Bajaj Pulsar N160 : बजाज की यह बाइक बहुत ही बेहतरीन परफॉरमेंस वाली बाइक है। इस बाइक को तो काफी पहले ही लॉन्च क्र दिया गया था। लेकिन आज भी यह बाइक लोगो की पहली पसंद है। इस बाइक में हमें 60Kmpl का बेहतरीन माइलेज मिलता है जो लोगो को खूब अपनी ओर खींचता है। इस बाइक में हमें डबल डिस्क ब्रेक फीचर भी देखने को मिलता है। इस बाइक के लॉन्च के बाद भी कई अपडेट किये गए है सभी फीचर यहाँ दिया गया है।
Bajaj Pulsar N160 का इंजन
बजाज के इस बाइक में हमें 164cc का इंजन मिलता है जो की सिंगल सिलिंडर, 4 स्ट्रोक और आयल कूल्ड इंजन है। इस बाइक का इंजन 16 PS पर 8750 आरपीएम का अधिकतम पावर और 14.65 NM पर 6750 आरपीएम का अधिकतम टार्क को जेनेरेट कर पता है। इस बाइक में हमें केवल सेल्फ स्टार्ट फीचर ही मिलता है।
नए अपडेट में Bajaj Freedom 125 CNG बाइक में 330KM की रेंज के साथ 85Kmpl माइलेज मिल रहा, जाने कीमत
Bajaj Pulsar N160 माइलेज और टॉप स्पीड
इस बाइक में हमें 60Kmpl का शानदार माइलेज मिलता है। इस बाइक में 14 लीटर का फ्यूल टैंक कैपेसिटी मिलता है। जिससे यह बाइक कुल 630KM की राइडिंग रेंज देता है। इस बाइक का कुल टॉप स्पीड 120KM प्रति घंटा है। इस बाइक में हमें 5 मैन्युअल स्पीड गियर्स मिलता है। यह बाइक 100KM की रफ़्तार पकड़ने में मात्र 16.55s का समय लेती है।
Bajaj Pulsar N160 फीचर्स
बजाज की यह बाइक अपने फीचर्स के लिए भी काफी चर्चे में रही है। इस बाइक में हमें ड्यूल चैनल एबीएस, डीआरएल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एलइडी हेडलाइट्स, डिजिटल स्पीडोमीटर, युएसबी चार्जिंग पोर्ट जैसे कई फीचर मिलते है। इस बाइक हमें मोबाइल एप्लीकेशन से कनेक्ट करने का फीचर उपलब्ध है।
मात्र 3,033 रूपए की आसान किस्तों पर खरीदे Honda SP 125 बाइक, 65 Kmpl की दमदार माइलेज है शामिल
Bajaj Pulsar N160 की कीमत
Bajaj Pulsar N160 बाइक में मिलने वाले फीचर्स से आपने इस बाइक की कीमत का अंदाजा लगा ही लिया होगा। लेकिन आपको बता दे इस बाइक की कीमत आपके अंदाजे से भी काम है। इस बाइक की कीमत 1,22,854 रूपए से शुरू हो जाती है। इस बाइक को आप 4,263 रूपए की आसान मंथली क़िस्त पर भी ले सकते है। यह बाइक कुल 3 कलर में उपलब्ध है।
इसे भी पढ़े
- 60KM की शानदार माइलेज और डेंजर लुक वाला Honda Hornet 2.0 हुई लॉन्च, कीमत भी काफी कम
- 150km की बेहतर रेंज के साथ Revolt RV400 Electric Bike हुई लॉन्च, फीचर्स और कीमत जाने
- लड़कियों के लिए Honda Activa 7G अबतक की बेहतर स्कूटी साबित होगी
- Bajaj Chetak का यह नया अवतार, 123 KM की रेंज के साथ, कीमत भी है काफी कम
- 56kmpl माइलेज के साथ APACHE को चौकाने Yamaha MT 15 की एंट्री, जाने और क्या है ख़ास