150km की बेहतर रेंज के साथ Revolt RV400 Electric Bike हुई लॉन्च, फीचर्स और कीमत जाने

Anmol Kumar Singh
4 Min Read

भारत में अबतक कई सारी बाइक लॉन्च हो चुकी है। जिसमे Ola Roadster हॉल ही में लॉन्च हुई है। लेकिन Revolt RV400 इन सबसे टॉप Electric Bike है। इस बाइक में 150Km का बेहद ही शानदार रेंज मिलता है। जिसके साथ इस बाइक को चार्ज होने में भी काफी कम समय लगता है। इस बाइक में दोनों टायर में Disc Brake जैसे फीचर्स भी मौजूद है। इस बाइक के सभी फीचर्स इस आर्टिकल में दिया गया है।

Revolt RV400 Specifications

SpecificationDetails
Range80-150 Km/charge
Motor Power3kW
Motor TypeMid Drive
Charging Time4.5 Hr
Front BrakeDisc
Rear BrakeDisc
Body TypeElectric Bikes, Sports Bikes

MG Windsor EV: 330km की बेहतर रेंज देगी यह Electric Car, Punch EV से कम है कीमत

Revolt RV400 Motor & Battery

इस Electric Bike में बेहद ही धमाकेदार Mid Drive मोटर मिलता है जो की 3 Kw का पावर का है। इस बाइक में Li-ion बैटरी मिलती है जो की 3.24 Kwh की बैटरी कैपेसिटी के साथ आती है। इसकी बैटरी की एक खासियत यह भी है की इसमें 5 Year की वारंटी मिलता है। इसके बैटरी को चार्ज होने में मात्र 4.5 Hrs का समय लगता है।

Revolt RV400 Features

Revolt RV400 Range & Top Speed

Revolt की इस बाइक में काफी दमदार 150Km की रेंज देखने को मिलती है। यह बाइक 85 Km/H की शानदार टॉप स्पीड देती है। जिसके साथ इस बाइक में Mobile Application से जोड़ने का भी विकल्प मौजूद है। जिसके साथ यह बाइक बेहद कम 115 Kg का वजन की है।

लड़कियों के लिए Honda Activa 7G अबतक की बेहतर स्कूटी साबित होगी

Revolt RV400 Features

इस बाइक में मिलने वाले फीचर्स लाजवाब है जो की इसमें Braking Type (Combi Brake System), Charging Point (Yes), DRLs (Yes), Mobile Connectivity (Bluetooth), Riding Modes (Yes), Navigation (Yes), LED Tail Light (Yes), Speedometer (Digital), Odometer (Digital), Tripmeter (Digital), Tubeless Tyre, Display (Digital) जैसे फीचर्स शामिल है।

Bajaj Chetak का यह नया अवतार, 123 KM की रेंज के साथ, कीमत भी है काफी कम

Revolt RV400 Price In India

इतने सभी फीचर मिलने के बावजूद भी इस बाइक की कीमत बाइक से काफी कम है। इस बाइक के कुल ३ वैरिएंट उपलब्ध है जो की STD, Cricket Special Edition (India Blue) और Stealth Black Limited Edition है। इन सभी वैरिएंट की कीमत एक ही है जो की Rs 1,23,750 है। जिसके साथ यह बाइक कुल 6 कलर में उपलब्ध है।

इसे भी पढ़े

Share this Article
Follow:
मेरा नाम अनमोल कुमार सिंह है। मुझे टेक्नोलॉजी, योजना और औटोमोबाइल पर कंटेंट लिखने का 2 साल का अनुभव है। Newslive18 के माध्यम से मैं सभी प्रकार के कंटेंट आपतक पहुँचता हु।
3 Comments
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now