120km की Best रेंज Zelio Eeva ZX Electric Scooter में कीमत भी मात्र ₹59,000 से शुरू

Anmol Kumar Singh
3 Min Read

Ola से भी पहले की ये कंपनी देती है। उससे बेहतर रेंज Zelio Eeva ZX Electric Scooter दे रहा है। इस स्कूटर में 120km की बेहतर रेंज मिलता है। इस स्कूटर में Mobile Application जैसे फीचर्स मौजूद है जो की इस स्कूटर को कण्ट्रोल करता है। इस स्कूटर में Anti Theft Alarm है जो इस स्कूटर के मालिक के मर्जी के बिना कोई भी नहीं इस्तेमाल कर सकता है। इस बाइक में और भी काफी सारे फीचर्स है जो इस आर्टिकल में उपलब्ध है।

Zelio Eeva ZX Specifications

SpecificationDetails
Range60-120 km/charge
Motor TypeBLDC
Charging Time6-8 Hr
Front BrakeDisc
Rear BrakeDrum
Body TypeElectric Scooters

Best Mileage Bikes In India 2024: 80kmpl तक की दमदार माइलेज देती है यह बाइक्स

Zelio Eeva ZX Motor & Battery

Zelio की इस स्कूटर में 48/60V का BLDC टाइप की मोटर है जो की एक बेहतर स्कूटर में पाया जाता है। इस बाइक में 28 AH की बैटरी है जो की एक Lithium ION बैटरी है। इस बाइक की बैटरी कैपेसिटी भी 1.34 Kwh का है। इस स्कूटर की स्पीड ज्यादा नहीं है और इस स्कूटी को चार्ज में 1.5 Unit/Charge में लगता है।

Zelio Eeva ZX Electric Scooter

Zelio Eeva ZX Tyres

इस स्कूटर में Front ब्रेक Disc है जबकि इसका Rear ब्रेक Drum है। इस स्कूटर की Alloy Wheel लगे हुए है और इस बाइक के टायर सबसे बड़ी खूबी यह है की इस स्कूटर में Hydraulic Suspension है।

Best 300cc Bike 2024: हाल ही में लॉन्च हुई Jawa 42 के कमाल के फीचर्स हैरान कर देंगे

Zelio Eeva ZX Features

SpecificationDetails
Anti Theft AlarmYes
USB Charging PortYes
Keyless IgnitionYes
SpeedometerDigital
TripmeterDigital
Central LockingYes
Additional Features of VariantBattery Weight – 7 Kg, Parking Gear, Front Storage Space, Reverse Parking, Electricity – 1.5 Unit/Charge, Mileage – 60/90/120 Km/Charge
Seat TypeSingle
Passenger FootrestYes

50MP कैमरा और 5160mAh की बैटरी मिलता है Redmi के इस फ़ोन में कीमत भी मात्र ₹9,999

Zelio Eeva ZX Electric Scooter Price

इस स्कूटर के कुल 2 वैरिएंट्स उपलब्ध है। जिसमे इसके Motor Volt के हिसाब से है। इस स्कूटर का एक 48V और 60V का मोटर का वैरिएंट है। इस स्कूटर की कीमत ₹59,000 से शुरू होता है जो की ₹62,000 तक जाता है। इस स्कूटर को आप अपने नज़दीकी शोरूम से ले सकते है।

इसे भी पढ़े

Share this Article
Follow:
मेरा नाम अनमोल कुमार सिंह है। मुझे टेक्नोलॉजी, योजना और औटोमोबाइल पर कंटेंट लिखने का 2 साल का अनुभव है। Newslive18 के माध्यम से मैं सभी प्रकार के कंटेंट आपतक पहुँचता हु।
2 Comments
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now