Bajaj Freedom 125 CNG : बजाज की यह बाइक जब लांच हुई थी तभी से काफी चर्चे में रही है। क्योकि यह बाइक दुनिया की पहली CNG बाइक है। जिससे इस बाइक को बहुत लोगो ने लिया था। जिसके बाद ही बजाज मोटर्स ने इसमें कई बदलाव के साथ दोबारा मार्किट में उतारा है। जिसके बाद यह बाइक कुल 330KM का रेंज दे रही है। जिसके साथ इसमें हमें 85Kmpl का शानदार माइलेज देखने को मिल रहा है। इसके और बदलाव को यहाँ विस्तार में बताया गया है।
Bajaj Freedom 125 CNG का दमदार इंजन
इस बाइक का इंजन 124cc का है जो की 4 स्ट्रोक, एयर कूल्ड और सिंगल सिलिंडर इंजन है। इस बाइक का इंजन 9.5 बीएचपी पर 8000 आरपीएम का अधिकतम पावर और 9.7 एनएम पर 5000 आरपीएम का अधिकतम टार्क को जेनेरेट करता है। यह बाइक में केवल सेल्फ स्टार्ट का फीचर मौजूद है।
मात्र 3,033 रूपए की आसान किस्तों पर खरीदे Honda SP 125 बाइक, 65 Kmpl की दमदार माइलेज है शामिल
Bajaj Freedom 125 CNG का माइलेज और टॉप स्पीड
बजाज के इस बाइक में हमें 85Kmpl एक धाशु माइलेज मिलता है। इस बाइक का 2 लीटर पेट्रोल हमें 130KM का रेंज और 2 किलो CNG हमें 200KM का रेंज देता है जो कुल मिलाकर 330KM होता है। इस बाइक में 93KM प्रति घंटा का टॉप स्पीड मिलता है। जिसके साथ इस बाइक में हमें 5 स्पीड गियर्स मिलता है। इस बाइक में डिस्क और ड्रम दोनों ब्रेक वाला वैरिएंट मिलता है।
Bajaj Freedom 125 CNG के प्रीमियम फीचर्स
बजाज के इस बाइक का चर्चे में आने का मुख्य कारण CNG फीचर है। जिसके साथ इस बाइक में हमें और भी कई फीचर मिलते है जिसमे डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल डिस्प्ले, डिजिटल फ्यूल गेज, डिजिटल स्पीडोमीटर, कॉल और मैसेज अलर्ट फीचर जैसे कई फीचर शामिल है। इस बाइक में तुबेलेस टायर भी मिलता है।
60KM की शानदार माइलेज और डेंजर लुक वाला Honda Hornet 2.0 हुई लॉन्च, कीमत भी काफी कम
Bajaj Freedom 125 CNG की कीमत
Bajaj Freedom 125 CNG बाइक में ये सभी बदलाव करने के बाद भी इस बाइक की कीमत के ज्यादा असर नहीं पड़ा है। इस नए अपडेटेड बाइक की कीमत मात्र 1,10,000 रूपए है। जिसके साथ इस बाइक को आप 3,620 रुपए के आसान किस्तों में भी ले सकते है। यह बाइक अपने कुल 7 कलर के साथ आती है।
इसे भी पढ़े
- 150km की बेहतर रेंज के साथ Revolt RV400 Electric Bike हुई लॉन्च, फीचर्स और कीमत जाने
- लड़कियों के लिए Honda Activa 7G अबतक की बेहतर स्कूटी साबित होगी
- Bajaj Chetak का यह नया अवतार, 123 KM की रेंज के साथ, कीमत भी है काफी कम
- 56kmpl माइलेज के साथ APACHE को चौकाने Yamaha MT 15 की एंट्री, जाने और क्या है ख़ास
- 160 Kmph की टॉप स्पीड मिलेगा New WagonR EV में, काफी कम कीमत में इस दिन होगा लॉन्च