180 Kmph की है टॉप स्पीड है Hero Xtreme 125r शानदार बाइक हाल ही में हुई है लॉन्च

Anmol Kumar Singh
4 Min Read

हालांकि Hero की कई सारी बाइक है पर यह बाइक हॉल ही में लॉन्च हुई Hero Xtreme 125r बाइक है। जो की काम कीमत में एक स्पोर्ट बाइक का सपना हर गरीब का पूरा करेगा। इस बाइक की कीमत ही इसको बाइको का राजा बनती है। यह बाइक एक 125 cc की दमदार बाइक है जो की मात्र 5.9 Sec में 0-60 kmph की रफ़्तार पकड़ लेती है। इस बाइक में और भी कई खुबिया है जो आपको इस आर्टिकल के माध्यम से पता चल जायेगा।

Hero Xtreme 125r Specifications

SpecificationDetails
Acceleration (0-60 kmph)5.9 sec
Fuel Consumption66 kmpl (WMTC- BS VI)
Engine TypeAir Cooled 4 Stroke
Displacement124.7 cc
Max Power11.4 BHP @ 8250 RPM
Max Torque10.5 Nm @ 6500 RPM
Wheel TypeAlloy
Front Suspension TypeDia. 37 Conventional Fork
Rear Suspension TypeHydraulic Shock Absorbers
Transmission TypeConstant Mesh, 5 Speed
Clutch TypeWet Multi Plate
Front Brake TypeDisc Type (CBS) – Dia 240mm, Disc Type (ABS)-Dia 276mm
Rear Brake Type (With CBS)Drum Type – Dia 130mm

BSA Goldstar को जबरदस्त मुकाबला Honda CGX 150 Roadster बाइक होगी लॉन्च

Hero Xtreme 125r Mileage & Top Speed

यह बाइक एक काफी अच्छा माइलेज देता है जो की 66 kmpl का है। जिससे यह बाइक अच्छा एवरेज देती है। इस बाइक के फ्यूल टैंक कैपेसिटी भी 10 L तक का है। इस बाइक की Top Speed भी काफी ज्यादा है जो की 180 kmph की है इस कीमत में कोई भी बाइक इतना टॉप स्पीड नहीं देता है। यह बाइक अलग अलग कलर में भी उपलब्ध है जो की Stallion Black, Firestorm Red और Cobalt Blue जैसे कलर है।

Hero Xtreme 125R Look
Hero Xtreme 125R Credit: Hero

Hero Xtreme 125r Features

इस बाइक में काफी सारे फीचर भी है जो इसे एक अच्छा स्पोर्ट्स बाइक बनती है। इस बाइक में Sporty Muffler Cover, All LED Setup, Sprint-EBT Engine, Fantastic Mileage, Wide Rear Tyre और Monoshock Suspension जैसे फीचर्स उपलब्ध है। इस बाइक में कई सेफ्टी फीचर्स भी है जो की Front Disc Brake, Hazard Lamp और Single Channel ABS जैसे फीचर्स शामिल है।

Double Disc ब्रेक से साथ Hero Xtreme 160r 4V देता है 50 kmpl का माइलेज कीमत भी है कम

Hero Xtreme 125r On Road Price

Hero की इस बाइक की कीमत काफी काम ही जब इस बाइक में वो सभी फीचर्स देखने को मिलता है जो की इस महंगे बाइक में देखने को मिलता है। इस बाइक के 2 वैरिएंट मौजूद है जो की IBS और ABS है जिसमे बहुत थोड़ा फरक है। IBS वैरिएंट की कीमत 95,000 की है और ABS वैरिएंट की कीमत ₹99,500 है। जो की Ex-Showroom की कीमत है।

इसे भी पढ़े

BSA Goldstar को जबरदस्त मुकाबला Honda CGX 150 Roadster बाइक होगी लॉन्च

स्वतंत्रता दिवस पर महिंद्रा की धमाकेदार Thar Roxx हुआ Launched फीचर और कीमत यहाँ जाने

Apache के छक्के छुड़ाने Bajaj Pulsar NS200 की हुई धमाकेदार एंट्री

Share this Article
3 Comments
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now