Royal Enfield Himalayan से धाँसू फीचर्स है Jawa Yezdi Adventure बाइक में कीमत भी है किफायती

Anmol Kumar Singh
5 Min Read

Jawa ने अपनी नई बाइक Yezdi Adventure को हाल ही में लॉन्च किया है जो की Royal Enfield Himalayan 450 बाइक को सीधा टक्कर देता है। इस बाइक की कीमत भी इससे काफी कम है। आपको बता दे यह बाइक 334 CC का है जो की BS6 के 2.0 इंजन के साथ आता है यह बाइक काफी किफायती है। इस बाइक से जुडी सभी जानकारी इस आर्टिकल के माध्यम से मिल जायेगा।

Yezdi Adventure Specifications

Jawa की इस बाइक में काफी नए प्रकार के Specs है जो की इसको Himalayan बाइक से तुलना में बेहतर बनाते है इस बाइक को खासकर Adventure और Off Roading के ;लिए बनाया गया है। इस बाइक के Specs कुछ इस प्रकार है:

SpecificationDetails
Mileage (City)33.07 kmpl
Displacement334 cc
Engine TypeSingle Cylinder, 4 Stroke, Liquid Cooled
Max Power29.6 PS
Max Torque29.8 Nm
Front BrakeDisc
Rear BrakeDisc
Fuel Capacity15.5 L
Body TypeAdventure Tourer Bikes, Off Road Bikes

Yezdi Adventure Engine

Jawa के इस बाइक में 334 CC का BS6 – 2.0 का इंजन है। इस बाइक में Single Cylinder, 4 Stroke और Liquid Cooled इंजन है। इस बाइक का यह इंजन 29.6 bhp का अधिकतम पावर और 29.8 nm का अधिकतम टार्क को जेनेरेट करता है। इस बाइक का Fuel Capacity भी 15.5 L का है।

Yezdi Adventure Mileage

इस बाइक में 33 kmpl का धमाकेदार माइलेज मिलता है। यह बाइक 100 km की रफ्तार को मात्र 10.20 sec में तय कर लेती है। इस बाइक की फ्यूल कैपेसिटी 15.5 L की है जो की एक बार के फुल होने पर 500 km से ज्यादा की माइलेज देती है। यह बाइक की ज्यादा फ्यूल कैपेसिटी इसलिए दी गयी है क्योकि यह बाइक लम्बे रूट के लिए है।

Yezdi Adventure Accessories

इस बाइक में पहले से ही काफी Accessories दी गयी है। लेकिन अलग से भी काफी Accessories आती है जो की आपके बाइक को काफी सुरक्षित रखेगी। इस बाइक के जो बहरी Accessories जैसे Bash Plate, Headlight Grill, Leg Guard, Paddock Stand, Radiator Guard, Tank Guard, Top Box और Top Rack Plate शामिल है।

Yezdi Adventure Variants & Color

Jawa की इस बाइक के कुल 7 वैरिएंट्स है जो की Adventure Tornado Black [2024], Adventure Magnite Maroon DT [2024], Adventure Wolf Grey DT [2024], Adventure Slick Silver, Adventure Glacier White DT [2024], Adventure Whiteout और Adventure Mambo Black जैसे वैरिएंट है।

यह बाइक 4 कलर्स में मौजूद है जो की Tornado Black, Wolf Grey, Glacier White और Magnite Maroon जैसे कलर्स है।

Yezdi Adventure Top Speed

इस बाइक की अधिकतम रफ़्तार 140 kmph की है और तो और यह बाइक मात्र 10.20 sec में 100 km की रफ़्तार को तय कर लेती है। इस बाइक में 6 गियर्स मौजूद है।

Yezdi Adventure Price

Jawa के इस बाइक में 7 वैरिएंट्स है जिसके सभी वैरिएंट्स का अलग अलग दाम है और तो और इस बाइक का दाम इसके अलग अलग प्रकार के कलर के हिसाब से भी बढ़ता है। इस बाइक के वैरिएंट और कलर वाइज दाम आपको निचे दिए गए बॉक्स में देखने को मिल जायेगा।

VariantPrice (₹)
Adventure Tornado Black [2024]2,09,900
Adventure Magnite Maroon DT [2024]2,12,900
Adventure Wolf Grey DT [2024]2,15,900
Adventure Slick Silver2,18,263
Adventure Glacier White DT [2024]2,19,900
Adventure Whiteout2,22,186
Adventure Mambo Black2,22,295

Yezdi Adventure Features

इस बाइक के Specs तो आपने जान ही लिए लेकिन इस बाइक में काफी सरे फीचर्स भी मौजूद है जैसे की इस बाइक का स्पीडोमीटर और ओडोमीटर दोनों ही डिजिटल स्क्रीन के जरिए दिखता है। इस बाइक में कॉल और एसएमएस अलर्ट जैसे फीचर भी उपलब्ध है क्योकि यह बाइक मोबाइल के ऐप के जरिए कनेक्ट होता है। यह बाइक Dual Channel ABS फीचर के साथ आती है। इस बाइक में USB Charging का भी विकल्प मौजूद है।

Also Read

Share this Article
Follow:
मेरा नाम अनमोल कुमार सिंह है। मुझे टेक्नोलॉजी, योजना और औटोमोबाइल पर कंटेंट लिखने का 2 साल का अनुभव है। Newslive18 के माध्यम से मैं सभी प्रकार के कंटेंट आपतक पहुँचता हु।
3 Comments
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now