4 July को लॉच होने जा रहा Motorola Razr 50 Ultra Flip फ़ोन अमेज़न पर होगा Sale

Anmol Kumar Singh
5 Min Read
motorola razr 50 ultra credit: Motorola

Motorola Razr 50 Ultra होने जा रहा लांच 4 July को जो की एक Flip फ़ोन है यह फ़ोन Samsung के Flip फ़ोन को टक्कर देने वाला है इससे पहले Motorola ने Motorola Razr 40 Ultra लाया था जिसका Users से काफी अच्छा Response आया था जिसके बाद Motorola ने इस फ़ोन को लॉच करने फैसला किया आपको बता दे Motorola ने इस फ़ोन में काफी नए फीचर्स जोड़े गए है जैसे यह फ़ोन 5G होने वाला है और इस फ़ोन में कई AI फीचर्स है जो इसको आकर्षक बनाने वाला है।

Motorola Razr 50 Ultra Specifications

इस फ़ोन कई फीचर्स हमें देखने को मिलेंगे जिसमे कई AI फीचर्स भी है Samsung को टक्कर देने वाला यह फ़ोन Snapdragon के लेटेस्ट प्रोसेसर के साथ आएंगे जिससे इस फ़ोन में बहुत अच्छा गेमिंग चलने वाला है और तो और Motorola Razr 50 Ultra में हमें 165hz का Refresh Rate मिलता है जिससे ये फ़ोन Smooth चलेगा।

CategoryDetails
OSAndroid v14
QualityGood
Weight189 g (Light)
Fingerprint SensorSide
Size6.9 inch, LTPO AMOLED Screen (Large)
Resolution1080 x 2640 pixels (Average)
PPI413 ppi (Average)
FeaturesFoldable, Dual Display with Dolby Vision, 165Hz, HDR10+, 3000 nits (peak)
Glass TypeGorilla Glass Victus
Refresh Rate165 Hz
NotchPunch Hole Display
Rear Camera50 MP + 50 MP Dual Rear Camera with OIS (Average)
Video Recording4K @ 30 fps UHD Video Recording
Front Camera32 MP Front Camera (Average)
ChipsetQualcomm Snapdragon 8s Gen3 Chipset
CPU3 GHz, Octa Core Processor (Average)
RAM8 GB RAM (Average)
Storage256 GB Inbuilt Memory (Average)
Card SlotMemory Card Not Supported
Network4G, 5G, VoLTE
OtherBluetooth v5.4, WiFi, NFC
USBUSB-C v2.0
Capacity4000 mAh Battery (Small)
Fast Charging45W Fast Charging
Wireless Charging15W Wireless Charging
Reverse Charging5W Reverse Charging

Motorola Razr 50 Ultra Camera

इस फ़ोन में 50MP + 50MP Dual कैमरा मिलता है साथ ही इसके वीडियो कैमरा 4K @ 30 fps UHD का है इस फ़ोन के कैमरा में हमे Magic Editor, Magic Eraser और Magic Unblur जैसे आकर्षक फीचर है जिसके थोड़ी सी एडिटिंग के लिए Third Party App की जरुरत नहीं पड़ेगी।

Motorola Razr 50 Ultra Battery

Motorola के इस फ़ोन मे आपको 4000 mAh की बैटरी मिलेगी और हम बात करे इसकी चार्जिंग Watt की तो वो हमें इस फ़ोन में 45W की फ़ास्ट चार्जिंग के साथ ही 5W का Reverse चार्जिंग भी मिलता है और तो और इस फ़ोन में हमें 15W का Wireless चार्जिंग Support भी मिलता है।

Motorola Razr 50 Ultra Performance

हम बात करे इस फ़ोन की Performance की तो वो हमें काफी आकर्षण होने वाली है क्योकि इस फ़ोन Snapdragon 8s Gen 3 (4nm) मिलने वाला है जो की Snapdragon का एक लेटेस्ट वेरिएंट है और इस फ़ोन में हमें 165hz है Refresh Rate मिलने वाला है।

Motorola Razr 50 Ultra Display

Motorola Razr 50 Ultra का डिस्प्ले हमें 6.9 इंच के साथ Foldable Amoled मिलने वाली है इस फ़ोन की ब्राइटनेस 3000 nits की होने वाली है इस फ़ोन का Resolution हमें 1080 x 2640 pixels का होने वाला है यह हमें 417 ppi डेंसिटी के साथ मिलता है।

Also Read:

WhatsApp के ये 5 नए Features आपको नहीं पता होंगे

Motorola Razr 50 Ultra Color Variant & Others

यह फ़ोन हमें 3 Color वैरिएंट के साथ आता है जो की Midnight Blue, Spring Green, Peach Fuzz निचे दिए गए इमेज में देखकर पता लग जायेगा इस फ़ोन में हमें Google Gemini AI फीचर देखने को मिलता है जो की एक assistant के रूप में काम करेगा इस फोन में Adaptive Stabilization, Action Shot, और Portrait जैसे मोड कैमरा में देखने को मिलेगा।

Credit: Motorola

Motorola Razr 50 Ultra Price in India

Motorola Razr 50 Ultra Price की बात करे तो वो अभी Motorola ने अभी तक कोई ऑफिसियल प्राइस की घोसणा नहीं की है पर फिर भी आपको कई जगह इस फ़ोन के प्राइस देखने को मिल जाएगंगे अगर हम बात करे फ़ोन Review Experts की तो इस फ़ोन की प्राइस Rs. 65,500 से 72,500 तक की मिल सकती है पर इस फ़ोन का लांच 4 July को है उस दिन Motorola इसके प्राइस हो भी Reveal क्र ही देगी बात करे इसके सेल की तो Motorola अमेज़न के साथ मिल के इसको लांच कर रहा है।

Share this Article
2 Comments
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now