Best 300cc Bike 2024: हाल ही में लॉन्च हुई Jawa 42 के कमाल के फीचर्स हैरान कर देंगे

Anmol Kumar Singh
3 Min Read

हाल ही में Jawa Yezdi Adventure बाइक को लॉन्च किया गया था। जिसके बाद Jawa ने अपनी नयी बाइक Jawa 42 को लॉन्च कर दिया है। जिसके फीचर्स काफी हैरान करने वाले है। यह बाइक 300cc के इंजन के साथ आती है। जिसके साथ इस बाइक में Dual Channel ABS जैसे Braking System उपलब्ध है। इस बाइक में अनेको प्रकार के फीचर्स भी उपलब्ध है जो की आपको इस आर्टिकल में जानने को मिलेगा।

Jawa 42 Specifications

SpecificationDetail
Mileage35 Kmpl
Displacement294.72cc
Engine TypeSingle Cylinder, 4 Stroke, Liquid Cooled, DOHC
Number Of Cylinders1
Max Power27.32 PS
Max Torque26.84 Nm
Front BrakeDisc
Rear BrakeDisc
Fuel Capacity13.2 L
Body TypeCruiser Bikes

गरीबो की बजट में 100km की बेहतर रेंज TVS Iqube की Best Electric Scooter देती है, Bajaj Chetak नहीं दे सकती टक्कर

Jawa 42 Engine

Jawa के इस बाइक में 300cc का Single Cylinder, 4 Stroke, Liquid Cooled, DOHC इंजन मिलता है जो की इस बाइक को 27.32 PS का अधिकतम पावर और 26.84 Nm का अधिकतम टार्क को जेनेरेट करने में पूरी तरह से सक्षम है। इस बाइक की यह भी खासियत है की इस बाइक के दोनों टायर्स में Disc Brakes लगे है।

Best 300cc Bike 2024

Jawa 42 Mileage & Top Speed

इस बाइक में 35 Kmpl का अधिकतम माइलेज मिलता है जो की 300cc की बाइक में मिलना आम बात नहीं है। इसीलिए यह बाइक Best 300cc Bike 2024 साबित हो रही है। इस बाइक की टॉप Speed 135 Km/H तक की है। इस बाइक का फ्यूल टैंक कैपेसिटी भी 13.2 L का है।

मार्केट में धमाल मचा रही Triumph Daytona 660, 220kmph की Top Speed कीमत ₹9.72 Lakhs से शुरू

Jawa 42 Features

FeatureDetails
Seat TypeSingle
SpeedometerDigital
OdometerDigital
Fuel GaugeYes
Pass SwitchYes
Instrument ConsoleDigital
Passenger FootrestYes
Turn Signal LampLED
Low Fuel IndicatorYes
HeadlightLED
ABSDual Channel

आंधी की रफ़्तार से चलती है यह Best Electric Bikes In India, 200kmph तक की है Top Speed

Jawa 42 Price In India

Jawa की इस बाइक की कीमत इसमें दिए गए फीचर्स के मुताबिक काफी काम है। इस बाइक के काफी सारे वैरिएंट्स उपलब्ध है। जिसकी कीमत ₹1,72,942 से ₹1,98,142 तक है। जिसमे इनके कई सारे कलर्स और ब्रैकिंग सिस्टम को बदल बदल के कीमत लगाई गई है। यह बाइक कुल 9 Color में उपलब्ध है।

इसे भी पढ़े

Share this Article
Follow:
मेरा नाम अनमोल कुमार सिंह है। मुझे टेक्नोलॉजी, योजना और औटोमोबाइल पर कंटेंट लिखने का 2 साल का अनुभव है। Newslive18 के माध्यम से मैं सभी प्रकार के कंटेंट आपतक पहुँचता हु।
1 Comment
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now