Rocky की बाइक की तरह ही दिखती है Yamaha XSR 155 धाँसू फीचर के साथ कीमत भी है कम

Anmol Kumar Singh
5 Min Read

Yamaha XSR 155 बाइक अभी भारत में आयी तो नहीं है पर जबसे इस बाइक के फीचर्स लीक हुए है। तब से लोग इसे खरीदना चाह रहे है जो की भारत में दिसंबर तक लॉन्च होने की संभावना है। इस बाइक की लुक एकदम KGF फिल्म की बाइक जैसी है जो इस बाइक को काफी आकर्षक बनता है। यह बाइक @48.58 kmpl की माइलेज के साथ आएगी जिसमे की BS6 इंजन भी आता है।

Yamaha XSR 155 Price

इस बाइक में कई बड़ी खुबिया है। जिसमे से सबसे बड़ी बात तो यह है की इतने खूबियों के बाद भी यह बाइक मात्र ₹1.40 Lakhs की होगी। जो की इसके फीचर्स के आगे कुछ भी नहीं है। यह बाइक की एक ही वैरिएंट है जो Yamaha XSR 155 STD है। यह बाइक पूरी तरह से के अच्छे स्पोर्ट्स बाइक को टक्कर देने में सक्षम है। बाकी आपको इस बाइक को लेने के लिए थोड़ा इंतजार करना होगी जबतक आप इसका फीचर्स के बारे में जान सकते है।

Yamaha XSR 155 Top Speed

Yamaha का यह बाइक @48.58 kmpl की माइलेज देता है इस बाइक का Fuel Tank की कैपेसिटी 10L की है बात करे इस बाइक की Top Speed की तो यह बाइक लगभग 100-130 kmph की देती है। यह बाइक हाईवे पर अपनी माइलेज 52 kmpl की देती है।

Yamaha XSR 155 Specifications

यह बाइक में मिलने वाले Specs में इसका इंजन 19.3 bhp का अधिकतम टार्क और 14.7 nm का अधिकतम टार्क गेनेराते करता है इस बाइक का भारत में लॉन्च होना से ही इस बाइक की काफी सेल होने की संभावना है। Yamaha की यह बाइक के 4 कलर वैरिएंट्स है जो की Black, Grey, Green और Red White जैसे कलर है।

Yamaha XSR 155 Price
SpecificationDetails
Mileage48.58 kmpl
Displacement155 cc
Engine TypeSingle Cylinder, 4-Stroke, 4-Valve, SOHC
Max Power19.3 PS @ 10000 rpm
Max Torque14.7 Nm @ 8500 rpm
Front BrakeDisc
Rear BrakeDisc
Fuel Capacity10 L
Body TypeSports Naked Bikes

Yamaha XSR 155 Features

इस बाइक के फीचर्स में काफी कुछ शामिल है जिसमे सबसे पहले इस बाइक की आगे और पीछे दोनों जगह Disc Brake लगी है। सिंगल ABS सिस्टम भी इस बाइक में शामिल है। इस बाइक में Tubeless टायर है। इस बाइक का स्पीडोमीटर और ओडोमीटर डिजिटल है जिसमे समय भी दिखता है। इस बाइक में LED हेडलाइट और Low Fuel Indicator जैसे फीचर्स शामिल है।

Yamaha XSR 155 Engine

यह बाइक 155CC और BS6 इंजन के साथ आने वाली है। इस गाडी में 6 गियर्स है जो की मैन्युअल गियर्स होंगे। इसका इंजन Single Cylinder, 4-Stroke, 4-Valve, SOHC के साथ आता है जो की इस बाइक को @48.58 kmpl का माइलेज देता है। इस बाइक Liquid Cooled System है जो की इसको जल्दी गरम होने से बचाता है। इस बाइक के एक बार फुल टैंक होने पर लगभग 450 km की माइलेज देगी।

Yamaha XSR 155 Launch Date in India

यह बाइक के चर्चे लगभग 2020 से ही है लेकिन अभी तक इस बाइक को भारत में लॉन्च नहीं किया गया है। जो की एक्सपर्ट का मानना है कि इस बाइक को इस साल 2024 के दिसंबर तक लॉन्च किया जाएगा। जिसके बाद भारत में भी लोग इस बाइक को खरीद सकेंगे। यह बाइक अभी Thailand, Indonesia, और the Philippines जैसे देशो में अभी ये बाइक मिल रही है।

Also Read

Share this Article
Follow:
मेरा नाम अनमोल कुमार सिंह है। मुझे टेक्नोलॉजी, योजना और औटोमोबाइल पर कंटेंट लिखने का 2 साल का अनुभव है। Newslive18 के माध्यम से मैं सभी प्रकार के कंटेंट आपतक पहुँचता हु।
1 Comment
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now