OnePlus को पछाड़ दिया Nothing Phone 2a Plus फ़ोन के फीचर्स ने

Anmol Kumar Singh
5 Min Read

हाल ही में Nothing Phone 2a Plus को भारत में लॉन्च किया गया है। जिसके फीचर्स काफी हद तक OnePlus Nord CE 4 5G फ़ोन से मिलते जुलते है। लेकिन आपको बता दे Nothing फ़ोन अपने कुछ फीचर्स में OnePlus से काफी आगे है। Nothing Phone 2a Plus में हमें 50MP + 50MP का ड्यूल रियर कैमरा के साथ MediaTek Dimensity 7350 Pro का प्रोसेसर मिलता है। इस फ़ोन के सभी फीचर्स और Specs को इस आर्टिकल में अच्छे से बताया गया है।

Nothing Phone 2a Plus Specifications

FeatureDetails
RAM8/12 GB
ProcessorMediaTek Dimensity 7350 Pro
Rear Camera50 MP + 50 MP
Front Camera50 MP
Battery5000 mAh
Storage256 GB
Display6.7 inches (17.02 cm)

Nothing Phone 2a Plus Camera

इस फ़ोन में Dual Rear Camera है जो की 50MP ISO + 50MP Ultra-Wide Camera है। इस फ़ोन का Front Camera भी काफ़ी दमदार है जो की 50MP का ही है। इस कैमरा में 10 x Digital Zoom, Auto Flash, Face detection और Touch to focus जैसे फीचर्स मौजूद है और इस फ़ोन में 3840×2160 @ 30 fps और 1920×1080 @ 60 fps का वीडियो रिकॉर्डर कैमरा है।

Nothing phone 2a plus price in india

Nothing Phone 2a Plus Performance

इस फ़ोन में काफी अच्छा प्रोसेसर मिलता है जो की MediaTek Dimensity 7350 Pro है। जिसमे हमें 4nm का फैब्रिकेशन्स देखने को मिलता है। Nothing Phone 2a Plus Antutu Score 8,05,721 का है। यह फ़ोन 2 RAM वैरिएंट्स के साथ आता है जो की 8GB और 12GB है। इस फ़ोन के प्रोसेसर में काफी अच्छा गेमिंग चलता है।

Nothing Phone 2a Plus Display

इस फ़ोन का डिस्प्ले 6.7 इंच का Fixed Amoled डिस्प्ले है। यह फ़ोन 1084×2412 px (FHD+) के रेसोलुशन के साथ आता है। इस फ़ोन में 395 ppi Density और 1300 nits का Peak Brightness है। इस फ़ोन में Corning Gorilla Glass v5 का स्क्रीन प्रोटेक्शन मिलता है और यह फ़ोन 120 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है।

Nothing Phone 2a Plus Battery

Nothing के इस फ़ोन में 5000 mAh का Li-ion का बैटरी है जो की Non Removable बैटरी है। इस फ़ोन में 50W का Fast Charging मिलता है जिससे यह फ़ोन मात्र 21 min में 50% चार्ज हो जाता है। हलाकि इस मामले में OnePlus Nord CE 4 5G आगे है। यह फ़ोन 2 Color वैरिएंट्स के साथ आता है जो की Grey और Black है।

Nothing Phone 2a Plus Price in India

Nothing फ़ोन का इस फ़ोन में सारे फीचर्स दिए गए है जो एक बेहतर फ़ोन में दिए जाते है। नथिंग इस फ़ोन की कीमत भी इसमें फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के आधार पर रखा गया है। Nothing का इस फ़ोन में 2 वैरिएंट्स है जो की 8+256GB और 12+256GB है। इस फ़ोन के सभी वैरिएंट्स की कीमत निचे दी गयी है।

Nothing Phone 2a PlusPrice
8GB RAM 256GB₹27,999
12GB RAM 256GB₹29,999

कन्क्लूजन

यह Smartphone Under 30000 में काफी बेहतर फ़ोन होने वाला है। इस फ़ोन के काफी फीचर OnePlus की तरह ही है पर कुछ फीचर्स में यह फ़ोन भी आगे है। Nothing Phone 2a Plus Review करने के बाद पता चलता है की यदि आपको एक अच्छा कैमरा और परफॉरमेंस वाला फ़ोन की तलाश है। तो यह फ़ोन आपके लिए काफी बेहतर साबित हो सकता है। ऐसे हो Technology और Automobile से जुडी खबर आपको News Live 18 के वेबसाइट पर मिल जायेगा।

इसे भी पढ़े

100W चार्जर और Snapdragon 8s Gen 3 है Honor 200 Pro में कीमत भी है इतनी

Samsung Galaxy S24 FE Launch Date, Specs & Price In India

80W चार्जिंग और 50MP Front कैमरा के साथ Vivo V40 भारत में 7 अगस्त को होगा लॉन्च

भारत में 21 अगस्त को होगा लॉन्च IQOO Z9s उससे पहले Specs हुए लीक यहाँ जाने

Share this Article
3 Comments
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now