Yamaha R15M MotoGP Edition : इस बाइक में कई ऐसे फीचर्स है जो इसको बेहद ही ख़ास बाइक बनती है। भले ही कई स्पोर्ट्स बाइक कंपनी आ जाये पर यामाहा के मुकाबले बेहतर कीमत और दमदार फीचर में और कंपनी हमेशा फीकी ही पढ़ जाती है। इस बार भी यामाहा का यह बाइक काफी शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च हो चुकी है। इस बाइक के पुराने मॉडल के मुकाबले में हमें क्विकशिफ्टर और मोबाइल ऍप्लिकेशन्स जैसे और अडीशनल फीचर मिलता है। चलिए इस बाइक के स्पेसिफिकेशन्स को विस्तार में जानते है।
Yamaha R15M MotoGP Edition का स्पेसिफिकेशन्स
यामाहा के इस बाइक में हमें 155cc का दमदार इंजन मिलता है जो की सिंगल सिलिंडर, 4 स्ट्रोक और लिक्विड कूल्ड इंजन है। इस बाइक का यह इंजन 18.4 पीएस पर 10000 आरपीएम का अधिकतम पावर और 14.2 एनएम पर 7500 आरपीएम का अधिकतम टार्क जेनेरेट करता है। जिसके साथ इस बाइक में हमें 6 स्पीड गियर बॉक्स मिलता है।
इसे पढ़े: 50KM की माइलेज और खतरनाक फीचर्स वाला Hero Xtreme 160R 4V हुई लॉन्च, कीमत मात्र इतनी
Yamaha R15M MotoGP Edition की माइलेज
इस बाइक का का माइलेज लगभग 52KM का है। जिसके साथ इस बाइक में 11 लीटर का फ्यूल टैंक कैपेसिटी मिलता है जो की लगभग 495KM तक की राइडिंग रेंज देता है। इस बाइक में हमें ट्रैक और स्ट्रीट जैसे दो प्रकार के राइडिंग मोड्स मिलते है। जिसके साथ इस बाइक की टॉप स्पीड 140KM प्रति घंटे की है। इस बाइक में हमें ड्यूल चैनल एबीएस के साथ डबल डिस्क ब्रेक भी मिलता है। आइये इस बाइक के फीचर्स को जानते है।
Yamaha R15M MotoGP Edition का फीचर्स
इस बाइक में मिलने वाले फीचर काफी कमाल के है। इस बाइक में हमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल (स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, ट्रिपमीटर), इंजन कट ऑफ स्विच, ड्यूल हॉर्न, गियर पोजीशन इंडिकेटर, डिजिटल फ्यूल गेज, म्यूजिक कण्ट्रोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, पास स्विच, टीएफटी डिस्प्ले, क्विक शिफ्टर, क्लॉक जैसे फीचर्स मिलते है। जिसके साथ मोबाइल एप्लीकेशन के फीचर में नेविगेशन असिस्ट का फीचर मिलता है।
इसे पढ़े: Hero से भी कम बजट की Honda SP 160 बाइक, 65KM के दमदार माइलेज के साथ हुई लॉन्च
Yamaha R15M MotoGP Edition की कीमत
Yamaha R15M MotoGP Edition के सभी फीचर्स को जानने के बाद आपके मन में इसके कीमत को लेके काफी उत्सुकता होगी तो इस बाइक की कीमत लगभग 1.99 लाख तक की होने वाली है। जो की कावासाकी बाइक के मुकाबले काफी कम है। अगर आपको भी बेहतर फीचर्स, शानदार इंजन और दमदार माइलेज वाला स्पोर्ट बाइक चाहिए तो आपको यह बाइक लेना चाहिए। जिसको आप EMI पर भी ले सकते है।
इसे भी पढ़े
- TVS और Yamaha को पीछे छोड़ Triumph Speed 400 हुई लॉन्च, दमदार फीचर्स जानकर उड़ेंगे होश
- Yamaha ने घुटने टेके TVS Apache RTR 310 बाइक के आगे, लाजवाब फीचर ने किया घायल
- इलेक्ट्रिक बाइक की दुनिया में धमाल मचाने Revolt RV1 हुई लॉन्च, मात्र 499 रूपए में करे बुक
- KTM को छठी का दूध याद दिलाने TVS Apache RR 310 हुई लॉन्च, मिलेगा शानदार फीचर्स के साथ दमदार इंजन
- स्मार्ट फीचर्स और दमदार इंजन के साथ 2024 Hero Destini 125 होगी लॉन्च, कीमत और फीचर्स जाने