Honda Hornet 2.0: हौंडा अबतक बहुत सी बाइक को लॉन्च कर चूका है पर इस बार हौंडा जो बाइक लाया है। इसमें सभी फीचर्स को बेहद ही एडवांस तरीके से डाला गया है। इस बाइक में हमें 60km का दमदार माइलेज मिलने वाला है जो की इस कीमत में कोई भी बाइक नहीं दे रहा है। इस बाइक में हमें 130Kmph का धमाकेदार टॉप स्पीड मिलने वाली है। इस बाइक में और भी कई फीचर्स है जो यहाँ दिया गया है।
Honda Hornet 2.0 का स्पेसिफिकेशन्स
हौंडा का यह बाइक बेहद हो शानदार 60Kmpl की माइलेज के साथ आता है। इस बाइक में 184cc का इंजन मिलता है। इस बाइक का फ्रंट और रियर दोनों टायर में हमें डिस्क ब्रेक मिलने वाला है। जिसके साथ इस बाइक में 12L का भरपूर फ्यूल टैंक मिलेगा। यह बाइक एक स्पोर्ट्स बाइक है। इस बाइक बाइक को विस्तार से यहाँ जान लीजिये।
150km की बेहतर रेंज के साथ Revolt RV400 Electric Bike हुई लॉन्च, फीचर्स और कीमत जाने
Honda Hornet 2.0 का दमदार इंजन
हौंडा की इस बाइक में 4 स्ट्रोक, SI इंजन, सिंगल सिलिंडर इंजन है जो की 184cc का एक पावरफुल इंजन है। इसके साथ इस बाइक में हमें 17.26 PS पर 8500 का आरपीएम का अधिकतम पावर और 15.9 Nm पर 6000 का आरपीएम का अधिकतम टार्क मिलने वाला है। इस बाइक में हमें 5 स्पीड का गियर मिलता है।
Honda Hornet 2.0 का माइलेज और टॉप स्पीड
इस बाइक में हमें बेहद ही धमाकेदार 60kmpl का माइलेज मिलता है। इस बाइक को 100kmph की रफ़्तार पकड़ने में मात्र 12.91s का समय लगता है जो काफी कम समय में तय कर लेती है। इस बाइक एक ख़ास बात यह भी है की इस बाइक में 130kmph की टॉप स्पीड मिलता है जो इस कीमत में कोई भी नहीं देता है।
लड़कियों के लिए Honda Activa 7G अबतक की बेहतर स्कूटी साबित होगी
Honda Hornet 2.0 का फीचर्स
हौंडा की इस बाइक में भर भर के फीचर्स की बारिश होने वाली है। जिसके कारन भी यह बाइक को इतना ख़ास कहा जा रहा है। इस बाइक में हमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, क्लॉक, डिजिटल डिस्प्ले, सिंगल चैनल एबीएस जैसे कई फीचर्स है जो पूरा लिख पाना बहुत मुश्किल है। इससे आप अंदाजा लगा सकते है यह बाइक कितनी ख़ास है।
Bajaj Chetak का यह नया अवतार, 123 KM की रेंज के साथ, कीमत भी है काफी कम
Honda Hornet 2.0 की कीमत
Honda Hornet 2.0 बाइक की कीमत जैसे आपको शुरू से ही बताया जा गया की काफी कम है। यह बाइक केवल एक ही वैरिएंट के साथ आती है जो की एसटीडी है। जिसकी कीमत मात्र लगभग 139000 है। इसके फीचर्स के अनुसार यह बाइक काफी सस्ती है। यह बाइक कुल 4 कलर विकल्प के साथ आती है।
इसे भी पढ़े
- 56kmpl माइलेज के साथ Apache को चौकाने Yamaha MT 15 की एंट्री, जाने और क्या है ख़ास
- ख़ूबसूरत लुक और शानदार फीचर्स के साथ Kia Seltos की नई वैरिएंट हुई लॉन्च, 20kmpl की बेहतर माइलेज
- 160 Kmph की टॉप स्पीड मिलेगा New WagonR EV में, काफी कम कीमत में इस दिन होगा लॉन्च
- Ninja को दिन में तारे दिखाने Bajaj New Bike की हुई धांसू एंट्री, बेहतर फीचर्स भी शामिल
- जल्द हो सकता है Yamaha RX 100 New Model फिर से लॉन्च! पुरानी यादे होंगी ताज़ा, फीचर्स भी है भरपूर