांड, डिजिटल डिस्प्ले जय फीचर्स शामिल है।

Battery Capacity39.4 kWh
Mileage456 km
Max Speed150 Kmph
TransmissionAutomatic – 1 Gears, Sport Mode
Max Motor Performance148 bhp 310 Nm
Price Range15.49 – 19.19 Lakhs

Tata Punch EV

Tata की यह गाड़ी इसी साल Electric Car में लॉन्च हुई है। यह गाड़ी मात्र 4hrs में पूरी चार्ज हो जाती है जो की सबसे काम चार्जिंग समय है। इस गाड़ी की शुरुआती कीमत 10.99 Lakhs है। इस गाड़ी में कुल 366 Litre का बूटस्पेस है। यह गाडी 100 kmph की स्पीड मात्र 9.3 sec में तय कर लेती है। इस गाडी के मुख्य फीचर्स में बटम स्टार्ट, क्रूज कण्ट्रोल, आटोमेटिक AC, एबीएस, डिजिटल स्क्रीन जैसे फीचर्स शामिल है।

Battery Capacity35 kWh
Mileage421 Km
Max Speed85 Kmph
TransmissionAutomatic – 1 Gears, Paddle Shift
Max Motor Performance120 bhp 190 Nm
Acceleration (0-100 kmph)9.5 seconds
Price Range10.99 – 15.49 Lakhs

Citroen eC3

Citroen एक फ्रेंच ऑटोमोबाइल कंपनी है। इसकी इस गाडी की माइलेज 320Km है। इस गाड़ी में कुल 5 लोगो के बैठने की जगह है। इस गाड़ी की बैटरी लिथियम आयन की बैटरी है। इस गाडी की अधिकतम स्पीड 107 kmph है। इस गाड़ी की शुरुआती कीमत 11.5 Lakhs है। इस गाडी के कुल 4 वैरिएंट है। इस गाड़ी के मुख्य फीचर्स में पार्किंग सेंसर, डिजिटल स्क्रीन, पावर खिरकी, 2 Airbags, ओवरस्पीड वार्निंग जैसे फीचर शामिल है।

Battery Capacity29.2 kWh Lithium Ion
Mileage320 Km
Max Speed107 kmph
TransmissionAutomatic
Max Motor Performance56 bhp 143 Nm
Charging Time10Hrs 30mins
Price Range11.5 – 12.43 Lakhs

Share this Article
5 Comments
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now