आज के लॉन्च के बाद Motorola G45 5G Specifications का नहीं है कोई मुकाबला कीमत भी मात्र ₹9,999

Anmol Kumar Singh
3 Min Read

भारत में आज ही लॉन्च हुआ Motorola G45 5G जिसके कीमत इतनी कम होते हुए भी इस फ़ोन का फीचर्स लाजवाब है। यह फ़ोन Best Mobile Phone Under 10000 है। इस फ़ोन में 5000 mAh की बैटरी है जिसके साथ इस फ़ोन में In Box 20W का Fast Charging मिलता है। इस फ़ोन में 50MP का Primary Camera है। इस फ़ोन से जुडी सभी जानकारी इस आर्टिकल में दिया गया है।

Motorola G45 5G Specifications

Moto G45 5G के Specifications ही इस फ़ोन की मूल पहचान है। इस फ़ोन के Specifications काफी कम दाम में अच्छी है। इस फ़ोन में Qualcomm Snapdragon 6s Gen 3 का बढ़िया प्रोसेसर मिलता है। इस फ़ोन में 120 Hz का रिफ्रेश रेट के साथ 6.5 इंच का डिस्प्ले मिलता है। इस फ़ोन के सभी Specs निचे टेबल में दिया गया है।

CategoryDetails
RAM4/8 GB
ProcessorQualcomm Snapdragon 6s Gen 3 (13 5G Bands + VoNR)
Display Size6.5 inches (16.51 cm)
Operating SystemAndroid v14
Pixel Density270 ppi
Refresh Rate120 Hz
WaterproofYes, Splash proof, IP52
Main Camera Resolution50 MP f/1.8, Primary Camera (0.64µm pixel size)
Secondary Camera Resolution2 MP f/2.4, Macro Camera (1.75µm pixel size)
FlashYes, LED Flash
Front Camera Resolution16 MP f/2.4, Primary Camera (1µm pixel size)
Battery Capacity5000 mAh
Quick ChargingYes, Turbo Power, 20W
Internal Memory128 GB

OnePlus को पछाड़ दिया Nothing Phone 2a Plus फ़ोन के फीचर्स ने

Moto G45 5G Specifications

Motorola G45 5G Price in India

Moto G45 5G के 2 वैरिएंट्स में मौजूद है जो की 4 + 128 GB जिसकी कीमत ₹9,999 है और 8 + 128 GB जिसकी कीमत ₹10,999 है। यह फ़ोन 3 Colors में उपलब्ध है। जो की Brilliant Blue, Brilliant Green और Viva Magenta जैसे कलर मौजूद है। यह फ़ोन Android 14 का Operating System के साथ आता है।

कन्क्लूजन

यह फ़ोन Best Mobile Phone Under 10000 है। आपको बता दे इस फ़ोन की कीमत इतनी कम होते हुए भी इस फ़ोन में काफी सारे फीचर्स देखने को मिलता है। अगर आप भी कम दाम में एक अच्छे Camera और अच्छे Performance वाला फ़ोन धुंध रहे है तो यह फ़ोन आपके लिए बढ़िया फ़ोन है। Technology और Automobile से जुडी जानकारी आपको News Live 18 की वेबसाइट पर मिल जायेगा।

इसे भी पढ़े

साल का महानायक Best 5G Smartphone Under 30000 नहीं दे पा रही कोई फ़ोन इन्हे टक्कर

OnePlus को पछाड़ दिया Nothing Phone 2a Plus फ़ोन के फीचर्स ने

100W चार्जर और Snapdragon 8s Gen 3 है Honor 200 Pro में कीमत भी है इतनी

Share this Article
2 Comments
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now