Motorola का खेल ख़तम होगा IQOO Z9s Pro के 5500mAh की बैटरी और 80W की फ़ास्ट चार्जिंग के आगे

Anmol Kumar Singh
4 Min Read

हाल ही में Motorola Edge 50 Fusion लॉन्च हुई है पर उसको पछाड़ने IQOO Z9s Pro ने भारत में की एंट्री इस फ़ोन में समान कीमत पर ही Motorola से बेहतर फीचर्स पाए जा रहे है। आपको बता दे इस फ़ोन में 5500mAh की बैटरी के साथ साथ 80W का फ़ास्ट चार्जिंग मिलता है। इस फ़ोन में Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 का 4nm का प्रोसेसर है जो इस फ़ोन को काफी अच्छा परफॉरमेंस देने वाली है। ऐसे और कई फीचर्स है इस फ़ोन में जो आपको इस आर्टिकल के माध्यम से पता चल जायेगा।

IQOO Z9s Pro Specifications

SpecificationDetails
RAM8/12 GB
ProcessorQualcomm Snapdragon 7 Gen 3
Display6.77 inches (17.2 cm)
Operating SystemAndroid v14
ChipsetQualcomm Snapdragon 7 Gen 3
Display TypeAMOLED
Screen Size6.77 inches (17.2 cm)
Pixel Density388 ppi
Peak Brightness4500 nits
Refresh Rate120 Hz
WaterproofYes, Splash proof, IP64
Main Camera Resolution50 MP f/1.79 (Wide Angle, Primary Camera), 8 MP f/2.2 (Ultra-Wide Angle Camera)
Front Camera Resolution16 MP f/2.45 (Wide Angle, Primary Camera)
Battery Capacity5500 mAh
Quick ChargingYes, Flash, 80W: 50% in 21 minutes
Internal Memory128/256 GB

80W फ़ास्ट चार्जिंग और 3D Curved डिस्प्ले वाला Vivo T3 Pro 5G होगा 27 अगस्त को लॉन्च

IQOO Z9s Pro Camera

इस फ़ोन में Dual Rear कैमरा है जो की 50MP Primary Camera और 8MP Ultra-Wide Camera है इस फ़ोन में 16MP का Front Camera है। IQOO का यह फ़ोन 2 Color Variant में उपलब्ध है जो की Flamboyant Orange और Luxe Marble जैसे कलर है।

IQOO Z9s Pro Display

इस फ़ोन में 6.77 इंच का Amoled डिस्प्ले है। इस फ़ोन में 4500 Nits का Peak Brightness के साथ साथ 120 Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है। जो इस फ़ोन को Smooth चलने में मदद करेगा। इस फ़ोन के डिस्प्ले की एक और खासियत है की इस फ़ोन में 388 PPI Density मिलता है।

आज के लॉन्च के बाद Motorola G45 5G Specifications का नहीं है कोई मुकाबला कीमत भी मात्र ₹9,999

IQOO Z9s Pro Performance

इस फ़ोन में हमें Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 का प्रोसेसर मिलता है जो की 4nm प्रोसेसर है। IQOO Z9s Pro Antutu Score in India भी 8.2 लाख से ज्यादा है। इस फ़ोन में Adreno 720 का ग्राफ़िक मिलता है। यह Mobile Phone Under 25000 में बढ़िया फ़ोन है।

Iqoo Z9s pro Specifications

IQOO Z9s Pro Battery

IQOO के इस फ़ोन में सबसे ख़ास इसका बैटरी है जो की 5500mAh की है और उससे भी बेहतर इस फ़ोन का चार्जर है जो की 80W का Flash Charger है जिससे इस फ़ोन को 50% चार्ज होने में मात्र 21 Min का समय लगता है

OnePlus को पछाड़ दिया Nothing Phone 2a Plus फ़ोन के फीचर्स ने

IQOO Z9s Pro Price in India Amazon

IQOO के इस फ़ोन की Amazon पर आज First Sale है जो अभी भी लाइव चल रही है। यह फ़ोन 3 वैरिएंट में उपलब्ध है। जिसकी 8GB + 128GB की कीमत ₹24,999 है, 8GB + 256GB की कीमत ₹26,999 है और इसके 12GB + 256GB की कीमत ₹28,999 है। आपको बता दे Amazon की इस Sale में ₹3000 तक का फ्लैट Discount इसके ICICI Credit Card होने पर मिल रहा है।

इसे भी पढ़े

OnePlus को पछाड़ दिया Nothing Phone 2a Plus फ़ोन के फीचर्स ने

100W चार्जर और Snapdragon 8s Gen 3 है Honor 200 Pro में कीमत भी है इतनी

80W फ़ास्ट चार्जिंग और 3D Curved डिस्प्ले वाला Vivo T3 Pro 5G होगा 27 अगस्त को लॉन्च

Share this Article
3 Comments
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now