जल्द हो सकता है Yamaha RX 100 New Model फिर से लॉन्च! पुरानी यादे होंगी ताज़ा, फीचर्स भी है भरपूर

Anmol Kumar Singh
3 Min Read

बहुत पुराने समय से Yamaha RX 100 काफी बढ़िया पर्दर्शन देती आ रही है। अब भारत में फिर से Yamaha RX 100 New Model को लॉन्च करने की बात चल रही है। जिसके फीचर्स को काफी वेबसाइट ने लिखा है। इस बाइक में हमें 98cc का इंजन देखने को मिलने वाला है। जिसके साथ इस बाइक में काफी अच्छा Top Speed भी देखने को मिलने वाला है जो की 110 Kmph का होगा। इस आर्टिकल में इस बाइक से जुडी सभी जानकारी है।

Yamaha RX 100 New Model Specifications

SpecificationDetails
Max Power11 PS @ 7500 rpm
Body TypeCommuter Bikes
Mileage35 kmpl
HeadlightHalogen
Engine98 cc
Max Speed110 kmph
Displacement98 cc
Engine TypeAir-Cooled, Single-Cylinder, Gasoline 7 Port Torque Induction
No. of Cylinders1
Max Torque10.39 Nm @ 6500 rpm
Front BrakeDrum
Rear BrakeDrum
Fuel Capacity10 L
Body TypeCommuter Bikes

334cc की Jawa 42 FJ हुई लॉन्च, Jawa की Best Cruiser Bike हो सकती है साबित

Yamaha RX 100 New Model Launch Date

वैसे तो यह बाइक काफी पुरानी है। लेकिन इस बाइक का New Model बहुत जल्द ही लॉन्च होने वाला है जो की January 2025 तक बताया जा रहा है। इस बाइक में काफी अच्छे फीचर्स मिलने वाला है जो की इस बाइक को एक बेहतर बाइक बनाती है।

Yamaha RX 100 New Model 2024

Yamaha RX 100 New Model Features

Yamaha की यह बाइक 110 Kmph की टॉप स्पीड देने वाली है जो की बहुत जल्द ही लॉन्च होगा। इस बाइक को जिस वजह से खोजा जा रहा है वो इस बाइक की फीचर्स है। इस बाइक में Drum Brakes, Telescopic Fork Suspension, Analogue Instrument Console और कई सारे फीचर्स उपलब्ध है।

120km की Best रेंज Zelio Eeva ZX Electric Scooter में कीमत भी मात्र ₹59,000 से शुरू

Yamaha RX 100 New Model Price In India

Yamaha ने अभी इस बाइक को लेके किसी भी जानकारी को उजागर नहीं किया है। लेकिन जहा तक बाकी वेबसाइट की बात है तो उनका कहना यह है की इस बाइक की कीमत ₹1 Lakhs तक की होने वाली है। इस बाइक को कई बाइक के तुलना की जा रही है। जो की Bajaj Pulsar 125, Honda SP 125, Bajaj Pulsar N125, Honda Shine और Bajaj Pulsar 150 जैसी बाइक से किया जा रहा है।

इसे भी पढ़े

Share this Article
2 Comments
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now