Yamaha XSR 155 Bike : नमस्कार दोस्तों आप सब ने यामाहा के बाइक के बारे में तो जानते ही होंगे। हॉल ही में Yamaha द्वारा R15M MotoGP Edition को लॉन्च किया गया किया गया था। जिसके बाद इस बाइक के लॉन्च होने की बारी है। आपको बता दे यह बाइक बहार देश में बहुत पहले ही लॉन्च हो चुकी है। इस बाइक में हमें शानदार माइलेज के साथ दमदार इंजन भी मिलता है। आइये इस बाइक के स्पेसिफिकेशन को विस्तार से जानते है।
Yamaha XSR 155 Bike का स्पेसिफिकेशन्स
यामाहा के इस बाइक में मिलने वाले स्पेसिफिकेशन्स में 155cc का दमदार इंजन शामिल है जो की लिक्विड कूल्ड, सिंगल सिलिंडर और 4 स्ट्रोक इंजन है। इसका यह इंजन 19.3 PS पर 10000 आरपीएम का अधिकतम पावर और 14.7 NM पर 8500 आरपीएम का अधिकतम टार्क को जेनेरेट करता है। इस बाइक में 6 स्पीड गियरबॉक्स मिलता है। जिसके साथ इसमें केवल सेल्फ स्टार्ट फीचर है।
यह भी पढ़े: Vivo X200 Pro 5G Smartphone : 200MP का DSLR कैमरा और 120W चार्जिंग वाला Vivo स्मार्टफोन
Yamaha XSR 155 Bike का माइलेज
अब बात करे इस बाइक के माइलेज की तो इस में हमें 52KM तक का माइलेज मिलता है। जिसके साथ इस बाइक में 10 लीटर का फ्यूल टैंक कैपेसिटी मिलता है। इस बाइक के दोनों टायर में डिस्क ब्रेक का फीचर भी मिलता है। जिसके साथ इस बाइक की टॉप स्पीड 135KM प्रति घंटा की है। इस बाइक में हमें सिंगल स्चैनेल एबीएस का फीचर भी मिलने वाला है।
Yamaha XSR 155 Bike के फीचर्स
आपको बता दे इस बाइक में शानदार स्पेसिफिकेशन्स के साथ काफी एडवांस फीचर्स भी मिलते है जो इस बाइक बेहतरीन स्पोर्ट्स बाइक बनता है। इस बाइक में हमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, बॉडी ग्राफ़िक्स, क्लॉक, डिजिटल (स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, ट्रिपमीटर), स्लिपर क्लच, पास स्विच, एलइडी लाइट्स जैसे फीचर इस बाइक में मिलने वाले है।
यह भी पढ़े: जल्दी करे! 95KM की दमदार माइलेज वाला Hero Splendor Plus XTEC हुई लॉन्च, कीमत इतनी
Yamaha XSR 155 Bike की लॉन्च और कीमत
Yamaha XSR 155 Bike में मिलने वाले फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स को तो आप सब ने जान ही लिया। जिसके साथ इस बाइक की :लॉन्च लगभग दिसंबर 2024 तक हो सकती है और इस बाइक की कीमत भी लगभग 125000 रूपए से शुरू होने वाली है। हॉल ही में कंपनी ने इसका टीज़र निकाला है। लेकिन इसके लॉन्च को लेके अभी कोई पुष्टि नहीं की है।
इसे भी पढ़े
- 150KM की दमदार रेंज के साथ Honda U Go Electric Scooter हुआ लॉन्च, कीमत जाने
- Hurry Up! मात्र 8,499 में 48MP का AI कैमरा और 8GB रैम वाला Tecno Pop 9 5G स्मार्टफोन हुआ लॉन्च
- 6400mAh की बैटरी, 16GB रैम वाला IQOO Z9 Turbo Plus 5G हुआ लॉन्च, कीमत सुनते उड़ेंगे होश
- 212KM की धमाकेदार रेंज के साथ Honda Activa Electric Scooter इस दिन होगी लॉन्च, कीमत जाने
- माँ के लाड़लो के लिए Bajaj लाया अपनी 400cc वाली बाइक, दमदार फीचर्स और बजट फ्रेंडली भी