MG Windsor EV: 330km की बेहतर रेंज देगी यह Electric Car, Punch EV से कम है कीमत

Anmol Kumar Singh
4 Min Read

हाल ही में लॉन्च हुई MG Windsor EV को Tata के Punch EV से Compare किया जा रहा है। यह गाडी 330 Km का धमाकेदार रेंज देती है जो की एक बेहतर फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। इस गाडी की एक और ख़ास बात यह है की इसमें हमें Panoramic Sunroof मिलता है। जिसके साथ इस गाडी में ढेर सारे शानदार फीचर्स उपलब्ध है। इस आर्टिकल में इस गाडी से जुडी सभी जानकारी दी गयी है।

MG Windsor EV Specifications

SpecificationDetails
Battery Capacity38kWh
Max Power134bhp
Max Torque200 Nm
Seating Capacity5
Range331 KM
Boot Space604 Litres
Body TypeMUV

लड़कियों के लिए Honda Activa 7G अबतक की बेहतर स्कूटी साबित होगी

MG Windsor EV Motor & Battery

इस इलेक्ट्रिक गाडी में Permanent Magnet Synchronous प्रकार की Motor को लगाया गया है। जो की 134bhp का अधिकतम पावर और 200 Nm का अधिकतम टार्क को जेनेरेट कर पाता है। MG Windsor EV गाडी में 38kWh पावर के बैटरी को लगाया गया है। जिसके साथ यह गाडी पूरी आटोमेटिक गाडी है।

MG Windsor EV Features

MG Windsor EV Brakes & Tyre

इस गाडी के दोनों टायर में Disc Brake लगी हुई है। इस गाडी का फ्रंट टायर 215 / 60 R17 का है। जिसके साथ MacPherson Strut का सस्पेंशन है और पिछले टायर 215 / 60 R17 का है। जिसके साथ Torsion Beam का सस्पेंशन है। यह गाडी Alloy Wheels के साथ आता है।

Bajaj Chetak का यह नया अवतार, 123 KM की रेंज के साथ, कीमत भी है काफी कम

MG Windsor EV Features

इस गाडी में बेहद ही शानदार फीचर्स मिल रहा है। जो की Fast Charging, Front Brake Type (Disc), Rear Brake Type (Disc), Parking Sensors, Keyless Entry, USB Charger, Battery Saver, Alloy Wheels, Sunroof (Panoramic), Boot Opening (Electronic), Anti-lock Braking System (ABS), Anti-Theft Alarm, Airbags (6), Seat Belt Warning, Speed Alert, 360 View Camera, Wireless Phone Charging, Bluetooth Connectivity, Touchscreen, USB Ports जैसे फीचर्स उपलब्ध है इनके साथ और भी कई फीचर इस गाडी में उपलब्ध है।

56kmpl माइलेज के साथ Apache को चौकाने Yamaha MT 15 की एंट्री, जाने और क्या है ख़ास

MG Windsor EV Price in India

MG Windsor EV Electric Car के कुल 3 वैरिएंट्स है जिनकी कीमत अलग अलग है। जिसकी कीमत मात्र Rs 9.99 Lakh से शुरू हो जाती है। इस गाड़ी को आप EMI पर भी ले सकते है। इस गाडी में कुल 5 लोगो के बैठने की जगह उपलब्ध है जो की एक फॅमिली के लिए बेस्ट होगी। इस गाडी में 4 प्रकार के कलर का भी विकल्प उपलब्ध है।

इसे भी पढ़े

Share this Article
Follow:
मेरा नाम अनमोल कुमार सिंह है। मुझे टेक्नोलॉजी, योजना और औटोमोबाइल पर कंटेंट लिखने का 2 साल का अनुभव है। Newslive18 के माध्यम से मैं सभी प्रकार के कंटेंट आपतक पहुँचता हु।
1 Comment
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now