Honda Activa 6G इस साल की टॉप सेल्लिंग स्कूटी में सबसे पहले स्थान पर आता है। जिसको देखते हुए Honda Activa 7G की लॉन्च की तैयारी जोरो सोरो से हो रही है। इस बाइक में बहुत एक बेहद शानदार 135cc का इंजन मिलने की संभावना जताई जा रही है। जिसके साथ काफी दमदार फीचर्स भी मिलने वाले है। जिनमे Digital Console, USB Charging Port जैसे फीचर मिलने वाला है। इस स्कूटर से जुडी सभी जानकारी इस आर्टिकल में दिया गया है।
Bajaj Chetak का यह नया अवतार, 123 KM की रेंज के साथ, कीमत भी है काफी कम
Honda Activa 7G Engine
Honda Activa 7G स्कूटी में 135cc का Liquid Cooled, Single Cylinder इंजन मिलने वाला है जो की एक BS6 इंजन होगा। इस स्कूटी का यह इंजन 19.5 PS @7400 आरपीएम का अधिकतम पावर और 16.5 Nm @6100 आरपीएम का अधिकतम टार्क को जेनेरेट करता है। जो की इस स्कूटी में काफी शानदार परफॉरमेंस देने वाला है।
56kmpl माइलेज के साथ Apache को चौकाने Yamaha MT 15 की एंट्री, जाने और क्या है ख़ास
Honda Activa 7G Mileage
हम बात करे इस स्कूटी के माइलेज की तो इस स्कूटी में हमें 60 Kmpl का धमाकेदार माइलेज मिलने की संभावना है। इस स्कूटी में हमें 12 L का फ्यूल टैंक कैपेसिटी मिलने वाला है। इस स्कूटी की सबसे ख़ास बात यह है की इस स्कूटी की टॉप स्पीड लगभग 80 Km/H तक की होने वाली है।
Honda Activa 7G Features
इस शानदार स्कूटी को बेहतर इसमें मिलने वाला फीचर्स ही बनती है। इसमें हमें Digital Instrument Console, USB Charging Port, Alarm Alert, Clock, Display के साथ साथ और भी कई Additional Features मिलने की संभावना है। इस स्कूटी की अभी कोई भी जानकारी Honda द्वारा स्पष्ट नहीं किया गया है।
7000mAh की बैटरी और 108MP का कैमरा Tecno Pova 6 Neo में, 11 सितम्बर को होगा लॉन्च
Honda Activa 7G Launch Date In India
Honda की इस स्कूटी के Launch Date कई बार ताला गया है। इसकी भी जानकारी Honda द्वारा नहीं दिया गया। लेकिन बाइक के Experts का यह मानना है। इस स्कूटी को अगले साल March तक लॉन्च किया जायेगा। जिसके साथ इस स्कूटी से जुडी सभी जानकारियों को इस वेबसाइट पर डाला जायेगा।
सुपर फ़ास्ट चार्जिंग, DSLR जैसा कैमरा है Vivo Y200 Pro 5G फ़ोन में, कीमत जान के उड़ेंगे होश
Honda Activa 7G On Road Price
Honda Activa 7G स्कूटी की कीमत को लेके काफी सुर्खिया बटोरी जा रही है। इस स्कूटी की कीमत लगभग Rs. 1 लाख के आस पास होने वाली है। जो इसके लॉन्च के बाद पता चल जायेगा। यह स्कूटी अभी 1 ही वैरिएंट में लॉन्च होगी। जिसके साथ इस स्कूटी को 3 कलर में लॉन्च किया जा सकता है जो की Green, Red और Dark Blue जैसे कलर में लॉन्च होने की संभावना है।
इसे भी पढ़े
- 160 Kmph की टॉप स्पीड मिलेगा New WagonR EV में, काफी कम कीमत में इस दिन होगा लॉन्च
- Ninja को दिन में तारे दिखाने Bajaj New Bike की हुई धांसू एंट्री, बेहतर फीचर्स भी शामिल
- 334cc की Jawa 42 FJ हुई लॉन्च, Jawa की Best Cruiser Bike हो सकती है साबित
- 120km की Best रेंज Zelio Eeva ZX Electric Scooter में कीमत भी मात्र ₹59,000 से शुरू
- Best 300cc Bike 2024: हाल ही में लॉन्च हुई Jawa 42 के कमाल के फीचर्स हैरान कर देंगे