80W चार्जिंग और 50MP Front कैमरा के साथ Vivo V40 भारत में 7 अगस्त को होगा लॉन्च

Anmol Kumar Singh
5 Min Read

Vivo V40 Series में V40 और V40 Pro जैसे फ़ोन शामिल है। इस फ़ोन में Vivo ने काफी बारीकी से काम किया है क्योकि इस फ़ोन में लोगो के इस्तेमाल लायक सभी फीचर्स मौजूद है। यह फ़ोन में 80W के फ़ास्ट चार्जिंग के साथ आता है और इस फ़ोन का Front कैमरा 50MP का है जो की बहुत कम फोनो में पाया जाता है। इस फ़ोन की पूरी Specs जानने के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़े।

Vivo V40 Launch in India

इस फ़ोन में काफी सारे Specs और Features मौजूद है। जिसको देखते हुए काफी लोग इस फ़ोन को लेना पसंद करेंगे जो की 7th August को भारत में लॉन्च के बाद ले सकेंगे। आपको बता दे Vivo V40 Pro Launch Date in India फ़ोन को पहले से ही चीन जैसी देश में लॉन्च कर दिया गया है।

Vivo V40 price

Vivo V40 Series में दो फ़ोन मौजूद है। Vivo V40 Price in India Flipkart की कीमत लगभग ₹35 ,000 तक होने वाली है और Vivo V40 Pro की कीमत लगभग ₹40,000 तक होने वाली है। जो की एक्सपर्ट्स का मानना है। इसकी पुष्टि अभी Vivo द्वारा नहीं किया गया है जो की इसके लॉन्च के दौरान पता चल जायेगा।

Source Vivo

Vivo V40 Specifications

FeatureDetails
Android VersionAndroid 14
ProcessorQualcomm Snapdragon® 7 Gen 3
Process Node4 nm
Expandable RAM Capacity8/12 GB
Battery Capacity5500 mAh (TYP)
Charging Power80W
ModelV40
Fingerprint Sensor TypeIn-display optical fingerprint sensor
Display Size6.78″
Refresh Rate120 Hz
Local Peak Brightness4500 nits
Pixel Density452 PPI
Display TypeAMOLED
Standby Mode5G + 5G Dual SIM Dual Standby
Front Camera50 MP AF Group Selfie Camera
Rear Camera50 MP ZEISS OIS Main Camera + 50 MP ZEISS Ultra Wide-Angle Camera
FlashRear flash
Video Recording Resolution4K/1080P/720P
Video RecordingMP4
Source Vivo

Vivo V40 Camera

Vivo के इस फोन में Dual Rear कैमरा है। जो की 50MP OIS + 50MP Ultra -Wide कैमरा है। इस फ़ोन का Front कैमरा भी 50MP का है। इनके कैमरा में कई प्रकार के Mode है जो की Photo, Portrait, Night, Video, Micro Movie, High Resolution, Pano, Documents, Slo-mo, Time-lapse, Supermoon, Astro, Pro, Snapshot, Food, Live Photo और Dual View है।

Vivo V40 Price
Source Vivo

Vivo V40 Display

इस फ़ोन में 6.78 इंच का Curved अमोलेड डिस्प्ले है जो की 2800 × 1260 px Resolution के साथ आता है। जिसमे हमें 4500 nits का पीक ब्राइटनेस मिलता है। इसफ़ोन का ppi डेंसिटी 452 ppi का है। इस फ़ोन का रिफ्रेश रेट 120hz है। इस फ़ोन में In-Display फिंगरप्रिंट है।

Vivo V40 Performance

इस फ़ोन में Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 का प्रोसेसर है। जो की 4nm Node का है। इस फ़ोन में 5G + 5G Dual सिम का फीचर मिलता है और इस फ़ोनमें 5G के कुल 16 Band मौजूद है। जिससे इस फ़ोन में 5G का काफी अच्छा परफॉर्म करने वाली है।

Vivo V40 Variants & Colors

यह फ़ोन दो वैरिएंट्स में आएगी जो की (8 GB + 256 GB) और (12 GB + 512 GB) है। यह फ़ोन अलग अलग कलर में भी मौजूद है जो की Lotus Purple, Titanium Grey और Ganges Blue है। Vivo V40 Pro में हमें सिर्फ दो कलर Ganges Blue और Titanium Grey देखने को मिलेगा।

Vivo V40 pro
Source Vivo

Vivo V40 Battery

इस फ़ोन में 5500 mAh की बैटरी हमें मिलने वाली है। सबसे धमाकेदार 80W का Charging भी मिल रहा है। इस फ़ोन का बैटरी टाइप Li-ion का है। यह फ़ोन 5500 mAh की बैटरी के साथ भारत का सबसे पतला फ़ोन होने वाला है। इस फ़ोन का वजन मात्र 190g का ही है।

Also Read

Share this Article
Follow:
मेरा नाम अनमोल कुमार सिंह है। मुझे टेक्नोलॉजी, योजना और औटोमोबाइल पर कंटेंट लिखने का 2 साल का अनुभव है। Newslive18 के माध्यम से मैं सभी प्रकार के कंटेंट आपतक पहुँचता हु।
1 Comment
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now