हालांकि अबतक कई सारे एलेक्रिक स्कूटी भारत में लॉन्च हो चुकी है। जिसमे Ola की स्कूटी काफी पॉपुलर है पर अब उसको टक्कर देने Gogoro Supersport को भारत में लॉन्च किया जा रहा है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटी की सबसे ख़ास बात यहाँ है की यह 150km का धमाकेदार रेंज देने वाली है। इस स्कूटी में और भी कई बड़े फीचर्स उपलब्ध है जो इस आर्टिकल में बताया गया है।
60KM की शानदार माइलेज और डेंजर लुक वाला Honda Hornet 2.0 हुई लॉन्च, कीमत भी काफी कम
Gogoro Supersport का जबरदस्त फीचर्स
इस इलेक्ट्रिक स्कूटी में हमें बहुत से शानदार फीचर्स देखने को मिलने वाला है। जिसमे हमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल स्पीडोमीटर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, डिजिटल डिस्प्ले जैसे फीचर मिलने वाले है। इस स्कूटी शानदार फीचर यह है की यह मोबाइल एप्लीकेशन द्वारा भी कण्ट्रोल किया जा सकता है।
Gogoro Supersport का रेंज और टॉप स्पीड
Gogoro की इस स्कूटी में हमें 150km के एक शानदार रेंज मिलने वाली है जो मात्र एक बार के चार्ज में मिलेगी। इस स्कूटी की टॉप स्पीड 96Kmph की है जो इस प्राइस के किसी स्कूटी में अबतक नहीं मिला है। इस स्कूटी को 50Km की रफ़्तार पकड़ने में मात्र 3.9s का समय लगता है। इसको हम इस स्कूटी का एक ख़ास फीचर भी मान सकते है।
150km की बेहतर रेंज के साथ Revolt RV400 Electric Bike हुई लॉन्च, फीचर्स और कीमत जाने
Gogoro Supersport की कीमत
यह स्कूटी अभी सिर्फ एक वैरिएंट में आने वाला है। जिसकी कीमत भारत में लगभग 1 लाख के आसपास बताया जा रहा है जो की Ola के मुकाबले काफी कम है। इस स्कूटी को आप EMI पर भी ले सकेंगे। आपको बता दे इस स्कूटी से जुडी अभी कोई भी जानकारी Gogoro द्वारा नहीं दी गयी है। यह स्कूटी 3 कलर वैरिएंट के साथ आने वाली है।
इसे भी पढ़े
- MG Windsor EV: 330km की बेहतर रेंज देगी यह Electric Car, Punch EV से कम है कीमत
- लड़कियों के लिए Honda Activa 7G अबतक की बेहतर स्कूटी साबित होगी
- Bajaj Chetak का यह नया अवतार, 123 KM की रेंज के साथ, कीमत भी है काफी कम
- 56kmpl माइलेज के साथ Apache को चौकाने Yamaha MT 15 की एंट्री, जाने और क्या है ख़ास
- 160 Kmph की टॉप स्पीड मिलेगा New WagonR EV में, काफी कम कीमत में इस दिन होगा लॉन्च