सुपर फ़ास्ट चार्जिंग, DSLR जैसा कैमरा है Vivo Y200 Pro 5G फ़ोन में, कीमत जान के उड़ेंगे होश

Anmol Kumar Singh
4 Min Read

Vivo अपने फ़ोन में बेहतर DSLR वाले कैमरा के लिए काफी प्रसिद्ध है जो की इस बार भी Vivo Y200 Pro 5G में शामिल किया गया है। Vivo Y200 5G फ़ोन भी काफी बेहतर फीचर दे रहा है। लेकिन इस फ़ोन में हमें 64 MP का Primary Camera दिया गया है। जिसके साथ इस फ़ोन में 16 MP का Front Camera भी शामिल है। इस सभी फीचर्स के साथ इस फ़ोन में हमें एक बेहतर बैटरी और चार्जिंग भी देखने को मिलता है। जिसकी पूरी जानकारी इस आर्टिकल में दिया गया है।

Vivo Y200 Pro 5G Specifications

SpecificationDetails
RAM8 GB
ProcessorQualcomm Snapdragon 695
Rear Camera64 MP + 2 MP
Front Camera16 MP
Battery5000mAh
Display6.78 Inches (17.22 cm)
Refresh Rate120 Hz

50MP कैमरा और 5160mAh की बैटरी मिलता है Redmi के इस फ़ोन में कीमत भी मात्र ₹9,999

Vivo Y200 Pro 5G Camera

इस फ़ोन का Rear Camera हमें 64 MP का Primary Camera और 2 MP का Ultra-Wide Camera है। जिसके साथ इस फ़ोन में हमें 16 MP का Front Camera मिलता है। इस फ़ोन के कैमरा में Digital Zoom, Auto Flash, Face detection और Touch to focus जैसे फीचर्स है।

Vivo Y200 5G Specifications

Vivo Y200 Pro 5G Display

इस फ़ोन का Display 6.78 Inches का Amoled डिस्प्ले है जो की 1300 Nits का Peak Brightness देने में सक्षम है। इस फ़ोन का डिस्प्ले 3D Curved है। इस फ़ोन का रिफ्रेश रेट 120 Hz का है। और इस फ़ोन में 388ppi का PPI Density है। यह फ़ोन काफी लाइट वेट फ़ोन है जो की 172g का है।

MediaTek Dimensity 7300 मिलता है Motorola Edge 50 Neo में इसके धमाकेदार लॉन्च से पहले Specs हुआ लीक

Vivo Y200 Pro 5G Processor

Vivo के इस फ़ोन में Qualcomm Snapdragon 695 का 6nm का Chipset है। यह फ़ोन हमें सिर्फ 8GB RAM वैरिएंट में उपलब्ध है। यह फ़ोन Waterproof और Dust Proof है जो IP54 की रेटिंग में मिलता है।

300W Super Fast Charging के साथ Realme GT 7 Pro को भारत में जल्द ही लॉन्च किया जायेगा

Vivo Y200 Pro 5G Battery

इस फ़ोन में काफी बेहतर 5000mAh का बैटरी मिलता है जो की लगभग 2 दिन का बैटरी Backup देता है। जिसके साथ इस फ़ोन में 44W का Flash चार्जिंग मिलता है। जो इस फ़ोन को मात्र 28 Min में 50% चार्ज कर देता है।

Motorola का खेल ख़तम होगा IQOO Z9s Pro के 5500mAh की बैटरी और 80W की फ़ास्ट चार्जिंग के आगे

Vivo Y200 Pro 5G Price

इस फ़ोन में इतने सारे फीचर होने के बावजूद भी इस फ़ोन की कीमत काफी कम है। यह फ़ोन सिंगल वैरिएंट में उपलब्ध है जो की 8GB + 128GB है। जिसकी कीमत 24,999 है यह फ़ोन 2 कलर में उपलब्ध है जो की Silk Black, Silk Green जैसे कलर है। इस फ़ोन में Dual 5G SIM लगा सकते है।

इसे भी पढ़े

Share this Article
Follow:
मेरा नाम अनमोल कुमार सिंह है। मुझे टेक्नोलॉजी, योजना और औटोमोबाइल पर कंटेंट लिखने का 2 साल का अनुभव है। Newslive18 के माध्यम से मैं सभी प्रकार के कंटेंट आपतक पहुँचता हु।
2 Comments
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now